मानसून में हमें अपनी त्वचा के साथ-साथ बालों का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है, ऐसे में आइए आपको कुछ आसान से हेयर स्टाइल, जिससे आपके बाल बारिश के महीने में भी अच्छे लगेंगे।
हाई पोनीटेल
हाई पोनीटेल की अगर बात करें, मानसून के लिए यह आसान से स्टाइल में से एक है। इसको संवारने में भी आपको अधिक मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी। पोनीटेल को लो मेंटेनेंस पोनीटेल ही माना जाता है। यह एक क्लासिक हेयर स्टाइल में से एक माना जाता है। यह आपके हर लुक से साथ परफेक्ट दिखेगा, फिर चाहे आप ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स पहनें या फिर कोई वेस्टर्न लुक वाली ड्रेस, हर लुक के साथ यह परफेक्ट ही दिखेगा।
मेसी बन
अगर बात मेसी बन की की जाये, तो मेसी बन काफी पसंदीदा और इजी गोइंग हेयर स्टाइल्स हैं, हर लड़कियों के लिए आज भी यह ट्रेंड में हैं, जिसमें आपको अपने बालों को बहुत अधिक कर्ल नहीं करना है, न हो बालों को खुला छोड़ना है, न ही अधिक कॉम्ब करना है, बस आपको अपने बालों को बन का रूप दे देना है। यह आपके बालों को दरअसल, बहुत ही ट्विस्ट लुक देगा, जिससे आपका चेहरा बेहद खूबसूरत नजर आएगा। इस लुक को पाने के लिए आपको अधिक मेहनत की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
फिस टेल ब्रेड
अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं, तो फिश टेल ब्रेड ही आपके लिए सबसे अच्छे होंगे। फिस टेल ब्रेड की खूबी यही होती है कि यह आपके बालों को समेट कर रखने में मदद करती है। इसलिए भी फिस टेल को एक अच्छा हेयर स्टाइल माना जाता है।
टॉप नॉट्स
टॉप नॉट्स ऐसे ही हेयर स्टाइल्स में से एक आता है, जो बारिश के महीने में आपको खास बना देता है। टॉप नॉट्स ऑफिस जाने के लिए जल्दबाजी में बनाये गए हेयरस्टाइल में से सबसे परफेक्ट हेयर स्टाइल्स में से एक आता है। यह आपके बालों को उलझने से भी रोकता है और आपके काम को आसान कर देता है। यह हेयरस्टाइल आप आराम से अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने-फिरने जाएं, तो इसे आराम से स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप अपने ऑफिस की वीडियो कॉल भी अटेंड कर रही हैं, तब भी यह हेयर स्टाइल आपके लिए सबसे बेस्ट होता है, बालों को सहेज कर रखने में यह सबसे बेस्ट होगा। यहां तक कि अगर बारिश से बाल चिपचिपे भी हो गए हैं, तो ये स्टाइल आपके चेहरे के लुक को खराब नहीं करेगी। इस मौसम के लिए सबसे आसान और बेस्ट हेयर स्टाइल में से यह एक स्टाइल है। इसके अलावा, हाफ टॉप नॉट्स भी बालों में खूबसूरत नजर आते हैं, जिन्हें आप अपने हेयर स्टाइल लुक में नजर आ सकते हैं।
स्कार्फ अपडू
मानसून के पसंदीदा हेयर स्टाइल में से एक है स्कार्फ अपडू, आप इसे भी आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। आप चाहें, तो बालों में सिर्फ स्कार्फ लगा सकती हैं। इसे लो पोनीटेल करने के बाद स्कार्फ अपडू अच्छा लगता है। कलरफुल स्कार्फ अपडू सबसे अच्छे और स्टाइलिश हेयर डू में से एक है।