महिलाओं के लिए एटीएम बैंक से जुड़े जरूरी नियमों को जानना जरूरी है। इसके कारण महिलाएं एटीएम और वित्तीय सुरक्षा से जुड़े नियमों को जान पाती हैं। इस तरह के नियमों को जानना इसलिए भी जरूरी है,क्योंकि एटीएम कार्ड की सुरक्षा और वित्तीय लेन-देन की सुरक्षा पर केंद्रित हैं। इसमें खास तौर पर कार्ड को सुरक्षित रखना और अनजान लोगों से मदद न लेना भी शामिल है। आइए जानते हैं विस्तार से।
पैसा निकालने की सीमा

महिलाओं को अक्सर इस बात की जानकारी नहीं रहती है कि एटीएम से पैसा निकालने की सीमा कितनी होती है। हर बैंक ने हर दिन के पैसा निकालने की सीमा तय कर रखी है। जैसे कि हर महीने 50 हजार या फिर एक लाख तक की राशि निकालना। साथ ही फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट को भी जानना जरूरी है। आमतौर पर, एक महीने में 3 या फिर 5 बार तक दूसरे बैंक के एटीएम से मुफ्त लेनदेन की अनुमति होती है। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए का टैक्स शुल्क लिया जाता है।
एटीएम से मिनी स्टेटमेंट और बैलेंस की जानकारी

आपको हर काम बैंक जाकर करने की आवश्यकता नहीं है। अपने अकाउंट से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आप एटीएम के जरिए भी पा सकती हैं। आप एटीएम से बैलेंस जांचना और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने का काम भी एटीएम के जरिए पा सकती हैं, लेकिन इसकी भी सीमाएं होती हैं। साथ ही कई सारी ऐसी एटीएम मशीन भी होती हैं, जहां आप अपने बैंक के पासबुक पर पैसा निकालने और पैसा जमा करने की जानकारी को भी रिकॉर्ड कर सकती हैं। साथ ही आप एटीएम मशीन के जरिए पैसे जमा करने का काम भी कर सकती हैं।
पिन सुरक्षा नियम

हर महिला को बैंक के एटीएम के पिन सुरक्षा नियम के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। बैंक के जरिए आपको हमेशा यही सलाह दी जाती है कि एटीएम पिन कभी भी कॉल, एसएमएस या फिर ईमेल पर साझा नहीं करने की सलाह दी जाती है। साथ ही आपको दो या फिर तीन महीने में एक बार पिन को बदलने की भी सलाह दी जाती है। एटीएम का पिन बदलना आपके कार्ड को सुरक्षित करता है।
एटीएम में जाने से पहले सतर्क रहें

आपको यह भी समझना होगा कि एटीएम में जाने से पहले आपको सतर्क रहना जरूरी है। कोशिश करें कि इस तरह के एटीएम में न जाएं, जहां सिक्योरिटी गार्ड मौजूद न हो। साथ ही किसी सुनसान जगह पर रात के समय अकेले एटीएम में न जाएं। कोई व्यक्ति आपके पीछे कतार में रहता है, तो उससे सावधानी बरतनी चाहिए। हमेशा एटीएम की पिन डालते समय की-पैड को हाथ से ढंकना चाहिए। ध्यान दें कि आपको किसी भी हालत में पिन किसी से न शेयर करें। मोबाइल में भी पिन की जानकारी न रखें।
फर्जी फोन और एसएमएस से सतर्क रहें

आपको यह ध्यान रखना है कि बैंक कभी-भी आपके कार्ड नंबर, ओटीपी या फिर पिन की जानकारी फोन पर नहीं मांगते हैं। साथ ही किसी भी तरह के ऐसे एसएमएस से सतर्क रहें, जहां आपको पिन शेयर करने के लिए कहा जाए। इस तरह के एसएमएस फर्जी होते हैं। बैंक के नाम से इस तरह के एसएमएस आते हैं। इस पर आपको भरोसा नहीं करना चाहिए। साथ ही एटीएम की रसीद को कभी-भी एटीएम में न छोड़ें। रसीद पर आपके खाते की जानकारी होती है, इसे वहीं छोड़ने से डेटा लीक हो सकता है। ध्यान दें कि कार्ड गुम होने या गलत ट्रांजैक्शन की स्थिति में तुरंत बैंक की कस्टमर केयर या ब्रांच से संपर्क करें।