स्मार्ट प्लानिंग आपके जीवन के लिए आर्थिक तौर पर सही दिशा लेकर आती है। अगर आप यह सोच अपने बच्चों की प्लानिंग को लेकर भी करती हैं, तो यह आपके बच्चे को सुरक्षित भविष्य दे सकता है। बच्चे के सुरक्षित और उज्जवल भविष्य के लिए स्मार्ट प्लानिंग करना माता-पिता की प्राथमिकता होती है। इसमें वित्तीय सुरक्षा, शिक्षा , स्वास्थ्य और मानसिक विकास जैसी कई चीजें शामिल हैं। एक्सपर्ट्स की राय पर आइए जानते हैं विस्तार से।
शुरुआत में न करें देरी

यह बहुत जरूरी है कि आपको अपने बच्चों की स्मार्ट प्लानिंग के लिए किसी भी तरह की देरी नहीं करनी चाहिए। जानकारों के अनुसार आप जितनी जल्दी प्लानिंग शुरू करेंगे, आपके बच्चे को उतने जल्दी ही सुरक्षा कवच मिलता है। आप यह कर सकती हैं कि अपने बच्चे के जन्म के साथ एसआईपी सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान शुरू कर सकती हैं। आपको इसके लिए छोटी-छोटी रकम से शुरुआत कर सकती हैं। इससे आप लंबे समय में बड़ा फंड बना सकती हैं। आप यह भी कर सकती हैं कि बच्चे के नाम से बैंक में अकाउंट शुरू कर सकती हैं। अपनी सहूलियत के हिसाब से 4 हजार से 10 हजार यानी कि हर महीने कुछ न कुछ अकाउंट में सुरक्षित रख सकती हैं।
शिक्षा में निवेश करना

बच्चे के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सबसे जरूरी शिक्षा है। इससे सभी वाकिफ है कि अच्छी शिक्षा जेब पर भी भारी पड़ती है। अगर आप शुरुआत से ही शिक्षा के लिए पैसे जुटाती हैं, तो भविष्य में आपकी आ4तिक तौर पर काफी मदद करता है। आप अपने बच्चे के लिए चाइल्ड एजुकेशन प्लान पॉलिसी में भी निवेश कर सकती हैं। इसके अलावा आप फिक्स डिपॉजिट में भी छोटे और बड़े अमाउंट में भी पैसे बैंक में कुछ साल के लिए सुरक्षित रख सकती हैं। ध्यान दें कि पूरे महीने पैसे खर्च होने के बाद अगर आपके पास 10 हजार या 20 हजार भी सुरक्षित बचते हैं, तो उसे कुछ महीने या कुछ साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में सुरक्षित कर दें।
सेहत के लिए इंश्योरेंस लें

अक्सर ऐसा होता है कि हम पैसे से जुड़ी कई तरह की योजना बना लेते हैं। लेकिन सेहत को लेकर कोई प्लानिंग नहीं करते हैं। खासतौर पर जब बच्चों की सेहत की बारी आती है, तो आपके पास पैसों की प्लानिंग जरूर होनी चाहिए। मेडिकल खर्च अचानक आ सकते हैं, इसलिए बच्चों को भी हेल्थ कवर देना जरूरी है। इसके लिए इंश्योरेंस में मेडिकल फ्लोटर पॉलिसी लेनी चाहिए, जिसमें बच्चों को भी कवर किया जाता है। आप सेहत से जुड़ी कोई भी पॉलिसी लेती हैं, तो समय-समय पर पॉलिसी की शर्तें और कवरेज की जांच जरूर करनी चाहिए।
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इमरजेंसी फंड तैयार रखना जरूरी

यह फंड अप्रत्याशित हालातों में आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है, जिससे आपके बच्चे की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य ज़रूरी ज़िंदगी की जरूरतें बिना बाधा के पूरी हो सकें। इमरजेंसी फंड कई तरह से काम करता है। स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में, शिक्षा में रुकावट न आए इसलिए इमरजेंसी फंड का होना जरूरी है। साथ ही अगर आप पैसे से खुद को सुरक्षित रखती हैं, तो इससे आप खुद को मानसिक रूप से भी सुरक्षित और स्थिर महसूस होता है।
कैसे तैयार करें इमरजेंसी फंड

इसके लिए आपको लक्ष्य तय करना है। इमरजेंसी फंड को रेगुलर सेविंग से अलग रखें। हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि जोड़ते रहें। फंड का गलत इस्तेमाल न करें। फंड को हमेशा इमरजेंसी में ही उपयोग करें। खासतौर पर मेडिकल या नौकरी जाने की स्थिति में। जरूरत पड़े,तो हमेशा इमरजेंसी फंड का उपयोग करें, लेकिन संभाल कर।