कई बार हम यह बातें दोहराते हैं कि एक रिश्ता अपने हम उम्र से ही हो सकता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, कई बार दोस्ती और प्रेम में भी उम्र की कोई सीमा नहीं होती है और कई बार यह भी सच है कि उम्र में काफी अंतर होने के बाद रिश्ता गहरा हो जाता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
बढ़ जाता है समझदारी का मापदंड
दरअसल, आप खुद महसूस करेंगी कि कई बार आपकी दोस्ती किसी ऐसे शख्स या महिला से हो जाती है, जो उम्र में आपसे बड़े या बड़ी होती हैं, लेकिन फिर भी आपका एक कम्फर्ट जोन उनसे हो जाता है। आप उनसे बातें शेयर करने लगती हैं, उन्हें बताने से आपका दिल हल्का होने लगता है, इसकी वजह यह हो सकती है कि कई बार उम्र के साथ अनुभव और समझदारी बढ़ जाती है तो उनके समझाने का तरीका भी आपके लिए बदल जाता है और फिर आप समझदारी से काम करने में यकीन कर पाती हैं। इसलिए भी कई बार उम्रदराज रिश्ता भी आपकी जिंदगी में अहम हो जाता है।
जज नहीं करते हैं
आपके अपने हमउम्र दोस्त कई बार आपको कई बातों में जज करने लगते हैं, कई बार वे आपको ऐसे ज्ञान भी देते हैं, जिन्हें वे खुद फॉलो नहीं कर रहे होते हैं, तो कहीं अचानक कोई ऐसा व्यक्ति या ऐसी इंसान मिल जाती है, जो आपसे उम्र में बड़ी हैं, लेकिन उनकी सोच दकियानूसी नहीं है और वे कभी आपको जज नहीं करते या करतीं और फिर आप उनसे सहज होकर मन की बातें कह डालती हैं, फिर चाहे आप उनके सामने रो भी लें, तो वे इस बात का मजाक नहीं बनाते, इसलिए कई बार यह रिश्ता भी खास हो जाता है।
सिर्फ भौतिक बातें नहीं
कई बार आपके हम उम्र दोस्त सोशल मीडिया और बाकी दिखावे की चीजों में अधिक समय बिताने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब आप किसी बड़े से दोस्ती का रिश्ता बना लेते हैं तो वे आपको सिर्फ भौतिक चीजों के बारे में नहीं बताते, बल्कि उनसे इतर एक जिंदगी क्या होती है और पैसों को क्यों कम खर्च करना चाहिए और बजट में करना चाहिए, क्यों भौतिकता वास्तविक सुख नहीं है, इसके बारे में भी पूरी जानकारी देते हैं और आपका ध्यान वास्तविक खुशियों की तरफ ले जाते हैं। इसलिए भी जरूरी है कि आपकी जिंदगी में कोई ऐसा शख्स जरूर हो, फिर आप जिंदगी में फालतू चीजों में पैसे बर्बाद नहीं करते हैं और जरूरी बातों पर फोकस कर पाते हैं।
अपने अनुभव के गुर
हालांकि ऐसे भी कई लोग होते हैं, जो अपने अनुभव के आधार पर आपको ज्ञान की बातें अधिक समझाने लगते हैं, लेकिन कई ऐसे भी होते हैं, जो आपको आगाह करने की कोशिश करते हैं कि जो गलतियां उन्होंने जिंदगी में की है, उन गलतियों को आप नहीं दोहराएं और आगे बढ़ने के बारे में बात करें। वे अपने अनुभव से जुड़ी अच्छी सलाह, जैसे फाइनेंस को कैसे मैनेज कर सकते हैं या कर सकती हैं से लेकर जिंदगी के और अनुभव में भी आपको अलर्ट करते हैं, अगर वे दिल से आपका अच्छा सोचते हैं तो।
बेफिक्री आती है
कई बार अपने से उम्र में बड़े इंसान से दोस्ती करने पर आप में खुद में एक मैच्योरिटी तो आती ही है, साथ ही साथ बेफिक्रियत भी आती है, जिन्हें आपको बहुत ध्यान रखना चाहिए। आप खुद को थोड़ा सेक्योर और सुरक्षित भी महसूस करते हैं कि अगर आपने कहीं कुछ गलत किया है तो मेरे वह दोस्त मुझे टोकेंगी या टोकेंगे।