अक्सर ऐसा होता है कि बच्चों के साथ घर की दीवारें भी रंगीन हो जाती हैं। बच्चे किताबों को छोड़कर घर की वॉल पर पेंटिंग करने लगते हैं या फिर कलम या पेंसिल से दीवारों पर किसी न किसी तरह की कलाकारी करते रहते हैं। इस पर कई बार बच्चों को डांट भी पड़ती है कि घर की दीवारों को खराब नहीं किया जाए, लेकिन फिलहाल आपको इसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ तरीके बता रही हैं, जिसके जरिए आप अपने घर की दीवारों को खराब होने के बाद ठीक कर सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
साबुन और पानी

घर में मौजूद साबुन और पानी काफी पुराना और कारगार तरीका है, गंदी दीवारों की सफाई करने का। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपको केवल एक कपड़ा या फिर दीवार पर इस्तेमाल किए जाने वाले स्पंज को गीला करें। इसके बाद आप साबुन का एक घोल बना लें और फिर इस साबुन के घोल में स्पॉन्ज को डालकर अच्छी तरह से गीला करें। इसके बाद आप जहां पर दीवार खराब हुई है, वहां पर स्पॉन्ज को लेकर अच्छी तरह से सफाई करें। ध्यान दें कि आप गीले स्पॉन्ज का इस्तेमाल ऐसी दीवार पर ही करें, जहां से दीवार का रंग न निकलें। अगर दीवार का रंग निकल भी जाता है, तो फिर से आप इसे रंग सकती हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल इस तरह

किचन में मौजूद बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी आप खराब हुई दीवार की सफाई करने के लिए कर सकती हैं। अगर दाग ज्यादा जिद्दी हों, तो बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर पेस्ट बना लें और इसे दाग पर लगाएं। कुछ समय के लिए छोड़ने के बाद, इसे हल्के हाथों से रगड़ें और गीले कपड़े से साफ कर लें।
सिरका (विनेगर) का इस्तेमाल

सिरका का इस्तेमाल करने के लिए एक कप पानी और एक कप सिरके को मिलाकर एक मिश्रण में तैयार करें। इसके बाद एक स्पॉन्ज को इस मिश्रण में डुबोकर दीवार को साफ करें। इससे दाग काफी हल्के हो जाते हैं।
पेंट करना दीवारों को

सबसे पुराना और अच्छा तरीका यह भी है कि आप दीवार को पेंट भी करवा सकती हैं। अगर दाग या खरोंचें गहरे हो जाएं और साफ नहीं हो पा रहे हों, तो दीवार को फिर से पेंट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह खासकर तब मददगार है जब दीवार पर पेंट की सफाई नहीं हो पाती हैं।
क्लीनिंग वाइप्स

मार्कर या क्रेयॉन से दाग लगे हों, तो खास क्लीनिंग वाइप्स या वेट टिशू से उसे साफ करने की कोशिश करें। अगर दीवार पर पेंट थोड़ी पुरानी है, तो हल्के तरीके से ही सफाई करें, ताकि पेंट खराब न हो।