img
settings about us
  • follow us
  • follow us
write to us:
Hercircle.in@ril.com
terms of use | privacy policy � 2021 herCircle

  • होम
  • the strongHER movement
  • bizruptors 2025
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो

search

search
all
communities
people
articles
videos
experts
courses
masterclasses
DIY
Job
notifications
img
Priority notifications
view more notifications
ArticleImage
होम / एन्गेज / साहित्य / किताब-घर

युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित इंदिरा दांगी

टीम Her Circle |  जून 07, 2025

13 फरवरी 1980 को जन्मीं इंदिरा दांगी हिंदी साहित्य की एक प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार और नाटककार हैं। अपने दस वर्षों के लेखन करियर के में उन्होंने चार उपन्यास और पचास से अधिक लघु कथाएँ लिखी हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से. 

कहानियों को परखने की समझ

वर्तमान हिंदी कथाजगत में इंदिरा दांगी ने एक ऐसी युवा कहानीकार की कमी पूरी की है, जिनका लेखन रोचक होने के साथ-साथ विषयों की पूरी जानकारी समेटे होता है। वर्तमान समय में भोपाल के दतिया में रह रही इंदिरा दांगी इस बात से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं कि कहानियों में जल्दबाज़ी अच्छी नहीं होती। हिन्दी साहित्य में एम.ए. कर चुकीं इंदिरा को यह समझ है कि उत्कृष्ट-लेखन उत्कृष्ट-समय मांगता है और उनका इस बात को समझना - पाठक को लम्बे अरसे तक उनके अच्छे उपन्यास, कहानियाँ आदि पढ़ने मिलने की उम्मीद देता है। वर्ष 2015 में उन्होंने भारत के प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार जीता था, जो उन्हें उनके लघु कथा संग्रह ‘एक सौ पचास प्रेम कहानियाँ’ के लिए मिला था। 

पुरस्कार और सम्मान 

गौरतलब है कि इस पुरस्कार के अलावा उन्हें भारत में कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जिनमें  रामजी महाजन राज्य सेवा पुरस्कार (म.प्र. शासन) 2010, वागीश्वरी सम्मान (हिन्दी साहित्य सम्मलेन) 2013, कलमकार पुरस्कार 2014, रमाकांत स्मृति पुरस्कार 2014, बालकृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार (म.प्र. शासन) 2014, ज्ञानपीठ नवलेखन अनुशंसा पुरस्कार (भारतीय ज्ञानपीठ) 2014, साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार (साहित्य अकादेमी) 2015, दुष्यंत कुमार स्मृति पुरस्कार 2015, मोहन राकेश नाट्य अनुशंसा पुरस्कार (दिल्ली सरकार) 2017 और युवा कहानीकार पुरस्कार 2017 ( राजस्थान पत्रिका) शामिल है. 

उनकी कृतियाँ

इंदिरा दांगी की अब तक प्रकाशित पुस्तकों में ‘एक सौ पचास प्रेमिकाएं’ (कथासंग्रह, राजकमल प्रकाशन, वर्ष 2013) ‘हवेली सनातनपुर’ (उपन्यास, भारतीय ज्ञानपीठ, 2014), ‘शुक्रिया इमरान साहब’ और ‘रपटीले राजपथ’ उल्लेखनीय रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कई कहानियां भी लिखी हैं, जिनका अंग्रेज़ी, उर्दू, मलयालम, उड़िया, तेलगू संथाली, कन्नड़ एवं मराठी में अनुवाद हो चुका है। साथ ही देश-विदेश की कई पत्र-पत्रिकाओं में उनकी कहानियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। आकाशवाणी के लिए 15 वर्षों तक पटकथा लेखन करने के बाद वर्तमान समय में वे मध्य प्रदेश, भोपाल के शासकीय महाविद्यालय फंदा, में हिंदी साहित्य की प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदस्थ हैं।

इंदिरा दांगी की कहानी भाग्य का निर्माता: भाग 1

…गृहिणियां प्रायः सिर्फ गौरवशाली नौकरानी बनकर रह जाती हैं!

