कई बार दोस्तों-यारों के बीच रहते हुए हम मर्यादा में रहना भूल जाते हैं, हम भूल जाते हैं कि दोस्ती में भी एक मर्यादा कायम रखना जरूरी होता है, आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
फॉर ग्रांटेड कभी न लें
अक्सर ऐसा होता है कि हम दोस्तों को फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं, यह बिना सोचे कि आखिर वे क्या सोचते होंगे, हमें कई बार लगता है, अरे यार ! ये तो दोस्त है, बुरा थोड़ी न मानेगा या मानेगी, तो कई बार कहीं न्योता देने से पहले भी उनके बारे में सोचा नहीं जाता है, न ही बताया जाता है। कई बार यह भी होता है कि आपके दूसरे दोस्तों को पूरी जानकारी होती है, लेकिन आप तक वे जानकारी नहीं पहुंच पाती है, क्योंकि आपके दोस्तों ने मान लिया है कि उसको नहीं बताने से भी चलेगा, लेकिन धीरे-धीरे यही बातें आपके रिश्ते में दरार भी पैदा कर सकती है, हो सकता है, दूर हो जाए आपका दोस्त, इसलिए दोस्ती में फॉर ग्रांटेड नहीं लेना भी दोस्ती के उसूल और मर्यादा का एक हिस्सा होना चाहिए।
और राज खुल जाए
कभी भी यह हो सकता है कि आपने अपने किसी बेहद जिगरी दोस्त को अपनी कोई ऐसी बात बता दी है, जो आपको लगता है कि वह महफूज रखेगी, लेकिन अगले ही दिन उस बात का मजाक बना कर वह आपको सबके सामने एक हंसी का पात्र बना देती है, ऐसे में बेहद जरूरी है कि उस दोस्त को यह समझना कि यह आपकी दोस्ती की मर्यादा से इतर बात है, जो बिल्कुल होनी नहीं चाहिए। आपके दोस्त को बिल्कुल यह हक नहीं होना चाहिए कि वह किसी के सामने आपका मजाक उड़ाये।
अपनी ही बात मनवाना
कुछ दोस्तों की यह भी आदत बन जाती है कि वे कभी आपकी बात नहीं सुनते हैं और अपनी बात मनवाने पर ही टिके रहते हैं, ऐसे में वे हर हाल में कोशिश करते हैं कि अपनी बात पर ही हावी रहें और इस चक्कर में वे कई बार आपका मजाक बना देते हैं या आपकी बात को कोई भी महत्व नहीं देते हैं, ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप अगर ऐसे दोस्त हैं, तो अपने बर्ताव में बदलाव करें, क्योंकि दोस्ती भी है तो क्या हर किसी को अपनी बात रखने का हक है।
किसी और के सामने मजाक बनाना
एक बात और जो ध्यान में रखनी बेहद जरूरी है कि किसी के भी सामने आपका अगर किसी भी बात पर वह मजाक बनवा दें, तो यह बात अच्छी नहीं होती है, फिर आपके दोस्त को यह बात बिल्कुल पता नहीं कि हर दोस्ती की अपनी मर्यादा को कायम रखना जरूरी है। अगर वह आपका सच्चा दोस्त है या सच्ची दोस्त है, तो वह कभी भी किसी और के सामने मजाक नहीं बनाएगी या बनाएगा, क्योंकि मजाक बनाने से किसी और के सामने उन्हें भी आपको कुछ भी कहने का हक मिल जाता है, जो कि सही बिल्कुल नहीं है। फिर उनकी इज्जत भी आपके सामने नहीं रह जाती है।
सम्मान का अधिकार किसी को है
एक बात का आपको ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि हर किसी को सम्मान का अधिकार है, फिर चाहे हो दोस्त ही क्यों न हों, आपको कभी किसी को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए, जो कि उनको कहीं से बुरी लगे या दिल को चुभ जाये, नहीं तो इसकी वजह से भी परेशानी हो सकती है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने दोस्त की मान मर्यादा का ख्याल रखें। कभी भी अपशब्दों का प्रयोग न करें, कभी भी उन्हें चुभने वाली बातें नहीं करें और कभी भी उन बातों को लेकर उन्हें न कुरेदें, जिसके बारे में आपको पता है कि उन्हें किसी भी रूप में दिक्कत देंगी।