अक्सर ऐसा होता है कि घर में खिड़की और दरवाजे पर मौजूद ग्लास की सफाई करना एक लंबे समय वाला काम हो जाता है। सप्ताह में एक बार या फिर किसी खास त्योहार के मौके पर हम अपने घर में मौजूद ग्लास की सफाई करते हैं। ग्लास की सफाई करने के लिए कई बार घर में मौजूद कपड़े धोने वाले साबुन का इस्तेमाल किया जाता है या फिर बाजार से ग्लास की सफाई करने वाला जेल मंगाया जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि घर पर ही आप अपने लिए ग्लास क्लीनर बना सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
विनेगर और पानी से सफाई

हर किसी के घर में विनेगर आसानी से मौजूद होता है और आप इसी की सहायता से ग्लास क्लिनर बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए अधिक सामग्राी की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको केवल सिरका लेना है और इसके साथ पानी और स्प्रे की बोतल जरूर रखें। स्प्रे बोतल से आप ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं. आपको अगर एक तुरंत सफाई के लिए ग्लास क्लीनर बनाना है, तो सबसे पहले एक कप विनेगर के साथ एक कप पानी मिलाएं और इन सभी को स्प्रे बोतल में भर दें। आप इसे अपने घर के ग्लास पर स्प्रे करें और माइक्रोफाइबर के कपड़े से पोछ लें।
नींबू और पानी के साथ सफाई

गर्मी का मौसम और घर के किचन में नींबू जरूर मौजूद होता है और आप इसकी सहायका से खुद के लिए ग्लास क्लीनर बना सकती हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसके लिए आपको अपनी जरूरत के हिसाब से नींबू का रस लेना है और इसमें आपको पानी मिलाना है। इसके बाद स्प्रे वाली बोतल में इस पानी को भर लें और ग्लास की सफाई करने के दौरान इसका इस्तेमाल करें। नींबू में ऐसे गुण होते हैं, जिससे दाग को हटाया जा सकता है या फिर कम किया जा सकता है। इसलिए कई बार कपड़ों पर से भी दाग हटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल किया जाता है।
अल्कोहल और विनेगर क्लीनर से सफाई

आप अल्कोहल और विनेगर के साथ भी सफाई कर सकती हैं। आप इसके लिए आधा कप रबिंग अल्कोहल लेकर आएं और इसके साथ आधा कप सिरका भी लें। आप इसके साथ एक कप पानी भी लें और इन सारी सामग्री को एक साथ स्प्रे बोतल में भर लें। ध्यान दें कि अल्कोहल और विनेगर से बनाया गया यह सफाई क्लीनर बहुत जल्दी सूख जाता है और बिना धब्बों के आपके ग्लास की सफाई करता है।
बेकिंग सोडा से बनाएं ग्लास क्लीनर

इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा लें। बेकिंग सोडा आपको बाजार में आराम से मिल जाता है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा समय लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको जब भी ग्लास क्लिनर की जरूरत होती है, तब एक टेबलस्पून बेकिंग सोडा लें और एक कप गर्म पानी भी साथ रखें। आप इसे बनाने के बाद किसी स्प्रे बोतल में भरें। इस स्प्रे का फायदा यह होता है कि ग्लास पर मौजूद चिकनाई और दाग को यह हटा देता है। आप इसका उपयोग रसोई घर में मौजूद ग्लास पर खासतौर पर कर सकती हैं। यह तेल की चिकनाई को हटाने का काम कर सकता है।
कॉर्न स्टार्च से बनाएं ग्लास क्लीनर
अगर आप अपने घर के सभी ग्लास को नई जैसी चमक देना चाहती हैं, तो आप इस क्लिनर को बना सकती हैं। इसे भी आप तुरंत बना कर रख सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच कॉर्न स्टार्च पाउडर के साथ पानी, आधा कप विनेगर के साथ रबिंग अल्कोहल भी मिलाएं। सबकुछ अच्छी तरह से मिलाकर आप इसे स्प्रे बोतल में भर लें और सफाई के लिए इसका इस्तेमाल करें।