एक समय था, जब छात्रों के पास करियर के गिने-चुने विकल्प होते थे. साइंस बायोलॉजी में किया है तो डॉक्टर बनो, यदि साइंस मैथ्स लिया है तो इंजीनियर बनो और अगर आर्ट्स लिया है तो होमसाइंस में ही आगे बढ़ो. इसके अलावा सिविल सर्विस का विकल्प हुआ करता था. लेकिन अब वो समय नहीं रहा. अब आपके पास करियर के इतने विकल्प हैं कि चुनना आसान नहीं होता. उस पर कॉम्पीटिशन बढ़ गई है वो अलग. यदि आप भी इसी कशमकश में हैं कि क्या करें और क्या नहीं. तो हमारा ये लेख जरूर पढ़ें.
जानें क्या है आपकी स्किल
ज़ाहिर है कि कुछ विषय आपके फेवरेट होते होंगे और उनमें आपको अच्छे मार्क्स भी आते होंगे और जो पसंदीदा नहीं हैं, उनमें कम. लेकिन ये करियर चुनने का आधार बिल्कुल नहीं है. आप ये भी देखिए कि आप में किस चीज का कौशल यानी स्किल है और किसमें आपकी रुचि है. हो सकता है कि आपको साइंस बायोलॉजी में अच्छे नंबर आते हैं, लेकिन आप अच्छा लिख लेते हैं और आपको पत्रकारिता में रुचि भी है तो आपको इसी को करियर चुनना चाहिए. वरना कई बार आप पढ़ाई के लिए तीन-चार साल कोर्स करने में गँवाते हैं और फिर एहसास होता है कि ये हमारे लिए है ही नहीं. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए दोनों चीज को तवज्जो दें और फिर फैसला लें कि आपके लिए क्या कोर्स करियर के लिहाज से बेस्ट रहेगा.
सोच-समझकर करें चुनाव
अब जब आपने ये जान-समझ लिया है कि आपकी रुचि किसमें है, तो उसी के अनुसार कोर्स के बारे में जांच-पड़ताल करें. आजकल ऐसे कई कोर्स है जिन्हें आप अपना करियर बना सकते हैं. आप सर्च करेंगे तो जान पाएंगे कि पढ़ाई के हजारों विकल्प आपके पास मौजूद है. आप किसी भी इंस्टीट्यूट से डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, वीकेंड कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग कोर्स कर सकते हैं. रिसर्च के लिए आप अपने सीनियर्स की सलाह ले सकते हैं या जो वहाँ पढ़ रहे हैं या फिर अपने टीचर से बात-चीत करके किसी परिणाम पर पहुंचे.
देखें कि कहाँ ज्यादा स्कोप है
आप भव्य या नामी कॉलेज के आकर्षण में कोई भी कोर्स का चुनाव न करें. ये देखें कि जो कोर्स आप करना चाह रहे हैं, उसके लिए कौनसा कॉलेज बेस्ट है और इसका आधार महंगी फीस वाला कॉलेज कतई नहीं है. किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले यह ध्यान रखें कि उस कोर्स में करियर का कितना स्कोप है और भविष्य में आपकी नौकरी व कमाई की कितनी संभावनाएं हैं. क्योंकि करियर के साथ आगे कितनी ग्रोथ है, ये भी तो मायने रखता है. आप जो भी कोर्स कर रहे हैं या जिस किसी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं उसकी मान्यता, फैकल्टी और प्लेसमेंट परफॉर्मेंस की जानकारी जरूर लें.
प्लान बी रखें तैयार
कई बार आप जो करना चाहते हैं उसके लिए आपको मनचाहे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता, क्योंकि आजकल कॉम्पीटिशन बहुत बढ़ गई है और ज्यादा परसेंटेज वालों को पहले फायदा मिल जाता है या लिमिटेड सीट्स व अन्य कारण को देखते हुए भी आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए कि यदि आप मनचाहा कॉलेज न मिला या मनचाहा कोर्स न कर पाए, तो आगे आपकी दिलचस्पी और किस चीज में है या किस फील्ड में आपकी कुशलता है.
इन सबके बावजूद यदि आपको थोड़ी भी दुविधा है तो बेहतर होगा कि किसी भी करियर का चुनाव करने से पहले किसी करियर काउन्सलर से परामर्श लें.