अपने घर को खूबसूरत बनाना किसकी चाहत नहीं होती है, ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया में भी कई ऐसे सुझाव नजर आते रहते हैं कि आपको अपने घर को इस तरह से सजाना चाहिए या उस तरह से सजाना चाहिए, लेकिन एक महत्वपूर्ण बात जिन पर हमारा ध्यान कम जाता है, तो वह यह है कि घरों को सजाने में रंगों की भी अहम भूमिका होती है, तो आइए इनके बारे में विस्तार में जान लेते हैं।
लाइट्स है महत्वपूर्ण

आपके घर में आप किस तरह के लाइट्स का प्रयोग करेंगे, इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है, क्योंकि लाइट्स भी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। रंग रौशनी का एक खास प्रतिबिंब होता है, इसलिए कमरे में रौशनी किस तरह की और और आपकी रंग योजना है, इस बात पर बहुत निर्भर करती है। सो, कमरे में लैंप्स, लाइट्स और भी बाकी क्या लाइट्स के स्रोत इस्तेमाल होंगे, आपको इनका पूरा ख्याल रखना होगा।
कमरे के आकार को भी न करें नजरअंदाज

अगर आप अपने कमरे को बड़ा दिखाना चाहते हैं, तो कमरे में रंगों का चुनाव करते हुए इस बात को ध्यान में रखें कि हल्के रंगों का चयन करें, लेकिन यदि आप चाहते हैं कि कमरा आरामदायक दिखे, तो घर के लिए पेंट का चयन करते समय गहरे रंग का शेड चुनें। आप चाहें तो अपने घर के विभिन्न हिस्सों के लिए रंग तय करते समय कलर शेड कार्ड की मदद लें।
अंधकार और उजाले की जरूरत को समझें

घर में रंगों का प्रयोग करते हुए एक और बड़ी बात जो जेहन में आपको रखनी चाहिए कि आपको अंधकार और उजाले की जरूरत को समझना चाहिए, आपके किस कमरे में और किस स्थान में रंगों की जरूरत होगी, वो भी आपको ध्यान में रखना ही होगा। अमूमन सबसे बेस्ट यह होता है कि आप प्रत्येक कमरे में एक गहरा रंग, एक हल्का रंग और एक चमकीला रंग चुनें। मल्टी पैलेट का मिश्रण आपके लिए बेस्ट रहेगा।
ढूंढें प्रेरणा, रखें अपनी पसंद का ख्याल

रंग योजना बनाने के दौरान इन बातों का ख्याल रखें कि आपकी पसंद क्या है या फिर आप किस तरह की चीजों को सजाना पसंद करती हैं अपने घरों में, कोई आर्ट वर्क, एक खास डिजाइन या कोई खास डिजाइन का कपड़ा, कोई खास रंग या फिर ऐसा कुछ भी, जो आपको आकर्षित करता है, तो वही आपके लिए बेस्ट है। आप रंगों को चुनते हुए इन बातों को ध्यान में रखें और फिर कुछ विशिष्ट शेड्स निकालें और उन्हें अपने सजावट में इस्तेमाल करें। इसके साथ ही साथ यह बात भी आपको अपने जेहन में रखनी है कि संतुलित आंतरिक रंग योजना को फिर से बनाने के लिए प्रत्येक शेड के अनुपात पर ध्यान दें। आपके प्रोफेशन का ख्याल रखते हुए भी आपको रंगों का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि वह आपका मूड बनाता है और आपको वैसे ही वाइब्स भी देता है।
ट्रायल एंड एरर

यह सही है कि आपको पहले से सबकुछ तय कर लेना अच्छा होगा, लेकिन आपको कई बार चीजें करने के बाद ही समझ आती है, तो बेहतर होगा कि कभी-कभी ट्रायल एंड एरर प्रोसेस ही अपनाएं। घर के लिए सबसे अच्छा रंग चुनने के लिए, दीवार के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग पेंट के नमूनों का उपयोग करें। यह भी आपके लिए बेस्ट तरीका होगा।