अपने व्यवसाय की शुरुआत करने के लिहाज से भी ऐसे कई करियर विकल्प हैं, जो आपके लिए खास साबित हो सकते हैं, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
सौंदर्य विशेषज्ञ
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें उद्योग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना है और वे अपना उद्योग शुरू करना चाहती हैं या आपकी उद्योग में अधिक दिलचस्पी है, तो आपको सौंदर्य के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। इस लिहाज से आपको सौंदर्य विशेषज्ञ का क्षेत्र चुनना चाहिए। उद्योग के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए इससे अच्छा विकल्प नहीं होगा। बता दें कि अगर हम लाइसेंस प्राप्त स्किनकेयर पेशेवर की बात करेंगे, तो जो विशेषज्ञ होते हैं, वे ग्राहकों को त्वचा उपचार, फेशियल और अन्य सौंदर्य संबंधी सेवाओं जैसी सेवाओं के बारे में विस्तार से बता देते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में आप अच्छा कदम उठा सकते हैं और काफी काम कर सकते हैं। साथ ही इस क्षेत्र में उद्योग को भी एक अच्छी दिशा दी जा सकती है। इस क्षेत्र में अगर गौर करें तो एस्थेटिशियन के रूप में भी करियर बनाया जा सकता है। सौंदर्य उद्योग में दरअसल, एक से बढ़ कर एक विकल्प लोगों के सामने आ रहे हैं। ये जो लोग होते हैं, वे त्वचा विशेषज्ञों, क्लीनिकों और स्पा जैसी जगहों पर खास तौर से काम करते हैं। साथ ही साथ अन्य जिम्मेदारियों के रूप में ग्राहकों की त्वचा की स्थिति का मूल्यांकन करना, उपचार प्रदान करना और ग्राहकों का प्रबंधन करना भी एक महत्वपूर्ण काम के रूप में शामिल है।
मेकअप कलाकार
अगर सौंदर्य उद्योग के क्षेत्र की ही बात करें, तो मेकअप कलाकार बन कर भी अच्छे पैसे बनाये जा सकते हैं और अच्छी पहचान स्थापित की जा सकती है। इस उद्योग में आप अपने क्लाइंट की उनकी जरूरत के अनुसार लुक तैयार किया करते हैं और उनसे मार्केट के विकल्प के अनुसार आय लेते हैं। आप इन्हें किसी भी ब्यूटी सलोन में और साथ ही साथ और भी कई प्रोस्थेटिक वाले कामों में देख सकते हैं। साथ ही साथ विभिन्न मेकअप तकनीकों वाले क्षेत्र में भी ऐसी विशेषज्ञों को देखा जा सकता है। इनके अलावा, मसाज एक्सपर्ट बन कर भी आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं, मसाज थेरेपिस्ट के रूप में भी आप यह काम कर सकती हैं। हेयरस्टाइलिस्ट के रूप में भी एक बेहतरीन करियर विकल्प रखा जा सकता है। नेल आर्ट के रूप में भी अच्छी पहचान स्थापित की जा सकती है।
फार्मास्युटिकल उद्योग
फार्मास्युटिकल उद्योग की बात की जाए, तो यह भी भारत के महत्वपूर्ण उद्योगों में से एक है, जहां आप कई क्षेत्रों के रूप में या कई रूपों में अपनी जगह बना सकती हैं। इस क्षेत्र में कई उभरते हुए लोग आ रहे हैं। अगर फार्मास्युटिकल उद्योग में अपना करियर विकल्प बनाने की बात की जाए, तो फार्मेसी औषधीय रसायन विज्ञान, औद्योगिक फार्मेसी, दवा सुरक्षा, विपणन, लेखा, वित्त और कई अन्य जैसे अध्ययन क्षेत्रों से संबंधित है और यहां कई तरीकों से कमाई की जा सकती है और आपको काफी अच्छी आय हो सकती है, जो शायद ही आप कभी किसी कम्पनी का हिस्सा बन कर कमा पाएंगी। जैसे इस क्षेत्र की पढ़ाई करने के बाद इस उद्योग में आप स्वास्थ्य विज्ञान, विनिर्माण और दवाओं की तैयारी से संबंधित जानकारी रख कर अपने करियर को नया उड़ान दे सकती हैं। साथ ही अगर इसके मुख्य कार्यों की बात भी करें तो भी दवाओं के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करना भी आजकल इस क्षेत्र की डिमांड है और इसके लिए अनुभवी लोगों की सख्त जरूरत होती है। ऐसे में आप इस क्षेत्र में भी काफी अच्छे से पहचान बना सकती हैं, तो इन विकल्पों को आपको अपना कर जरूर देखने की कोशिश करनी चाहिए।
मीडिया उद्योग में विकल्प
