थीम

नाटकों में भी होती है फिजिकल कास्टिंग, स्पॉट बॉय भी बड़े स्टार्स के सामने आपको भाव नहीं देते हैं

उन्होंने बचपन से कभी नहीं सोचा कि उन्हें अभिनय करना है, वह खुद कहती हैं कि उनकी बहनें बेहद खूबसूरत थीं और वह खुद को कभी अभिनेत्री वाली श्रेणी में नहीं रखती थीं। लेकिन उन्हें फिल्में देखने का शौक रहा और उनके इस शौक को दिशा मिली नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में, जहां उन्होंने अभिनय में महारत हासिल किया, फिर मुंबई आ गयीं। लेकिन लम्बे समय तक छोटे और ज्यादातर नौकरानी वाले किरदार में भी टाइपकास्ट कर दिया गया। संघर्ष जारी रहा, लेकिन उन्होंने अभिनय के साथ सहयोगी निर्देशक के रूप में भी काम किया। लेकिन अब वह ओटीटी की दुनिया में छा चुकी हैं, गुल्लक और पंचायत में उनके किरदार को खूब प्यार मिला। जी हां, हम बात कर रहे हैं सुनीता चंद रजवार की, जो कि एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने दम और धैर्य से पहचान बनायीं। उनके अभिनय जीवन के सफर में कई दिलचस्प पड़ाव रहे हैं, जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो।

अनुप्रिया वर्मा और शिखा शर्मा | जुलाई 04, 2025

कनेक्ट कम्यूनिटीज़

अपनी पंसदीदा कम्यूनिटीज़ ढूंढ़ें और उन्हें फ़ॉलो करें

ग्रो जॉब्स

एक्स्प्लोर right-arrow

अवसरों को तलाशें। जिस तरह की नौकरी चाहतें हैं, उसे हासिल करें और अपने करियर में गति लाएं

अपस्किल मास्टरक्लास के साथ आगे बढ़ें
loader