img
हेल्प
settings about us
  • follow us
  • follow us
write to us:
Hercircle.in@ril.com
terms of use | privacy policy � 2021 herCircle

  • होम
  • कनेक्ट
  • एक्स्क्लूसिव
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प

search

search
all
communities
people
articles
videos
experts
courses
masterclasses
DIY
Job
notifications
img
Priority notifications
view more notifications
ArticleImage
होम / एन्गेज / फैशन / ट्रेंड्स

बोल्डनेस, कंफर्ट और सस्टेनेबिलिटी पर आधारित फैशन ट्रेंड्स

टीम Her Circle |  मार्च 31, 2025

आज के फैशन ट्रेंड्स में बोल्डनेस, कंफर्ट और सस्टेनेबिलिटी, इन तीनों का बेहतरीन मेल देखने को मिल रहा है, क्योंकि अब लोग स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्ट और पर्यावरण का भी ध्यान रख रहे हैं। आइए जानते हैं बोल्डनेस, कंफर्ट और सस्टेनेबिलिटी पर आधारित फैशन ट्रेंड्स के बारे में।  

पॉजिटिविटी और एनर्जी को रिप्रेजेंट करता है बोल्ड फैशन

बोल्ड फैशन का मतलब सिर्फ ब्राइट रंगों या अनोखे पैटर्न तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनकन्वेंशनल, एक्सपेरिमेंटल और आत्मविश्वास से भरा खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका बन चुका है, जो फैशन के जरिए अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। इनमें आजकल डिजिटल प्रिंट्स के साथ एनिमल प्रिंट्स, टाइ डाई, और स्टेटमेंट ग्राफिक्स वाली टी-शर्ट्स और जैकेट्स ट्रेंड में हैं। इसके अलावा ओवरसाइज्ड सिल्हूट्स, जैसे बड़े-बड़े ब्लेज़र, बैगी जींस और फ्लोई ड्रेसेज काफी पॉपुलर हो रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इन दिनों बोल्ड फैशन के अंतर्गत यूनिसेक्स आउटफिट्स और नॉन-बाइनरी स्टाइल्स को भी मेनस्ट्रीम फैशन में अपनाया जा रहा है। बोल्डनेस के लिए लेदर और लेटेक्स आउटफिट्स का चलन भी काफी बढ़ रहा है, जो एकदम डॉमिनेंट और स्टेटमेंट लुक देते हैं। साथ ही ब्राइट कलर्स और फंकी पैटर्न्स वाले डोपामिन ड्रेसेस भी लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं, जो पॉजिटिविटी और एनर्जी को रिप्रेजेंट करते हैं। 

बोल्ड फैशन का बढ़ता दायरा 

जैसे-जैसे लोग फैशन इंडस्ट्री की तरफ आकर्षित होते जा रहे हैं, फैशन इंडस्ट्री का दायरा बढ़ता जा रहा है। इनमें बोल्ड फैशन में ऊपर बताए कपड़ों के अलावा असिमेट्रिकल कट्स, स्लिट ड्रेसेज और स्ट्रक्चर्ड डिजाइन अब मेनस्ट्रीम हो चुके हैं। उसी के साथ मिनिमल फैशन के उलट, ओवर-द-टॉप एक्सेसरीज़, लेयर्ड आउटफिट्स और बोल्ड कलर कॉम्बिनेशन ट्रेंड कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं सिल्वर, गोल्ड और इरिडेसेंट टेक्सचर के कपड़ों में मेटालिक्स और शाइनी फैब्रिक्स, स्ट्रीट फैशन और रेड कार्पेट लुक्स पर हावी हो रहे हैं। इसी के साथ जहां बड़े-बड़े ब्लेजर्स और फ्लूइड सिलुएट्स अब सीमाओं को तोड़ रहे हैं, वहीं थीम-बेस्ड फैशन के तौर पर कॉस्मिक, साइबरपंक, और रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक्स भी पॉपुलर हो रहे हैं। दरअसल बोल्ड फैशन उन लोगों के लिए है, जो अपने आउटफिट्स से स्टेटमेंट बनाना चाहते हैं। 

