वर्तमान दौर में सोने की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में सोना यानी गोल्ड खोने का डर आपको हमेशा ही खा सकता है कि आखिर कैसे गोल्ड न खोए और अगर पास में गोल्ड ले लें तो रखने की जगह किस तरह प्राप्त हो। तो आइए जानते हैं विस्तार से कि किस तरह से गोल्ड के सुरक्षित रख-रखाव के बारे में जानें।
सोने की कीमत क्यों बढ़ती है लगातार

आपको सबसे पहले तो यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर सोने की कीमत में लगातार चढ़ाव क्यों आ रहा है। यह जानना बेहद दिलचस्प है कि सोने की कीमत लगातार बढ़ने कई कारणों में जो सबसे पहली बात आती है कि सोने की मांग यानी डिमांड कभी कम नहीं हुई है, इसकी वृद्धि कई सालों में बढ़ी ही है। वहीं हर शादी या किसी भी त्यौहार में या फिर घर के किसी भी फंक्शन में इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। अब बात जब आर्थिक अनिश्चितता की आती है, तब भी गोल्ड ही होता है, जो पूरी तरह से एक सेफ और सुरक्षित सामान होता है, जिसमें इंवेस्टमेंट किया जा सकता है और उसके एवज में हमेशा लोग नगद देने को तैयार रहते हैं। अब फिर जब बात ब्याज दरों की आती है तो निवेशक सोने को अधिक आकर्षक निवेश के रूप में देखते हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ती है और कीमत बढ़ती है। इसके अलावा, निवेशक हमेशा ही सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देखते हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ती है और कीमत बढ़ती है और एक महत्वपूर्ण पहलू, जो हमें पता होना चाहिए जब डॉलर की कीमत गिरती है, तो सोने की कीमत बढ़ती है, क्योंकि सोना डॉलर में खरीदा और बेचा जाता है, इसलिए भी सोने की डिमांड हमेशा बढ़ी हुई नजर आती है। साथ ही साथ आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंकाओं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी भी सोने की बढ़ती कीमतों का कारण बन रहा है कि भारत में एक लाख के पार सोना पहुंच गया है।
क्या है कैरेट

सोना 24, 22, 18 तीन श्रेणियों में होता है। बात अगर गोल्ड के कैरेट की करें, तो 24 कैरेट का सोना का मतलब यह होता है कि यह पूर्ण रूप से यानी 100 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है, लेकिन जब बात गहने की आती है, तो इसको तैयार करने के लिए 22 कैरेट का इस्तेमाल होता है। वजह यह है कि 22 कैरेट सोने में 2 प्रतिशत धातु को मिलाकर ही गहने गढ़े जाते हैं। इसकी जानकारी भी सभी को होनी ही चाहिए। फिर उसकी शुद्धता का मापदंड 91.6 हो जाता है। वहीं 18 कैरेट में 75 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है।
बैंक में रखें सोना, तो ध्यान रहे

