ऑयली स्कैल्प की समस्या का सामना हम अक्सर करते रहते हैं। कई सारे उपाय करने के बाद भी ऑयली स्कैल्प की समस्या फिर से लौटकर वापस आ जाती है। हालांकि आप घरेलू उपाय के जरिए ऑयली स्कैल्प की परेशानी से खुद को बचा सकती हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि ऑयली स्कैल्प के कारण बाल टूटने और डैंड्रफ की परेशानी पैदा हो जाती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप आसान से उपाय के जरिए ऑयली स्कैल्प से राहत पा सकती हैं।
करें एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग

आप अपने बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। एप्पल साइडर विनेगर बालों पर अच्छी तरह से काम करता है। आप बालों पर एप्पल साइडर विनेगर का आसानी से उपयोग कर सकती हैं। हालांकि आपको इसका इस्तेमाल कई बार करना होगा। अगर आप यह सोच रही हैं कि एक बार के इस्तेमाल से आपको राहत मिलेगी, तो ऐसा नहीं है। आपको इसके लिए धैर्य रखना होगा। ऑयली स्कैल्प को हटाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को 1 कप पानी में मिलाकर शैम्पू की तरह स्कैल्प पर मसाज करनी है। इसके बाद आप एप्पल साइडर विनेगर को बालों में 10 मिनट के लिए रहने दें और फिर अच्छी तरह से शैम्पू कर लें। ध्यान दें कि एप्पल साइडर विनेगर के जरिए आप अपना पीएच बैलेंस रख सकती हैं और स्कैल्प में मौजूद अतिरिक्त तेल को हटा भी सकती हैं।
स्कैल्प से तेल हटाने में काम करेगा एलोवेरा जेल

स्कैल्प से तेल हटाने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करना चाहिए। एलोवेरा में मौजूद एंजाइम्स और एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प को साफ करने, अतिरिक्त तेल हटाने में मदद करते हैं। ध्यान दें कि इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को गीला करें और फिर एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद अच्छे से बालों पर 5 या 10 मिनट मसाज करें। माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। आप एलोवेरा जेल के साथ नींबू को मिलाकर भी बालों पर लगा सकती हैं। इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर 10 से 15 मिनट के लिए बालों पर छोड़ दें और माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। सप्ताह में 2-3 बार एलोवेरा जेल लगाना स्कैल्प को हेल्दी और ऑयल-फ्री बनाए रखता है। अगर स्कैल्प बहुत ऑयली है, तो बालों में हेवी ऑयलिंग से बचें या हल्के तेल का इस्तेमाल करें।
बालों में बेसन लैंप लगाना अतिरिक्त तेल हटाने में मदद

बेसन में प्राकृतिक क्लींजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्कैल्प से गंदगी, अतिरिक्त सीबम (तेल), और डेड स्किन को हटा देती हैं, साथ ही बालों को मुलायम और साफ बनाती हैं। इसे बनाने के लिए 2 टेबल स्पून बेसन लें। इसी के अनुसार 2 से 3 पानी या फिर दही मिला लें। इसके साथ एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच एलोवेरा जेल भी मिलाएं। इन सभी चीजों को मिलाकर इसका एक चिकना पेस्ट बना लें। अपने बालों को हल्का गीला करें और 15 से 20 मिनट इस पैक को लगाकर बालों में रहने दें। फिर इसे सादे पानी से धो लें। इस पैक को सप्ताह में 1–2 बार से अधिक न लगाएं। इस पैक के अधिक इस्तेमाल से बाल ड्राय हो सकते हैं। इसलिए इस पैक का इस्तेमाल 2 बार से अधिक न करें।
स्कैल्प का तेल हटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल कैसे करें
स्कैल्प में से तेल हटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करना चाहिए। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड स्कैल्प को डीप क्लीन करता है, अतिरिक्त सीबम (तेल) हटाता है और pH बैलेंस बनाए रखता है। नींबू का रस बालों में लगाने के लिए 2 टेबल स्पून नींबू का रस और एक कम गुनगुना पानी को एक साथ मिलाएं और फिर दोनों को मिलाकर बाल धोने के बाद स्कैल्प और बालों पर डालें। फिर बालों को 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर सादे पानी से बालों को धो लें। आपको सप्ताह में 2 बार इसे करना है। नींबू का रस बालों पर लगाने से यह बालों में से अधिक तेल को हटाता है और बालों को चमक भी देता है। आप नींबू के साथ एलोवेरा मास्क भी बना सकती हैं। एलोवेरा जेल के साथ नींबू का रस मिलाकर दोनों को स्कैल्प पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दें। आपको अंत में इसे माइल्ड शैम्पू से धो डालना है। आपको यह ध्यान रखना है कि नींबू का रस कभी भी सीधे सिर पर बहुत ज्यादा मात्रा में न लगाएं। इससे यह होगा कि ह स्कैल्प को ड्राय या इरिटेट कर सकता है। यह भी ध्यान रखें कि अगर स्कैल्प पर कट या खुजली है, तो नींबू जलन पैदा कर सकता है।
बालों पर चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल स्कैल्प से तेल हटाने के लिए

