प्रेरणा
पीरियड‘ पर पुरुष भी जब खुल कर करेंगे बात, तभी होगी नयी शुरुआत
अपने पापा से पैड मंगवाने पर भी कई बार बेटियों को डांट पड़ जाती है, स्कूल में भी टीचर्स की यही कोशिश होती है कि लड़कियों को पीडियड की जानकारी लड़कों के सामने न मिले, एक केमिस्ट की हिचक आज भी पैड खरीदने वालों के लिए काली पन्नी में बंद होती है, दरअसल, पुरुषों के बीच पीरियड पर अब भी खुल कर बात करना एक टैबू। ऐसे में Her Circle ने एक कुछ पुरुषों से खुल कर बातचीत की है, जानने के लिए देखिए यह पूरा वीडियो
अनुप्रिया वर्मा और शिखा शर्मा | मार्च 20, 2025