बैंक में सोना रखना कई सालों से सेफ यानी सुरक्षित माना जाता रहा है, ऐसे में बैंक में सोना रखने पर, यह किस तरह से सुरक्षित रह सकता है, इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए, यही नहीं इसके टैक्स के बारे में भी आपको जान लेना चाहिए। गौरतलब है कि यदि आप बैंक लॉकर में सोना रखते हैं, तो आपको लॉकर किराए की फीस और सुरक्षा से संबंधित बातों पर ध्यान देना होगा। साथ ही साथ गोल्ड लोन को भी आपको ध्यान में रखने की जरूरत होती है। दरअसल, लोन की ब्याज दर, लोन की अवधि और डिफॉल्ट इन बातों को भी अच्छे से समझ लेना चाहिए। सुरक्षा की बात करें, तो बैंक लॉकर की सुरक्षा और बीमा दोनों आपको पता होनी चाहिए। कभी भी बिना नाम के बैंकों में गोल्ड न रखें, साथ ही प्रतिष्ठित बैंक में ही इसे डालें। साथ ही साथ यह भी जान लें कि आपका जो लॉकर है, उसके रख-रखाव की फीस भी होती है और वह आपके बजट में आनी ही चाहिए। अब आप यह भी जान लें कि अगर आप सोना बैंक में रख रहे हैं, तो आपको सोने के मूल्य पर संपत्ति कर देना पड़ सकता है। फिर बात आपके रखे गए गोल्ड पर लोन की आती है तो अगर आप गोल्ड लोन के लिए सोने का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बैंक आपके सोने की शुद्धता और वजन की जांच करेगा। साथ ही आपको यह बात जाननी होगी कि गोल्ड लोन की ब्याज दरें क्या हैं। साथ ही पुनर्भुगतान के बारे में भी पूरी जानकारी लें। आपके लिए यह भी एक महत्वपूर्ण जानकारी है कि अगर आप समय पर लोन नहीं चुकाते हैं, तो बैंक आपके सोने को बेच सकता है। एक बात और जान लें कि यदि आप बैंक लॉकर में सोना रखते हैं या गोल्ड लोन लेते हैं, तो आपको वित्तीय नियमों और टैक्स नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही साथ अगर कोई आपके गोल्ड के साथ गलत करने की कोशिश कर रहा है और आपके मन में इस बात को लेकर थोड़ा भी संदेह है, तो आपको तुरंत बैंक के किसी बड़े अधिकारी या कानूनी सलाहकार से बातचीत करनी चाहिए। एक बात यह भी जान लें कि यदि सोने की कीमत गिरती है, तो ऋणदाता आपसे अतिरिक्त सोना गिरवी रखने के लिए कह सकता है। ऋणदाता हर समय ऋण-से-मूल्य अनुपात बनाए रखना चाहेगा; यानी, उनके पास मौजूद सोने का मूल्य उनके द्वारा वितरित किए गए धन से अधिक होना चाहिए। इसलिए गोल्ड लोन तभी चुनें, जब आप किसी बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हों। घर खरीदने के लिए ऐसे खर्च का इस्तेमाल तो कभी न करें। साथ ही रिपेमेंट की अवधि को बहुत छोटा रखने की कोशिश ही सही होगी।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल और जवाब

क्या बैंक के लॉकर में गोल्ड के साथ-साथ नकद भी रख सकते हैं ?
एक बात आप जान लें कि अगर आप बैंक के लॉकर में कैश के साथ-साथ ज्वेलरी भी रखती हैं, तो एक लिमिट के बाहर जाकर कैश, जेवर या कीमती सामान बैंक के लॉकर में रखने पर आपके लिए परेशानी की वजह भी बन सकती है। लेकिन इस बात को अच्छे से जान लें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, बैंक के लॉकर में कैश रखने की अनुमति नहीं है। अगर आप बैंक लॉकर में कैश रखते हैं तो यह आपको जांच के दायरे में ला सकता है।
बैंक में कितना सोना रखना कानूनी रूप से सही है ?
आपकी जानकारी के लिए आपको यह पता होना ही चाहिए कि कानूनी तौर पर बैंक के लॉकर या घर में विवाहित महिलाएं 500 ग्राम से ज्यादा सोना नहीं रख सकती हैं। साथ ही साथ आप यह भी जान लें कि अगर किसी भी रूप में आपने बैंक या घर पर गोल्ड रखा हुआ है और उसका कोई प्रूफ आपके पास नहीं है, तो उस पर भी आपको मोटा टैक्स देना पड़ सकता है और पैनल्टी तो देनी ही पड़ सकती है और आपका सामान जब्त किया जा सकता है।
बैंक लॉकर में क्या रखना जायज माना जाता है?
बैंक लॉकर में कानूनी दस्तावेज, ज्वेलरी या प्रापर्टी के कागज, बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पॉलिसी, शेयर और म्युचुअल फंड आदि के बॉन्ड्स रखे जा सकते हैं।