अगर आपको शिक्षा के क्षेत्र में काम करने में काफी दिलचस्पी है और साथ ही आपके पास अनुभव है, तो आपके पास काम करने के विकल्प बहुत सारे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
सामाजिक कार्यों का हिस्सा
यह भी एक तरीका है कि अगर आप सामाजिक कार्यों में काफी जुड़ी रहती हैं या फिर इन कामों में आपको दिलचस्पी है, तो आपके लिए यह अच्छा तरीका हो सकता है कि आप सामाजिक कार्य करें और बच्चों को जिन्हें शिक्षा की जरूरत है, उन्हें पढ़ाने की कोशिश करें। यह आपके लिए काफी नेक काम भी है और अच्छा भी है। शिक्षा से वंचित लोगों के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है।
कांउसलर बनें
काउंसलर बनने का भी ख्याल आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है अपनी योग्यता के इस्तेमाल करने का और खासतौर से आज के समय में तो कई सारे करियर विकल्प उपलब्ध भी हैं। कई बार छात्र के सामने जब कई तरह के करियर विकल्प आ जाते हैं, तो वे कन्फ्यूज हो जाते हैं कि किन्हें हां कहा जाए, किन्हें नहीं और इसके लिए उन्हें काउंसलर की जरूरत भी होती ही है और एक शिक्षक यह काम बेहद आसानी से कर देते हैं और करियर काउंसलर बन सकते हैं, तो उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है कि वह इस तरफ भी सोचें और अपने करियर विकल्प को नयी दिशा दें।
एकेडेमिक कॉर्डिनेटर बनने से अच्छा कुछ नहीं होगा
अगर शिक्षक बनने के बाद आगे के और कामों के बारे में सोचना है और अपने करियर को नयी दिशा देनी है, तो आपके लिए यह भी एक अच्छा तरीका होगा कि आप इस अनुभव का इस्तेमाल सही तरीके से करें और एक शैक्षणिक क्षेत्र में अच्छा समय और अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद से एकेडमिक कोऑर्डिनेटर बनकर छात्रों को अच्छी शिक्षा देने की योजना अच्छे से बना कर देखें। अगर एक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर की बात करें, तो इसका काम एकेडमिक में चल रही शिक्षा में सुधार करना होता है। इसलिए भी यह एक महत्वपूर्ण काम हो जाता है। इस क्षेत्र में भी पैसे कमाने के अच्छे विकल्प हैं, जिनको अपनाने से आपको पीछे नहीं हटना चाहिए और यह अपने करियर में एक नया एक्सपेरिमेंट करने के लिए भी अच्छा माध्यम हो सकता है। इसलिए इस करियर विकल्प के बारे में भी एक बार सोच कर देखिए।
लाइब्रेरियन बन कर संवार लीजिए करियर
अगर आप शिक्षक हैं, तो जाहिर सी बात है कि आपको पढ़ने और पढ़ाने में काफी दिलचस्पी होगी, सो आपके लिए बेहद अच्छा होगा कि आप लाइब्रेरियन बनने की कोशिश करें, एक शिक्षक के लिए इससे अच्छा विकल्प और कुछ नहीं होगा। एक शिक्षक को किताबों के बारे में अधिक जानकारी होती है। इसलिए वे अच्छी तरह से इस काम को संभाल सकते हैं और उन्हें इस काम को अपनाना ही चाहिए और करना ही चाहिए। यह पैसे कमाने का एक और जरिया हो सकता है।
दूसरे शिक्षकों को दे सकती ट्रेनिंग
दूसरे शिक्षकों को ट्रेनिंग देना भी एक अच्छा तरीका हो सकता है शैक्षणिक योग्यता का सही इस्तेमाल करने के लिए। ऐसी कई ट्रेनिंग उपलब्ध हैं और कई सारे संस्थानों को दूसरे टीचर को ट्रेनिंग देने के लिए एक टीचर की ही जरूरत होती है, ऐसे में कई अनुभवी टीचर शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाते हैं, तो आपके लिए यह बेस्ट तरीका भी हो सकता है कि आप अपनी शैक्षणिक योग्यता का इस्तेमाल अच्छे से करें और फिर आगे बढ़ें।
ऑनलाइन शिक्षा में करियर विकल्प