बिस्तर पर नवविवाहिता भाभी का सूटकेस खोलकर शादी में आई सभी भाभियाँ घेरा बनाकर बैठ गईं।

“ओह! यह चूड़ियों का डिब्बा कितना सुंदर है! और इसके अंदर चूड़ियों के सेट बहुत जतन से सजाए गए लगते हैं। ये गुलाबी चूड़ियाँ हैं या मोतियों की लड़ियाँ?” मझली बुआ की बेटी बोली, “यह मेरी शादी का तोहफा है।” “इसे बनवाने में मुझे बाजार के कई चक्कर लगाने पड़े!” “अब यह मेरा है!” चंचल, जो असली ननद थी, ने पूरा डिब्बा उठाया और बंद करके बगल में दबा लिया।

"ओह! ओह! तुम कहाँ भाग रही हो? मुझे इसे देखने दो!" छोटी चाची श्रद्धा ने कहा, जो विवाहित भाभियों से थोड़ी बड़ी थी और उसी समूह में थी। एक चिढ़ने वाली मेहमान, किसी चाची ने सुबह ही उससे कहा था, "सींग काट दो और बछड़ों को जोड़ दो!"

श्रद्धा आंटी बीच-बीच में टोकती रहीं और चंचल इधर-उधर भागने लगी! वह कुछ ताना मारने वाली थीं, लेकिन तभी उनका ध्यान दुल्हन की दूसरी विवाहित ननद कंचन पर गया, जो सूटकेस को इस तरह उलट-पलट कर रख रही थी, मानो चंचल का फायदा ही उसका नुकसान हो। अब अगर वह और भी बड़ा मुनाफा न कमा ले, तो उसकी चालाकी पर शर्म आ जाएगी!

"यह सिंदूरी रंग की साड़ी लूँगी!" बड़ी भाभी कंचन ने सूटकेस में दिख रही सबसे महंगी बनारसी साड़ी निकाली और झटपट अपने बैग में रख ली। चचेरी बहनें दुल्हन से फुसफुसाती रहीं, "ये दोनों कितनी लालची हैं!" "अरे! बहू ने अभी तक सिर्फ इनका रंग देखा है, इनकी माँ का नहीं!"

...और उनकी माँ वेणी तो वाकई बेटियों चंचल और कंचन से दो कदम आगे थीं! शाम को उन्होंने अपनी बहू से कहा, "तो शादी में तुम्हें कितनी अंगूठियाँ मिलीं? उतार दो, मुझे मेहमानों को दिखानी हैं।" बहू ने छह अंगूठियाँ उतारकर दे दीं। सास ने उन्हें निकालकर थोड़ी देर बाद वापस कर दिया।

"लो, अपनी अंगूठियाँ पहन लो।" बहू ने ध्यान से देखा, उसने छह अंगूठियाँ ली थीं, लेकिन पाँच ही वापस की थीं। फिर भी, वह हर एक को ऐसे देखती रही, जैसे तौल रही हो। क्या वह यह कहने की हिम्मत कर सकती थी कि एक अंगूठी गायब है? वह अचानक अपनी सास पर चोरी का आरोप कैसे लगा सकती थी! उसने तय किया कि वह रात को अपने पति योगेश से बात करेगी।

पर यहाँ तो स्थिति लंका के युवा योद्धाओं के समान थी, वह भी उनचास हाथों वाली! वही सोने की अंगूठी उसने अपने पति के हाथ में पहना दी, घूँघट उठाते हुए।

…उसका दिल टूट गया!

दीप्ति के ससुराल वाले कितने चालाक थे! पर अब उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई थी। मायके में अम्मा ने उसे कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि घर दोनों भाइयों और भाभियों के अलावा किसी और का है।

शादी से एक साल पहले जब उसकी बी.एड. की फीस का सवाल उठा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उसकी माँ ने कहा, "हम इस तरह पैसे बरबाद नहीं कर सकते! मनु की नई नौकरी से उसके दिल्ली के खर्चे मुश्किल से निकल पाते हैं। प्रदीप का व्यापार भी मुनाफे वाला नहीं है। पापा की तनख्वाह से हम तुम्हारी बी.एड. की फीस कैसे चुका पाएँगे? तुम्हारी शादी अगले साल है। गनीमत है कि मंगल दोष के कारण शादी की शुभ तिथि टल गई।"

