कला के क्षेत्र में करियर बनाना यह एक तरह से आपके शौक पर निर्भर करता है कि आप कौन-सी कला में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं। देखा जाए, तो सोशल मीडिया के जमाने में कला के क्षेत्र में ऐसे कई सारे पर्याय हैं, जो उनकी कला को आर्थिक तौर पर ऊंची उड़ान देती है। आइए जानते हैं विस्तार से।
विजुअल आर्ट में महिलाओं के लिए करियर

विजुअल आर्ट एक कलात्मक क्षेत्र है, जो महिलाओं के लिए करियर की कई संभावनाएं प्रदान करती है। अगर किसी महिला में कल्पनशीलता, रचनात्मक और अभिव्यक्ति की कला है,तो यह आपके लिए एक अच्छा करियर पर्याय हो सकता है। पेंटर बनकर आजाद तौर पर काम करने की आजादी मिलती है। यहां तक कि डिजिटल आर्ट में भी पेंटिंग को लेकर कई सारे पर्याय मौजूद हैं। ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर भी विज्ञापन, मीडिया, वेबसाइट डिजाइन, सोशल मीडिया आदि में जबरदस्त मांग है। यहां तक कि बच्चों की किताबें, कॅामिक्स और विज्ञापन सामग्री के लिए चित्र बनाने के काम का भी अवसर है। एनिमेशन और मल्टीमिडिया आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों, गेम्स, टीवी और वेब सीरीज में करियर बनाया जा सकता है। आर्ट थेरेपिस्ट बनकर मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कला का उपयोग उपचार के लिए करना।
फोटोग्राफी और डिजिटल आर्ट में महिलाओं के लिए करियर

डिजिटल आर्ट कंप्यूटर, टैबलेट या मोबाइल जैसे डिजिटल टूल्स की मदद से बनाई गई कला है, जैसे कि डिजिटल पेंटिंग, 3डी मॅाडलिंग आदि शामिल है। आप इसमें यूएक्स डिजाइनर, 3डी आर्टिस्ट,एनएफटी आर्टिस्ट या फिर डिजिटल आर्ट ट्यूटर बन सकती हैं। इसमें फ्रीलांसिंग की सुविधा भी मौजूद है। इसके साथ महिलाएं फैशन फोटोग्राफी, वेडिंग और इवेंट फोटोग्राफी का काम भी कर सकती हैं। महिलाओं के लिए यह कोर्स इसलिए भी फायदेमंद है कि यह आपको घर से काम करने की सुविधा देती है। इसमें काम करने का लचीलापन भी होता है। इसलिए आपको अपनी क्रिएटिविटी को पहचानने का अवसर मिलता है और साथ ही आय को बदलने का अवसर भी मिलता है। इस तरह आपको कहीं न कहीं आत्मनिर्भरता और पहचान भी मिलती है।
परफॅार्मिंग आर्ट्स

परफॅार्मिंग आट्स भी ऐसी कला है, जहां पर महिलाएं अपनी कला को नया विस्तार दे सकती हैं। डांसर, थिएटर कलाकार,गायिका या फिर स्टोरीटेलर बनकर आप अपने कला को नया मंच दे सकती हैं। आप इसमें अपनी ट्रेनिंग भी ले सकती हैं। परफॅार्मिंग आट्स में अगर आपकी रूचि है, तो आप रंगमंच, टेलीविजन, वेब सीरीज और लाइव इवेंट्स में भी अपना कला को शानदार तरीके से प्रस्तुत कर सकती हैं।
डिजाइनिंग और क्राफ्ट्स

महिलाओं के लिए करियर के कई सारे पर्याय मौजूद हैं। इसमें सबसे पहले फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग,हैंडमेड ज्वेलरी डिजाइन, टेक्सटाइल और फ्रैबिक डिजाइनर के साथ क्राफ्ट्स आर्टिस्ट भी बन सकती हैं। इसके लिए पहले आपको अपना कोर्स पूरा करना होगा। कई सारे डिजाइनिंग के प्रमुख संस्थान हैं। जहां पर आप अपनी पसंद की कला में खुद को माहिर कर सकती हैं। कई सारे ऐसे संस्थान भी हैं जो कि कम बजट में आपको कोर्स देती हैं। आप बतौर डिजाइनर महीने में 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकती हैं। इसमें कमाई के कई सारे तरीके हैं। फ्रीलांस प्रोजेक्ट लेना, वर्कशॅाप या फिर आनलाइन क्लास चलाना और आप खुद का बुटीक या स्टूडियो भी शुरू कर सकती हैंं। महिलाएं घर से ही अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। इसमें आप पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम दोनों विकल्प अपरा सकती हैं।
आर्ट थेरेपी में महिलाओं के लिए करियर

आर्ट थेरेपी महिलाओं के लिए एक बहुत ही अनोखा और सार्थक करियर विकल्प है, जो कला और मानसिक स्वास्थ्य को जोड़ता है। आर्ट थेरेपी एक मनोवैज्ञानिक उपचार की तकनीक है जिसमें कला (ड्रॉइंग, पेंटिंग, मूवमेंट, म्यूजिक आदि) का उपयोग करके भावनाओं को समझा और व्यक्त किया जाता है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने में कठिनाई होती है। इसमें आप साइकोलॅाजिस्ट या फिर काउंसलर के साथ मिलकर काम कर सकती हैं। स्कूल, कॅालेज या कम्युनिटी सेंटर में आर्ट थेरेपी सेमिनार या फिर वर्कशॅाप लेना। इससे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है।