प्रेरणा
छाया कदम : मिलिए ‘लापता लेडी कलाकार’ से, जो अब हैं सफलता की ‘रेड कार्पेट’ पर
यह बिल्कुल सच है कि हुनर उम्र की मोहताज होती नहीं है और होनी भी नहीं चाहिए, कुछ ऐसा ही हुनर अभिनेत्री छाया कदम ने दिखाया है, जो अभिनय में देर से आयीं, लेकिन लगातार अपने किरदारों से हैरान रहीं। कान फिल्मोत्सव पुरस्कृत फिल्म से लेकर लापता लेडीज’ में उन्होंने यादगार किरदार निभाया है। आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से इस वीडियो के माध्यम से।
अनुप्रिया वर्मा | अगस्त 28, 2025