प्रेरणा
महिलाओं का स्वच्छता दोस्त ‘Woloo’
अमूमन हमने देखा है कि जब भी हाइजीन की बात होती है, तो स्लम या झुग्गी-झोपड़ी के शौचालय की बात करते हैं या फिर ग्रामीण इलाकों में शौचालय की स्थिति के बारे में, लेकिन एक बड़ी संख्या, जो वर्किंग महिलाओं का वर्ग है, जिनको भी स्वच्छ और सुरक्षित वॉशरूम मिलते नहीं हैं, ऐसे में एक ऐसा वॉशरूम, जो महिलाओं के लिए दोस्त बना है, और जिसने महिलाओं की सुरक्षा के साथ स्वच्छता का ख्याल रखा है, जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो।
शिखा शर्मा और अनुप्रिया वर्मा | जुलाई 06, 2025