इन दिनों जिस तरह से सोशल मीडिया ने मीडिया उद्योग की पूरी संरचना बदल दी है, उस लिहाज से इस उद्योग में काफी कामों की शुरुआत हो गई है। एक तो लोग लगातार अपने मीडिया व्यवसाय की शुरुआत कर रहे हैं और खुद कई लोगों को करियर विकल्प दे रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर डिजिटल मार्केटिंग के काम, एंकर, रिपोर्टर, फील्ड रिपोर्टर, सम्पादक और ऐसे कई लोग आ गए हैं और उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है। ऐसे में इस उद्योग में भी करियर के विकल्पों के बारे में सोचना चाहिए, आप चाहें तो एक यूट्यूब मीडिया के माध्यम से भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं, अगर इस बारे में आप अच्छे से सोचती हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
अपनी एनिमेशन कम्पनी
अगर गौर करें तो एनिमेशन क्षेत्र में भी आप अपना बड़ा व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और दूसरों को इसमें जॉब पर रख सकती हैं, क्योंकि एनिमेशन की कम्पनी की यह खासियत रहती है कि यहां आपको अगर अपने काम में अच्छा कौशल हासिल है, तो आप आसानी से एनिमेशन क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। एनिमेशन की खासियत यह भी है कि व्यक्तिगत तौर पर आपको शुरुआत में कम लोगों से अच्छा काम करवाना आ गया तो आपको आराम से काम मिलेगा और आगे के प्रोजेक्ट्स मिलेंगे। इसलिए यह कोशिश करें कि अपना व्यवसाय के लिहाज से भी इस क्षेत्र को देखें, क्योंकि जिस तरह से पहचान बढ़ रही है। डिमांड बढ़ रही है फिल्मों के क्षेत्र में। उस तरह से लगातार एनिमेशन में कुशल लोगों की भी जरूरत बढ़ रही है और लोग इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहे हैं। तो इस क्षेत्र में खुद को दक्ष बनाएं, क्योंकि व्यवसाय के दृष्टिकोण से यह क्षेत्र काफी विकसित होने वाला है और कई लोगों के लिए आय या कमाई का जरिया भी बनेगा ही। एनिमेटर से लेकर कम्पोजिटर और ऐसे कई काम इस क्षेत्र में किये जा सकते हैं, यही नहीं इसके अलावा, आप वीएफएक्स के काम को भी ले सकती हैं और अच्छा व्यवसाय कर सकती हैं।
बिजनेस एनालिस्ट के रूप में अपना काम
आप फ्रीलांसर के रूप में भी बिजनेस एनालिस्ट के रूप में आसानी से काम कर सकती हैं। इसके लिए आजकल कई छोटे कोर्स भी होते हैं, जो आपको कर लेने चाहिए और बिजनेस एनालिस्ट के रूप में यह करना आसान होगा। फिर इसके बाद आप अपने व्यवसाय को भी नयी उड़ान दे सकती हैं। इसके लिए अगर मुमकिन हो तो सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स, बीबीए इन बिजनेस एनालिसिस, बैचलर इन कम्प्यूटेशनल बिजनेस एनालिटिक्स और एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स जैसे कोर्स करें और फिर अपने लिए एक बेहतर व्यवसाय की शुरुआत करें।
जिम में व्यवसाय
अगर आपको एक्सरसाइज सिर्फ करने में नहीं, बल्कि कराने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है, तो आपके लिए इससे अच्छा विकल्प और कुछ नहीं होगा कि आप जिम व्यवसाय में भी अपने लिए काम आसानी से शुरुआत कर सकती हैं, अगर आप यह काम करने में अच्छी हैं और इस क्षेत्र में आपकी रुचि या रुझान है, तो जिम की शुरुआत करें या फिर फिटनेस क्षेत्र के व्यवसाय में अपने कदम बढ़ाएं और इस क्षेत्र में अपनी पहचान को स्थापित करें।
अपना प्रोडक्शन हाउस
अगर आपने प्रोडक्शन कंपनियों में या किसी भी निर्माता और निर्देशक में कुछ सालों तक काम किया है तो आपके लिए प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत करना सबसे अच्छा तरीका या माध्यम होगा, आप अपने तरीके से प्रोडक्शन हाउस खोलें और फिर उसमें अन्य लोगों को भी काम दे सकती हैं। तो यह भी आपके लिए बेस्ट व्यवसाय और दूसरों को साथ में जोड़ने का विकल्प बन सकता है। एक बार इस बारे में आपको जरूर सोच कर देखना चाहिए।
इसके अलावा, फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी अपने व्यवसाय की शुरुआत की जा सकती है।