आजकल यह भी एक अच्छा विकल्प है कि अगर आप किसी स्कूल में जाकर कई घंटे की पढ़ाई नहीं करना चाहती हैं, तो आपके लिए ऑनलाइन शिक्षा का या पढ़ाने-लिखाने का भी एक अच्छा जरिया बन सकता है कि आप अपने अनुभव को बर्बाद न करें और आराम से इसका इस्तेमाल करें कि आप अपने समय का इस्तेमाल सही तरीके से करें। और ऑनलाइन में ही क्लासेज लें और अच्छी कमाई हासिल करें। कम समय देकर भी अच्छी कमाई का यह एक शानदार तरीका हो सकता है और इससे और आपको अधिक कमाई करने का मौका मिलेगा।
कॉन्टेंट लेखक के रूप में करियर विकल्प
शिक्षकों के लिए अब बहुत अधिक विकल्प आ चुके हैं, वे अब कॉन्टेंट लेखक भी बन सकते हैं, उनके लिए किसी भी करियर प्रकाशकों, वेबसाइटों या ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्मों के लिए सामग्री देने का काम या एडिट करने करने के लिए या एक संपादक बनने की भी तैयारी कर सकते हैं। तो अगर कॉन्टेंट लेखक के रूप में भी काम करना बेहद जरूरी होता है और यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
स्कूल प्रशासन में करियर विकल्प
अगर बात करें स्कूल प्रशासन की, तब भी शिक्षा का क्षेत्र एक अच्छा क्षेत्र है कि आप अपने स्कूल प्रशासन में तरह-तरह की भूमिकाएं निभा सकती हैं, जैसे प्रिंसिपल, सहायक प्रिंसिपल या अकादमिक डीन बनने की संभावना भी आपके लिए एक बेहतर करियर विकल्प बन सकती है और आपकी शैक्षणिक योग्यता का सही इस्तेमाल करना भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है, तो अगर आपको ऐसे कोई भी विकल्प मिल रहे हैं, तो उन्हें अपनाने से या लेने से चूके नहीं, आपके लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा।
मानव संसाधन के क्षेत्र में करियर विकल्प
जी हां, आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन यही सच है कि शिक्षक मानव संसाधन में भी आजकल बड़ी भूमिका निभाने लगे हैं, जी हां, इस क्षेत्र में उनकी जगह खास हो गई है और भूमिका काफी अहम हो गई है। दरअसल, प्रशिक्षण और विकास, कर्मचारी ऑनबोर्डिंग, या संगठनात्मक विकास में शैक्षणिक क्षेत्र की योग्यता अच्छा काम आती है, ऐसे में आपको भी अपनी पढ़ाई का या शिक्षा का अधिक फायदा उठाना चाहिए और आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए।
पाठ्यक्रम डेवलपर
जैसे-जैसे अलग-अलग क्षेत्रों की डिमांड बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे शिक्षकों को भी काफी काम और विकल्प मिलने लगे हैं, ऐसे में एक और नया करियर विकल्प उभर कर सामने आया है और वह है पाठ्यक्रम डेवलपर के रूप में भूमिका निभाना, इसके लिए आपको स्कूलों, ऑनलाइन प्लेटफार्मों या शैक्षिक प्रकाशकों के लिए भी काम करने का मौका मिल सकता है और साथ ही साथ इस काम के अंतर्गत आपको काफी दिलचस्प काम करने का मौका मिलेगा, जिसमें आप शैक्षिक पाठ्यक्रमों को डिजाइन तो कर ही सकती हैं, साथ ही उन्हें सुधार भी सकती हैं, इसलिए आपको इस क्षेत्र के बारे में भी अच्छे से सोचना चाहिए और अपने कदम बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। डिजाइनिंग की बात करें, तो शैक्षणिक योग्यता के साथ आप अनुदेशनात्मक डिजाइनर के रूप में भूमिका निभा सकती हैं और साथ ही साथ कम्पनियों, विश्वविद्यालयों या प्रशिक्षण संगठनों के लिए शैक्षिक सामग्री और कार्यक्रम तैयार कर सकती हैं, ऐसे में यह भी क्षेत्र और विकल्प आपके लिए बेस्ट हो जायेगा, आप चाहें तो यह नया करियर विकल्प भी एक बार अपना कर देखें, आपको मजा ही आएगा। इसके अलावा, प्रोद्योगिकी वाले क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक अनुदेशनात्मक प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ भी बन सकती हैं और विद्यालयों को उनके शिक्षण पद्धतियों में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने में सहायता कर सकती हैं।