बोल्ड हेयरस्टाइल, फुटवियर और एक्सेसरीज भी

हालांकि यह सिर्फ फैशनेबल कपड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि हेयरस्टाइल, फुटवियर और एक्सेसरीज भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। उदाहरण के तौर पर हॉट पिंक, इलेक्ट्रिक ब्लू, नियॉन ग्रीन में ट्रेंडिंग बोल्ड फैशन स्टाइल्स जहां मूड बूस्ट करते हैं, वहीं ट्रांसपेरेंट फैब्रिक्स, बोल्ड नेकलाइन, और स्लिट ड्रेसेज आत्मविश्वास को दर्शाते हैं। गौरतलब है कि एथनिक-फ्यूजन, और विंटेज फैशन की वापसी के साथ हैवी एक्सेसरीज, जैसे लेयर्ड चेन, ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स और स्टैक्ड रिंग्स ट्रेंड में हैं। बोल्ड फुटवियर की बात करें, तो इनमें प्लेटफॉर्म बूट्स, काउबॉय बूट्स, और स्टेटमेंट स्नीकर्स पॉपुलर हो रहे हैं। हालांकि यदि आप बहुत ज्यादा बोल्ड नहीं दिखना चाहती हैं, तो न्यूट्रल आउटफिट के साथ बोल्ड एक्सेसरीज पहन सकती हैं, जैसे रेड बैग, बिग हूप ईयररिंग्स, या स्टेटमेंट शूज।  

कम्फर्टेबल फैशन ट्रेंड्स: ट्रेंडी ही नहीं आरामदायक भी 

आजकल लोग सिर्फ ट्रेंडी दिखने के लिए ऐसे कपड़े पहनना नहीं पसंद कर रहे, जिनमें वे फैशनेबल तो लगें लेकिन असहज हों। इसकी बजाय वे आरामदायक फैशन को तरजीह दे रहे हैं। जैसे योगा पैंट्स, जॉगर्स, स्वेटशर्ट्स, और स्नीकर्स। वर्कआउट गियर और स्ट्रीट स्टाइल का परफेक्ट मिक्स इस कंफर्टेबल फैशन को एथलीजर के नाम से पहचान मिली है। इसी के साथ अब स्लिम और टाइट आउटफिट्स की जगह रिलैक्स्ड और ओवरसाइज़्ड क्लोदिंग में रिलैक्स्ड फिट्स ट्रेंडिंग में हैं। उदाहरण के तौर पर इसमें अब स्किनी जींस की जगह रिलैक्स्ड, बैगी और फ्लेयरड पैंट्स ने ले ली है। फैब्रिक्स की बात करें तो इनमें सॉफ्ट, स्किन-फ्रेंडली और ब्रीदेबल फैब्रिक्स, जैसे ऑर्गेनिक कॉटन, लिनेन, मसलिन, बांस फाइबर और ऊनी कपड़े से बने कपड़े ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जो गर्मियों और सर्दियों दोनों में आरामदायक होते हैं। । 

मल्टी फंक्शनल कपड़ों का बढ़ा है चलन

साथ ही स्लिप-ऑन और लाइट फुटवियर में हाई हील्स की जगह कंफर्टेबल फ्लैट्स, स्नीकर म्यूल्स, स्ट्रेपी सैंडल्स, लोफर्स, कुशनिंग वाले स्नीकर्स और स्लाइड्स ट्रेंड में हैं। इसके अलावा अब लाउंजवेयर का ट्रेंड में को-ऑर्ड सेट्स, कुर्ता-पजामा और स्टाइलिश लाउंजवेअर अब डेली वियर का हिस्सा बन रहे हैं। यही नहीं अब ऐसे आउटफिट्स पसंद किए जा रहे हैं, जो पूरे दिन पहने जा सकें, चाहे वह ऑफिस हो, कैजुअल आउटिंग हो, या फिर वर्क फ्रॉम होम। यही वजह है कि अब टाइट स्किनी जींस की जगह बैगी, स्ट्रेट-लेग और बूटकट जैसे रिलैक्स्ड डेनिम जींस का ट्रेंड बढ़ गया है। इसी के साथ स्टाइलिश पजामा सेट्स, सॉफ्ट कार्डिगन, और ओवरसाइज़्ड स्वेटर के साथ फ्लैट्स, क्रॉक्स, और एयर कुशनिंग वाले स्नीकर्स पहनने में कोई हिचक नहीं होती, क्योंकि ये फैशन के साथ कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन चुका है। हालांकि आप चाहें तो कंफर्ट और स्टाइल को बैलेंस करने के लिए रिलैक्स्ड फिट कपड़ों के साथ एक स्टेटमेंट पीस जैसे चमकीले रंग की जैकेट या कूल स्नीकर्स को ऐड कर सकती हैं। 

