ठंड के महीने में त्वचा का ख्याल रखते हुए हम अपनी लिप्स यानी होंठों का ख्याल रखना भूल जाते हैं। ऐसे में लिप बाम घर पर ही अगर बना लिया जाए, तो आपको इसे खरीदने की जरूरत भी नहीं होगी और आप आसानी से केयर कर सकेंगी, तो आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
गुलाब की पंखुड़ियों वाले बाम
गुलाब की पंखुड़ियां बेहद अच्छी होती हैं आपकी लिप्स के लिए बहुत अच्छी होती है, यह आपकी लिप्स को काला होने से बचाती है। तो अगर आप इनसे बाम बनाना चाहती हैं, तो आपको 5 गुलाब की पंखुड़ियां लेनी होगी और फिर उसमें 2 विटामिन-ई के कैप्सूल, 1छोटा चम्मच दूध और 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाना होता है और फिर इन सबको मिला कर, फ्रिज में रख देना है, फिर इसे लिप्स पर लगाना है, यह लिप के लिए अच्छा बाम साबित होगा।
शिया बटर लिप बाम
आपको घर पर लिप बाम बनाने के लिए थोड़ी सी घी, नारियल तेल, शिया बटर या कोकोआ बटर और एसेंशियल ऑयल लेना है। इन सबको एक साथ मिला कर फ्रिज में रखें, फिर अपने होंठों पर लगा लें।
घी लीप बाम
बीटरूट का रस निकाल लें, फिर उसमें अच्छे से घी मिलाएं, अब इसे एक कंटेनर में रखें और फिर रेफ्रिजरेट करें, फिर इस बाम को लिप्स पर लगाएं। यह आपकी ड्राई लिप्स को बेहतर बनाने में काफी मदद करेगी।
चीनी और ऑलिव ऑयल
एक अच्छा लिप बाम बनाना है तो ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और हनी को अच्छे से मिलाना है, फिर उसमें ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें डाल देनी है, इसके बाद इस मिश्रण को 20 मिनट के लिए लिप्स पर लगा कर रखें।
लिप बाम के फायदे
लिप बाम का उपयोग लिप्स को मॉइस्चराइज करने के लिए बेस्ट होता है। यह आपकी लिप्स को शुष्क, फटने या पपड़ीदार होने से बचाने में मदद करता है। साथ ही यह लिप बाम आपके लिप्स को हवा, ठंड, धूप और प्रदूषण जैसे बाहरी तत्वों से भी बचाता है। यह लिप बाम के सबसे अधिक फायदों में से एक फायदे हैं।