प्रेरणा
गणेशोत्सव स्पेशल : मिलिए ढोल ताशा बजाने वाली कलाकार रीना राज धनुधर्मी से, जिनके नाम हैं कई रिकॉर्ड्स
मुंबई में ऐसे कई ग्रुप हैं, जो ढोल ताशे के साथ बप्पा की विदाई में हिस्सा लेते हैं, इसकी तैयारी कई महीने पहले से होती है। इन सबके बीच, पिछले कुछ वर्षों में देखें, तो लड़कियों ने गणेशोत्सव भी ढोल ताशे की मंडली बनाई है और वे बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा भी लेती हैं। ऐसी ही एक कलाकार हैं, मुंबई में रहने वाली 16 साल की रीना राज धनुधर्मी, जो काफी कम उम्र से इस हुनर में माहिर हैं और उनकी उपलब्धि में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल हैं। तो आइए गणेशोत्सव के बहाने, जानें इस होनहार कलाकार के बारे में, जिनके लिए संगीत में बसी है उनकी दुनिया
अनुप्रिया वर्मा | अगस्त 27, 2025