फाइनेंस की ए बी सी डी समझना आसान काम नहीं है। बात अगर, लोन की हो, तो ऐसे में अक्सर हम इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि आखिर हमें किन चीजों को ध्यान में रखकर कर्ज लेने के लिए विचार करना चाहिए। आप जब भी बैंक से कर्ज लेने की योजना बनाती हैं, तो एक नहीं बल्कि कई सारे सवाल आपके दिल और दिमाग में गूंजते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कर्ज लेने से पहले आपको किन जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
किस तरह का लेना है कर्ज

अगर आप बैंक से कर्ज लेने की तैयारी कर रही हैं, तो सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आपको पर्सनल लोन लेना है या फिर होम लोन लेना है। आप अगर पर्सनल लोन लेती हैं, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना है। आपके लोन की राशि और ब्याज दर क्या है, आपको इस पर ध्यान देना होगा। साथ ही आपको भुगतान का समय भी देखना होगा। इसके साथ आपको क्रेडिट स्कोर, रीपेमेंट का इतिहास,लोने लेने के लिए जरूरी दस्तावेज का भी ध्यान रखना होगा। वहीं आपको होम लोन लेना चाहती हैं, तो इसके लिए भी आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आपको पात्रता की शर्तों पर नजर रखनी होगी। साथ ही होम की राशि और ईएमआई कितनी भरनी होगी। इन सबकी जानकारी आपको बारीक तरीके से जाननी होगी।आपको होम लोन चुकाने के लिए कितने समय की अवधि मिली है। इसलिए आपके लिए यह चुनना सबसे पहले जरूरी है कि आपको अपनी आर्थिक जरूरत के लिए होम कर्ज की आवश्यकता है या फिर निजी कर्ज की।
ब्याज दर और समय का रखें ध्यान

आपके लोन की ब्याज दर कितनी होगी इसकी जानकारी आपको विस्तार से बैंक में जाकर लेनी है। साथ ही आप जब भी लोन से जुड़े हुए सवालों को लेकर बैंक जाती हैं, तो आप सबसे पहले अपने लिए एक नोट्स तैयार कर लें कि आपको किन जरूरी सवालों को पूछना है। बैंक हमेशा अपना पूरी वक्त लोन लेने से जुड़े सवालों को लेकर देती है। ऐसे में आप बैंक के कर्मचारी से बात करके कर्ज से जुड़ी सारी दुविधा पर विस्तार से बात करें। इससे यह होगा कि आपको ब्याज और समय विधि से जुड़ी सारी जानकारी मिलती है। कर्ज लेने के लिए कभी-भी जल्दबाजी आपको नहीं करनी चाहिए। कर्ज लेने के 2 महीने से पहले से आप कर्ज से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी को समझने की कोशिश करें। हमेशा आपको लोन की अवधि को भी ध्यान में रखना है, क्योंकि आपको अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार ही खुद के लिए कर्ज की राशि का चयन करना है।
रजिस्टर संस्थान से लोन लेना सही

कई ऐसी कंपनियां और बैंक हैं, जो कि कर्ज को लेकर कई सारी आकर्षित करने वाली सुविधाएं देती हैं, लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि हमेशा आपको रजिस्टर संस्थान से ही कर्ज लेना है। अक्सर ऐसी गलती निजी लोन को लेकर होती है। कई बार बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिलने की असुविधा होती है, ऐसे में इमरजेंसी को देखते हुए कई बार पतपेढी से भी पैसे लेने का विचार आता है। पतपेढी यानी की छोटा बैंक और इस तरह के कई ऐसे बैंक मौजूद हैं, जो कि रजिस्टर नहीं होते हैं और यहां से पर्सनल लोन लेना आपके लिए धोखा दायक हो सकता है। यह ध्यान रखें कि अगर संस्था आरबीआई से रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको वहां से लोन नहीं लेना है। इसके अलावा आपको वित्तीय संस्थान की कस्टमर सर्विस के बारे में भी पता कर लेना चाहिए। कई बार कर्ज लेने के बाद भी कई तरह की दुविधा ईएमआई को लेकर आती है। अगर कस्टमर केयर की सुविधा रहती है, तो आप कर्ज से जुड़े अपने सवालों को सुलझा पायेंगे। इससे कर्ज से जुड़ी आपकी उलझनों का सही समाधान हो पाएगा।
डाउनलोड और मैसेज के धोखे से रखें खुद को दूर

कर्ज को लेकर आपको कई बार धोखे से भी गुजरना पड़ सकता है। कई बार आपको कर्ज को लेकर एप्स की सुविधा के प्रचार अपने मोबाइल पर दिखाई देते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि जिस भी एप को आप अपने फोन में डाउनलोड कर रहे हैं, कहीं ऐप से आपका बैंक अकाउंट खाली न हो जाए। ऐसा होता है कि एप पर लोन की सुविधा दिखाने के दौरान आपसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल जानकारी मांगी जाती है, इस दौरान आप हैकर्स के गिरफ्त में आ सकती हैं। इस एक गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।आपको हमेशा ही सर्विस की गुणवत्ता के आधार पर ही खुद के लिए सही ऐप का चयन करना है। आपको फर्जी लोन ऐप से खुद को सावधान रखना है और लोन लेने के दौरान खुद को हमेशा सावधान वाली सोच के साथ आगे बढ़ाना है। क्योंकि कर्ज लेना लाखों का मामला है। कई ऐसे ऐप मौजूद हैं, जो कि तुरंत लोन देने के नाम पर आपकी सारी निजी जानकारी और बैंक अकाउंट भी खाली करवा देते हैं।
क्रेडिट स्कोर होना चाहिए बेहतर

आपके पास खुद का रिपोर्ट कार्ड होना चाहिए। किसी भी बैंक से लोन लेने के दौरान बैंक यह जरूर देखती है कि आखिर बैंक में पैसे को लेकर अकाउंट में पैसे जमा करने को लेकर आपको हर महीने का रिकॉर्ड क्या है और उसी के आधार पर आपको कर्ज की सुविधा मिलती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आरको बैंकों से निजी कर्ज मिलने या फिर होम लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ आप जब भी कर्ज के लिए बैंक से बातचीत शुरू करते हैं, तो आपके फायदे की बात पर भी जोर दिया जाता है। लोन लेने से जुड़ी जरूरी जानकारी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म लोन के अंतर्गत शॉर्ट टर्म लोन में, लॉन्ग टर्म लोन की तुलना में इंटरेस्ट रेट कम और ईएमआई ज्यादा होती है, लेकिन ये लोन उन्हें ही दिया जाता है, जो इसे चुका पाने में सक्षम होते हैं। सुरक्षित या सिक्योर लोन के अंतर्गत आम तौर पर गोल्ड लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन और बिजनेस लोन आते हैं।