कई बार ऐसा होता है कि जब हम पार्टी की प्लानिंग करते हैं, तो बेवजह इतनी चीजें इकट्ठी कर लेते हैं, जबकि पर्यावरण के लिए यह सही नहीं है। तो आइए जानते हैं कि कैसे हम घर में पार्टी करते हुए सस्टेनेबल बातों का ध्यान रख सकते हैं।
रीयूज पर अधिक ध्यान दें

कई बार हमारा इस बात पर ध्यान नहीं जाता है कि हम घर की पार्टी में ऐसी-ऐसी चीजें मंगवा लेते हैं, जो बाद में या दोबारा इस्तेमाल में नहीं लायी जा सकती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि हम रीयूज चीजों पर अधिक फोकस करें और फिर उन चीजों को दोबारा इस्तेमाल करते रहें। जी हां, आपको अपने घर की पार्टी को सस्टेनेबल बनाने के लिए, दोबारा इस्तेमाल की जा सकने वाली चीजों और स्थानीय तौर पर मिलने वाले खाने-पीने की चीजों पर अधिक फोकस करना चाहिए। साथ ही डिजिटल संचार को अधिक महत्व देना चाहिए। एक बात का ध्यान रखें कि सिंगल-यूज प्लास्टिक से बचने की कोशिश करें। साथ ही दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले टेबलवेयर का इस्तेमाल करें और पॉटलक जैसे ट्रेंड को महत्व दें। साथ ही आपके घर में जो भी पार्टी होगी, उसमें प्राकृतिक तरीके से और अपसाइकिल की गई चीजों से सजावट करें। साथ ही रिसाइकिलिंग और कंपोस्टिंग स्टेशन जरूर बनाने की कोशिश करें।
कपड़े की थीम

एक बात जो हमारे दिमाग में आती है कि जब भी हम पार्टी के बारे में सोचते हैं, हमें लगने लगता है कि हमें अपने कपड़े रिपीट नहीं करना है, कोई देखेगा तो क्या बोलेगा और ये सोच कर फिर हम किसी और के घर की पार्टी में शामिल होने के लिए कपड़े खरीदने लगते हैं और जो कि हम गलत करते हैं। ऐसे में आप एक नया तरीका अपना सकती हैं कि आप थीम ही ऐसी रख दें कि रिपीट क्लॉथ ही पहन कर आना है और जितने पुराने कपड़े में रिलैक्स मोड में आएं, उतना अच्छा होगा, एक तो लोगों को इससे ऑक्वर्ड भी नहीं लगेगा और आपके पैसे भी अच्छे से बच जायेंगे। सामने वाले को भी कभी आपकी पार्टी में शामिल होने में दिक्कत नहीं होगी। स्वैप करने की भी प्लानिंग करें। ऐसे में आपको एक दूसरे के साथ कपड़े एक्सचेंज करने वाले आइडिया पर भी काम करना चाहिए।
रिटर्न गिफ्ट और गिफ्ट्स

आपको इस बात को भी लोगों को स्पष्ट कह देना है कि कोई भी गिफ्ट्स लेकर न आएं और अगर आना भी चाहें तो केवल प्लांट्स लेकर आएं। इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं। साथ ही आप भी रिटर्न गिफ्ट्स देने के लिए प्लांट्स ही चुनें और इसके अलावा और कुछ भी नहीं, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा प्लांट्स लगाएं और पर्यावरण को बचाएं।
सजावट कुछ ऐसा
जहां तक बात है सजावट की, तो आपको सजावट भी हमेशा सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए ही करना है। आपको कागज की जगह केवल निमंत्रण ई-निमंत्रण के रूप में भेजना है और फिर रीयूज करने वाली चीजें जैसे बैनर, कपड़े की बंटिंग या गमले में लगे पौधों का उपयोग करना है। साथ ही DIY सजावट पर भी फोकस करना है। रीयूज चीजों से ही सजावट करें और प्राकृतिक तत्व फूल, शाखाएं या मोमबत्तियां जैसे प्राकृतिक तत्वों को शामिल करें और सिंगल-यूज प्लास्टिक से बचने की कोशिश करें। कभी भी प्लास्टिक के गुब्बारे, स्ट्रीमर और सूखे फूल या चावल का इस्तेमाल और साथ ही ऐसी ही जो भी बायोडिग्रेडेबल विकल्प हैं, उनका उपयोग करें।
वेस्ट मैनेजमेंट
पार्टी करने के बाद जो गंदगी हो जाती है, हमें उसके बारे में भी जरूर सोचना चाहिए। तो आपको इसकी भी तैयारी रखनी ही चाहिए। ऐसी चीजें ही ज्यादा इस्तेमाल कीजिए, जो कि रीसाइक्लिंग हो सकें और जिनका खाद बनाना संभव हो और रीसाइक्लिंग और खाद बनाने वाले डिब्बों पर स्पष्ट रूप से लेबल भी लगाएं। प्लास्टिक कचरे को अलग और रिसाइक्लिंग कचरे को एक तरफ रखें। इससे भी आपकी परेशानी सुलझ जाएगी। मेहमानों को बचे हुए खाने के लिए अपने खुद के रियूज करने वाले कंटेनर लाने के लिए कहें।