महिलाएं बचत के जरिए एक नहीं, बल्कि कई तरह के सुरक्षित और सुलभ निवेश कर सकती हैं। दरअसल, महिला सेविग एक तरह से महिलाओं के लिए आदत है, पैसे को जमा करने की। अक्सर महिलाएं घर की अलमारी, किचन के किसी डिब्बे या फिर गुल्लक में पैसों की बचत करती हैं। लेकिन इससे पैसे सुरक्षित हो जाते हैं, लेकिन जमा किए गए पैसे पर किसी भी तरह का अतिरिक्त मुनाफा नहीं मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे महिलाएं भिन्न तरीके से पैसे जमा करते हुए एक सुरक्षित और सुलभ निवेश कर सकती हैं।
पैसे बचाना और बचत को प्राथमिकता देना

महिलाएं पैसे को बचाने और उसे बचत का रूप देने के लिए बचत खाता को प्राथमिकता दे सकती हैं। महिलाएं इसके जरिए अपनी नियमित बचत को आसानी से जमा कर सकती हैं। भारतीय बैंक महिला बचत खातों पर खास सुविधाएं भी देते हैं, जैसे कि बेहतर ब्याज दरें और अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं। इन फायदों के जरिए ही बचत को लेकर प्रेरणा मिलती है और महिलाएं अधिक बचत करने के पीछे अग्रसर भी होती हैं। बचत करने के लिए बैंक से लेकर शेयर बाजार तक में कई तरह की स्कीम मौजूद हैं, हालांकि आपको कब और कहां बचत करनी है, इसे लेकर आपको किसी जानकार की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना

महिलाओं के लिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना हमेशा से फायदेमंद होता है। लेकिन आपको किसी आधार पर म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना इसे लेकर आपको किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। अगर आप जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं, तो म्यूचुअल फंड्स में निवेश आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश के लिए छोटे निवेश से शुरुआत कर सकती हैं। एसआईपी के जरिए आप हर महीने छोटी राशि निवेश कर सकती हैं।
गोल्ड में निवेश

यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि गोल्ड में यानी की सोने में निवेश करना महिलाओं की पुरानी आदत रही है और सोना खरीदना हमेशा से ही सदाबहार निवेश माना गया है। सोना हमेशा से एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना गया है। सोने में निवेश करने के लिए आप गोल्ड या फिर चांदी के सिक्के में निवेश कर सकती हैं। सोने में निवेश करने के लिए आपको एक अच्छा अमाउंट अपने पास रखना होगा और इस बात की गारंटी है कि अगर आप सोने में निवेश करती हैं, तो आने वाले समय में आप इसे लेकर कभी भी घाटे में नहीं रहेंगी। सोने में निवेश करना एक अच्छा और लंबे समय का निवेश माना गया है।
फिक्स्ड डिपॉजिट और पेंशन योजना

यह एक आम लेकिन सबसे लोकप्रिय निवेश का पर्याय महिलाओं के लिए है। अगर आप किसी भी तरह के जोखिम से बचते हुए अपने बचत पर अधिक कमाई करना चाहती हैं, तो इसके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे अच्छा पर्याय माना गया है। इसमें आपकी तय राशि पर एक तय समय के बाद ब्याज मिलता है। हर बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर सुविधा मौजूद है। यह भी जान लें कि महिला निवेशकों के लिए पेंशन योजना भी एक लोकप्रिय योजना है। इसमें भी आप छोटी सी राशि से शुरुआत करती हैं। सरकार के भी पेंशन योजना मौजूद है।
निजी बीमा और स्वास्थ्य बीमा

निजी बीमा होना हर परिवार की और हर एक महिला की जरूरत है। यह जरूरी है कि आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा में निवेश करें। यह सुरक्षा न केवल आपको वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि आपको गंभीर तरह की बीमारियों से और कई सारी आपातकाल घटनाओं से भी बचाता है।