बी.ए. पास करके तुम अपने माता-पिता का घर छोड़ रही हो, यही काफी है! आगे की महत्वाकांक्षाएं शादी के बाद ही पूरी होंगी। इसके अलावा, इस साल मुझे घुटने का ऑपरेशन करवाना है। तुम कॉलेज में हो, तो घर कौन संभालेगा? बड़ी बहू दिल्ली गई हुई है, छोटी अपने बच्चों में व्यस्त है। अभी पढ़ाई छोड़ो और घर के कामों पर ध्यान दो। तुम हमेशा किताबों में डूबी रहती हो। रसोई पर ध्यान दो! क्या तुम अपने ससुराल वालों के सामने हमें शर्मिंदा करना चाहती हो?”

तमाम आपत्तियों के बावजूद दीप्ति ने बी.एड. की प्रवेश परीक्षा दी और उसे प्रवेश मिल गया। किसी तरह उसने अपने पिता को मना लिया। हालाँकि उसके पिता माँ और बेटों के सामने कुछ नहीं कहते थे, लेकिन परिवार में वे ही सच्चे प्रगतिशील विचारक थे। और जब वे अपना फैसला सुनाते तो सब बस बड़बड़ाते। आखिर घर तो उन्हीं की तनख्वाह से चलता था। दीप्ति अपनी पढ़ाई, घर के काम और अपने भावी ससुराल वालों की तैयारियों को एक साथ संभालती। उसकी भाभियाँ बुदबुदातीं, "होशियार है। माँ चाहे जितना डाँटे, लेकिन दीप्ति अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ेगी।"

"हूँ! लेकिन प्रमोशन का सारा खर्चा माँ-बाप के कंधों पर है, तो दीप्ति बिन्नू किस्मतवाली है! बी.एड. के पहले साल के ये दो सेमेस्टर तो जल्दी ही निकल जाएँगे। अगले साल देखेंगे कि उसके ससुराल वाले अंतिम साल की फीस भरने को तैयार हैं या नहीं! चालीस हज़ार कोई छोटी रकम नहीं है!"

"बेशक वे पैसे देंगे! एक शिक्षित बहू काम कर सकती है, शायद सरकारी नौकरी भी पा ले। सोने की मुर्गी कौन नहीं चाहता!"

"वह अभी सोने की मुर्गी नहीं है, बस चूजा है! अभी तो सब खर्चे ही खर्च हैं। और पैसा ही सब कुछ है.. कौन जाने उनके इरादे क्या हैं? क्या वे उसे आगे पढ़ाएंगे? नौकरी तो बहुत दूर की बात है। मैंने सुना है कि उसकी होने वाली सास बहुत चतुर है, और शादीशुदा ननदें बहुत प्रभावशाली हैं।"

दीप्ति की भी यही चिंता थी।

दीप्ति ने सोचा, “मेरी बी.एड. अंतिम वर्ष की फीस का क्या होगा?”

नवविवाहिता दीप्ति जब मायके लौटी तो वह गुमसुम और व्यस्त दिखी। ससुराल में पंद्रह दिन बिताने के बाद उसे अहसास हो गया था कि वहां उसका जीवन सबकी सेवा करने और बार-बार डांट-फटकार सहने के इर्द-गिर्द ही घूमेगा। अगर वह खाने-पीने और रहने के बदले में खुद को पूरी तरह ससुराल वालों के लिए समर्पित न कर दे तो उसका जीना असंभव हो जाएगा। लेकिन क्या यह वाकई आश्चर्यजनक था? नई बहुओं के साथ अक्सर नौकरानियों जैसा व्यवहार किया जाता था। प्रचलित मानसिकता यही थी कि उसे जल्दी से जल्दी वश में कर लो और वह जीवन भर खुशी-खुशी उनकी सेवा करेगी। अन्यथा, अगर वह शुरू से ही अपने आपको दृढ़ निश्चयी बना ले तो न तो वह उनके कहने पर चलेगी और न ही उन्हें अपने ऊपर नियंत्रण करने देगी।

इस कठोर वास्तविकता के बावजूद, दीप्ति ने अपने लिए एक ऐसे भविष्य की कल्पना की जो उसके आस-पास के घुटन भरे माहौल से अलग था।

