सस्टेनेबल तरीके से काम करना इन दिनों एक नया ट्रेंड बन गया है। खासतौर पर किसी भी सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए सस्टेनेबल तरीका ज्यादा चलन में है। किसी शादी या इवेंट को सस्टेनेबल बनाना अब एक ज़िम्मेदारी के साथ-साथ एक नया ट्रेंड भी बन चुका है। इससे न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा होती है, बल्कि इवेंट को और भी अर्थपूर्ण और खास बनाया जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं, ऐसे 5 तरीकों के बारे में जिससे आप किसी भी सेलिब्रेशन को खास बना सकती हैं।
ईको-फ्रेंडली इनवाइट

डिजिटल इनवाइट का इस्तेमाल करना। खासतौर पर व्हाट्सएप, ईमेल या फिर वेबसाइट के जरिए इनवाइट भेजकर आप अपने सेलिब्रेशन को सस्टेनेबल की तरफ आगे बढ़ा सकती हैं। अगर छपवाना ज़रूरी हो, तो रीसायकल पेपर या सीड पेपर को चुनें। आप यह भी कर सकती हैं कि पुराने जमाने की तरह कपड़े पर इनवाइट को छपवा सकती हैं। कपड़े पर छपे हुए इनवाइट को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है और साथ ही इसका इस्तेमाल किसी तरह के डेकोरेशन पर भी किया जा सकता है। आप इस इनवाइट के कपड़े का इस्तेमाल किसी कवर के तौर पर या फिर किसी तोरण में सिलाई कर इसे अपने घर की दीवार पर लगवा सकती हैं।
लोकल और सीजनल फूड

लोकल और सीजनल फूड का इस्तेमाल अधिक करें। फूड वेस्ट को कम करना भी एक खास तरीका है। बचे हुए खाने को जरूरतमंद लोगों को दें। साथ ही पत्तों की प्लेट का इस्तेमाल आप खाने को देने के लिए कर सकती हैं। पानी पीने के लिए मिट्टी के ग्लास का इस्तेमाल और नाश्ते के लिए भी मिट्टी से बने हुए प्लेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप काफी अधिक मात्रा में प्लास्टिक को इस्तेमाल करने से बचते हैं।
सस्टेनेबल डेकोरेशन
कभी भी इवेंट या शादी के लिए प्लास्टिक, थर्माकोल और गुब्बारों का इस्तेमाल न करें। इसके साथ ही फूल, कपड़े, बांस, मिट्टी के दीये, LED लाइट्स का इस्तेमाल करें। सजावट की चीजें किराये पर लें या दोबारा इस्तेमाल करें। सजावट के लिए ज्यादा से ज्यादा फूलों और पत्तों का इस्तेमाल करें। मिट्टी के भी कई तरीके के सजावट के सामान आते हैं, इससे आप अपने सेलिब्रेशन में चार चांद लगा सकती हैं।
ग्रीन गिफ्ट और आउटफिट
गिफ्ट में पौधे, जैविक उत्पाद या मिट्टी से बने हुए पर्सनलाइज्ड गिफ्ट दे सकती हैं। शादी के कपड़े किराये पर लें, अपसाइकल करें या शेयर करें। पैकिंग में कपड़ा, जूट बैग या रीसायकल पेपर का उपयोग करें। इन दिनों बाजार में ऐसे कई सस्टेनेबल गिफ्ट के आइटम मौजूद हैं, जहां से आप अपनी बजट के अनुसार शॉपिंग कर सकती हैं।
वेस्ट मैनेजमेंट भी जरूरी इवेंट में

इवेंट में ड्राई और वेट वेस्ट के लिए अलग डस्टबिन रखें। सौर ऊर्जा, LED लाइटिंग और लोकल वेंडर्स का इस्तेमाल करें। यदि कचरे को ठीक से हैंडल नहीं किया गया, तो पूरा आयोजन पर्यावरण के लिए हानिकारक बन सकता है। वेट वेस्ट में बचा खाना, फूल, जैविक कचरा आता है। ड्राई वेस्ट में प्लास्टिक, पैकेजिंग मटेरियल शामिल है। रीसाइकिलेबल वेस्ट में कांच, पेपर और मेटल आता है। डस्टबिन पर हमेशा कोडिंग रखें, इससे लोगों को वेट वेस्ट और ड्राई वेस्ट के बारे में पता चलता है।