सस्टेनेबल फैशन ट्रेंड यानि इको-फ्रेंडली फैशन ट्रेंड  

फैशन अब सिर्फ स्टाइल तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि लोग पर्यावरण के प्रति भी जागरूक होते जा रहे हैं। इसे देखते हुए फैशन इंडस्ट्री में भी पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव बढ़ रहा है। यह उसी का नतीजा है कि इन दिनों फैशनेबल कपड़ों में ग्रीन फैशन और इको-फ्रेंडली क्लोदिंग ट्रेंड में हैं। आम तौर पर सस्टेनेबल फैशन ट्रेंड्स में अपसाइकल्ड फैशन को खासा महत्व दिया जाता है, जहां पुराने कपड़ों से नए डिजाइन और प्री-लव्ड कपड़ों को रीयूज किया जाता है। इसके अलावा अब अधिकतर लोग नई खरीदारी करने की बजाय पुरानी और विंटेज शॉप से शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं। साथ ही सस्टेनेबल फैशन के अंतर्गत ऑर्गेनिक कॉटन, बांस फाइबर, हैंडमेड खादी और रिसाइक्ल्ड पॉलिएस्टर जैसी इको-फ्रेंडली फैब्रिक्स ज्यादा इस्तेमाल हो रही हैं और लोग बड़े ब्रांड्स की जगह लोकल डिजाइनर्स और हैंडमेड प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे छोटे व्यवसायियों के साथ लोकल कलाकारों को बढ़ावा मिल सके। 

‘जीरो वेस्ट’ और ‘रीसाइक्लिंग’ पॉलिसीज को करें फॉलो

अपसाइक्लिंग और री-यूज फैशन में आप पुरानी जींस से जहां बैग बना सकती हैं, वहीं पुरानी साड़ियों से नए ड्रेसेज डिजाइन कर सकती हैं, जैसा कि हमारी दादी-नानी किया करती थीं। हालांकि सस्टेनेबिल फैशन पर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से अब कई बड़े फैशन ब्रांड ‘जीरो वेस्ट’ और ‘रीसाइक्लिंग’ पॉलिसीज को फॉलो कर रहे हैं। इसी के अंर्तगत लेदर और फर की जगह वीगन लेदर, कॉर्क और प्लांट-बेस्ड फैब्रिक्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है। सच पूछिए तो सस्टेनेबल फैशन सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि भविष्य की जरूरत बन चुका है। ऐसे में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनते जा रहे फैशन इंडस्ट्री द्वारा लॉन्च किए जा रहे ब्रांड्स और ग्राहकों द्वारा अपनाए जा रहे सस्टेनेबल विकल्प एक सुखद शुरुआत है। ऐसे में यदि आप भी चाहें तो अपनी अलमारी को सस्टेनेबल बनाने के लिए फास्ट फैशन की बजाय क्लासिक और लॉन्ग-लास्टिंग पीसेज में इंवेस्ट कर सकती हैं।

2025 के टॉप फैशन प्रेडिक्शंस

लगातार बढ़ते जा रहे तापमान को देखते हुए माना जा रहा है कि इस वर्ष तापमान कंट्रोल करने वाले और स्वेट-एब्जॉर्बिंग स्मार्ट कपड़े ज्यादा डिमांड में होंगे। इसके साथ ही एक ही ड्रेस को कई तरीकों से पहनने की सुविधा देने वाले डिजाइन भी काफी पॉपुलर होंगे। डिजिटल और वर्चुअल फैशन की बात करें तो मेटावर्स और डिजिटल अवतारों के लिए भी एक्सक्लूसिव वर्चुअल आउटफिट्स ट्रेंड में आएंगे। सिर्फ यही नहीं इस वर्ष रेनासां और विक्टोरियन फैशन में कॉर्सेट्स, पफ्ड स्लीव्स और हाई-नेक गाउन फिर से फैशन में आएंगे। हालांकि फ्यूचर फैशन इंडस्ट्री की बात करें, तो ये और अधिक सस्टेनेबल, टेक-ड्रिवन और पर्सनलाइज्ड होती जाएगी।

 

लिंक कॉपी किया!
edit
reply
होम
हेल्प
वीडियोज़
कनेक्ट
गोल्स
  • © 2025 herCircle

  • फॉलो अस
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प
  • हमें जानिए
  • सेटिंग्स
  • इस्तेमाल करने की शर्तें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • कनेक्ट:
  • email हमें लिखें
    Hercircle.in@ril.com

  • वीमेंस कलेक्टिव

  • © 2020 her circle

शेयर करें
img