वह अपने पति की संगिनी बनना चाहती थी, अपने बूढ़े सास-ससुर का सहारा बनना चाहती थी। लेकिन उससे परे, वह अपनी खुद की ज़िंदगी जीने का सपना देखती थी- एक पहचान, आत्मनिर्भरता और सबसे बढ़कर सम्मान! दीप्ति पीतल के टेबल लैंप और गमलों को नींबू, राख और दही से साफ करने में व्यस्त थी। हालाँकि वह पूरे ड्राइंग रूम को साफ कर रही थी, लेकिन उसका ध्यान कहीं और था। क्या उसे अपनी बी.एड. फीस के बारे में फिर से अम्मा या पापा से बात करनी चाहिए?

शायद वह दिल्ली में बड़े भैया को फोन कर सकती थी। उनकी सरकारी नौकरी थी, लेकिन घर का खर्चा खेती और पापा की पेंशन से चलता था। क्या वह अपनी छोटी बहन के लिए इतना ही नहीं दे सकते थे? वह बी.एड. करने के बाद नौकरी मिलने पर यह रकम चुकाने का वादा करती। शायद वह प्रदीप भैया से भी पूछ सकती थी। अभी कुछ देर पहले भाभी अपना नया लॉकेट दिखा रही थीं और कह रही थीं कि यह उनके मायके से आया तोहफा है; लेकिन दीप्ति सच जानती थी कि यह लॉकेट भैया ने ही बनवाया था।

सफ़ाई खत्म करने के बाद, उसने हमेशा की तरह लैंप और गमलों को धूप में रख दिया। फिर वह लैंप को ठीक करने के लिए बल्ब, कॉर्ड और प्लग लाने के लिए ड्राइंग रूम में चली गई। लेकिन जब वह वापस लौटी, तो पीतल की सारी चीज़ें गायब थीं!

“अरे अम्मा! दीये और गमले कहाँ गए?”

“तुम्हारी भाभी उन्हें अपने कमरे में ले गईं।”

"क्यों?"

"रहने दो, तुम क्यों पूछ रहे हो? क्या तुमने उन्हें वापस अपने घर ले जाने की योजना बनाई थी?"

इस आरोप से दीप्ति का दिल फिर टूट गया।

उस पल से उसे घर आना किसी मेहमान की तरह लगने लगा। जब भी वह आती, अम्मा चिंतित होकर पापा से पूछतीं, "इस बार दीप्ति को विदाई उपहार में कितना देना है?"

ससुराल वापस लौटते हुए ट्रेन में बैठी उसके दिमाग में कई विचार कौंध रहे थे। "पापा की संपत्ति पर मेरा भी उतना ही हक है जितना मेरे भाइयों का, लेकिन अम्मा के चेहरे पर तो देखो, जब वो मुझे दो-पांच हजार रुपए भी विदाई में देती हैं! और कितने ताने! भाभियों की तो बात ही छोड़िए, वो तो अलग-अलग घरों से आई हैं, लेकिन जब मुझे जन्म देने वाली मां ही मेरे साथ पराया जैसा व्यवहार करती है, तो मैं क्या कहूँ।"

वह सोचती रही और उसके चेहरे पर आंसू बहने लगे। उसके पति ने उसे टोकते हुए कहा, "ट्रेन में मत रोना। सब देख रहे हैं। अच्छा, बताओ, तुम्हें विदाई उपहार में कितना मिला?"

उसकी शादी को एक साल बीत चुका था। इस बीच एक बड़ा झगड़ा हुआ। उसकी सास वेणी एक शादी समारोह में गई थी, जहाँ उसकी मुलाकात अपनी बहू की बड़ी ननद सुरेखा से हुई। बातचीत के दौरान वेणी ने कहा, "सुरेखा, तुमने बहुत सुंदर झुमके पहने हैं! ये पुराने जमाने के सोने के जैसे लग रहे हैं।"

“हाँ! मेरी माँ ने मुझे ये दिए हैं,” सुरेखा ने गर्व से जवाब दिया।

वेणी का स्वर बदल गया और उसने कहा, "आपने अपनी बहुओं से तो बहुत दहेज लिया, लेकिन जब बात आपके परिवार की बेटी की आई तो आपने उदारता दिखाने की ज़हमत भी नहीं उठाई!"

