स्वास्थ्य
पीसीओएस में लाभदायक हैं केले के फूल, जानिए केले के फूल के और भी फायदे
केले के फूल में कई प्रभावी पोषक तत्व है, जिसमें फास्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम, तांबा, मैग्नीशियम और आयरन शामिल हैं, जो कई जैविक प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक हैं। इन प्यारे फूलों को कच्चा या पकाकर खाया जा सकता है और सलाद, सूप और हर्बल चाय में भी इसे शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, इन फूलों के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं, जानिए विस्तार से।
शिखा शर्मा | अप्रैल 16, 2023