चाय (खासकर काली चाय) में मौजूद टैनिन्स स्कैल्प को साफ करने, ऑयल कंट्रोल करने और बालों को मजबूती देने में मदद करते हैं। इसे बनाने के लिए पानी में चाय की पत्ती डालकर 5–7 मिनट तक उबालें। इसे ठंडा करें और फिर पानी को छान लें। बाल धोने के बाद आखिरी रिंस के रूप में इस चाय पानी को स्कैल्प और बालों पर डालें। उंगलियों से स्कैल्प पर हल्का मसाज करें। फिर चाहें तो 5–10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर सिर्फ सादा पानी से हल्का धो लें या ऐसे ही सूखने दें। ध्यान दें कि अगर आपके बाल बहुत हल्के रंग के हैं, तो लगातार चाय का पानी इस्तेमाल करने से हल्का ब्राउन टिंट आ सकता है।
बालों के स्कैल्प से तेल हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक क्लेंजर हैं, जो कि स्कैल्प से अतिरिक्त तेल, गंदगी और बाकी चीजें हटाने में बहुत प्रभावी माना गया है। स्कैल्प से तेल हटाने के लिए इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों के हिसाब से मुल्तानी मिट्टी लें और फिर उसमें गुलाब जल या फिर सादा पानी मिलाएं। साथ ही एक चम्मच नींबू का रस और एलोवेरा जेल भी मिलाएं। ध्यान दें कि मुल्तानी मिट्टी में इतना गुलाब जल या पानी मिलाएं कि एक गाढ़ा लेकिन फैलने लायक पेस्ट बन जाए।अगर स्कैल्प में बहुत ज्यादा तेल या डैंड्रफ है, तो 1 चम्मच नींबू का रस या एलोवेरा जेल मिला सकते हैं। बालों को सेक्शन में बांटकर पेस्ट को सीधे स्कैल्प पर लगाएं। बालों की जड़ों तक अच्छी तरह पहुंचाएं।इसे 20–30 मिनट तक सूखने दें। पूरी तरह सूखने के बाद ही धोएं। गुनगुने या सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। शैम्पू की जरूरत न हो अगर स्कैल्प अच्छी तरह साफ हो जाए। मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले कुछ जरूरी टिप्स भी है, जिसे फॉलो करना आपके लिए जरूरी है। सबसे पहले हफ्ते में 1–2 बार से ज्यादा न लगाएं, नहीं तो स्कैल्प बहुत ड्राय हो सकता है। अगर बाल बहुत रुखे लगें, तो बाद में हल्का कंडीशनर इस्तेमाल कर सकते हैं। बाल धोने के तुरंत बाद हेयर ड्रायर का उपयोग न करें, बालों को नेचुरली सूखने दें।
बालों के स्कैल्प से तेल हटाने के लिए टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल स्कैल्प से अतिरिक्त तेल हटाने, डैंड्रफ कम करने और बैक्टीरिया को मारने में बेहद असरदार है। लेकिन इसे सीधा बालों पर नहीं लगाना है। आपको इसे किसी भी तेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में कैरियर ऑयल लें और उसमें 2–3 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं। चाहें तो 1 चम्मच एलोवेरा जेल या नींबू का रस भी मिला सकते हैं। इस मिक्सचर को उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से स्कैल्प में लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें और 10 से 15 मिनट के लिए बालों में इसे रहने दें। आप रात में इस मिश्रण को लगाकर सो सकती हैं और सुबह माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। इस मिश्रण को लगाने से पहले आपको कुछ सावधानी भी ध्यान रखनी होगी। सबसे पहले टी ट्री ऑयल कभी भी बिना पतला किए न लगाएं इससे स्कैल्प में जलन हो सकती है।पहली बार इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें (कलाई या कान के पीछे)। अगर आपकी स्किन बहुत संवेदनशील है, तो कम मात्रा से शुरू करें।