"आप ऐसा क्यों कहती हैं, आंटी जी? हमने कहाँ कमी की है? हमने क्या नहीं दिया कि आप अभी भी शिकायत कर रही हैं?" सुरेखा ने रक्षात्मक ढंग से जवाब दिया।

सुरेखा की बातें सुनकर वेणी चिढ़ गई।

"नाक-कान के गहने दुल्हन के माता-पिता देते हैं। तुम लोगों ने अपनी बेटी को क्या दिया? तुमने उसे शादी से पहले के फटे हुए टॉप पहनाकर विदा किया। बेचारी लड़की तब से उन्हीं को पहनकर घूम रही है! हम उसके लिए क्यों बनवाएँ, जब उसके माता-पिता इतने भी नहीं जुटा पाए? मैंने अपनी बेटियों के लिए दो-दो जोड़ी बालियाँ बनवाई हैं!" वेणी ने नाराज़ होकर कहा।

"क्या कह रही हो? हमने तो विदाई के समय उसके लिए एक तोला सोने की बालियाँ बनवाई थीं। दीप्ति दीदी ने तुम्हें नहीं बताया?" सुरेखा ने जवाब दिया।

“एक तोला सोने की बालियाँ??” वेणी का क्रोध भड़क उठा।

सास के गुस्से की कोई सीमा नहीं थी। वह घर लौटी और इतना शोर मचाया कि पड़ोसियों को अपने फ्लैट के दरवाजे खोलकर देखना पड़ा कि क्या हो रहा है। ससुर ने उसे शांत करने की कोशिश की, बेटे ने भी उसे चुप रहने के लिए कहा, लेकिन वेणी की आवाज और तेज होती गई, जो पूरे भवन में गूंज रही थी। इस बीच, बहू चुप रही, चुपचाप सब कुछ सहती रही।

“योगेश, या तो तुम्हारी पत्नी उन तोले सोने की बालियों का हिसाब दे या फिर इस घर से तुरंत निकल जाए!” वेणी गरजी।

योगेश ने दीप्ति की ओर रुख किया, उसकी आवाज़ तीखी और मांग भरी थी। "तुम बोलती क्यों नहीं? झुमके कहाँ हैं?"

जब वह आगे बढ़ा और उसे मारने के लिए हाथ बढ़ाया तो दीप्ति कांपती आवाज में फुसफुसायी,

"वे खो रहे हैं।"

"खो गए? तुमने एक तोला खो दियासोना"ये झुमके हैं? ये कहाँ गए? ये कैसे खो गए? क्या तुमने इन्हें अपने पिता को वापस भेज दिया?"

योगेश ने उसे पीटा होता अगर उसके पिता ने बीच-बचाव न किया होता। लेकिन सास का गुस्सा महीनों तक शांत नहीं हुआ। जब भी ननदें फोन करतीं, तो वह दीप्ति को डांटने और उसके माता-पिता पर आरोप लगाने का मौका तलाशती और बार-बार अपना गुस्सा जाहिर करती।

"उनके इरादे कभी अच्छे नहीं रहे। उन्होंने दूसरों के सामने दिखावा करने के लिए एक तोला सोने की बालियाँ दीं। और उस दिन, उसकी भाभी ने यह कहने की हिम्मत की, तुम्हें और क्या चाहिए? मैं कोई भिखारी हूँ जो उनसे कुछ माँगूँ? मैंने अपनी बेटियों को बहुत सारा सोना दिया है- हाँ, बहुत सारा!"

सास की बड़बड़ाहट तब तक चलती रहती जब तक कि बीमार ससुर बिस्तर से दहाड़कर न बोल पड़े, “क्या तुम जेल जाना चाहती हो, लालची औरत?”

 

शेयर करें
img
लिंक कॉपी किया!
edit
reply
होम
हेल्प
वीडियोज़
कनेक्ट
गोल्स
  • © herCircle

  • फॉलो अस
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प
  • हमें जानिए
  • सेटिंग्स
  • इस्तेमाल करने की शर्तें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • कनेक्ट:
  • email हमें लिखें
    Hercircle.in@ril.com

  • वीमेंस कलेक्टिव

  • © 2020 her circle