आपने शायद ही कभी यह जानने की कोशिश की होगी कि आपकी मां के मन में भी कुछ अरमान होते हैं, जिन्हें उन्होंने हमेशा दबा कर रखा है, तो यह जानने के लिए उनके साथ एक ट्रिप पर जाकर देखें, हो सकता है वहां आपको एक अलग रूप दिखे उनका और आपकी बन जाए एक बॉन्डिंग। आइए जानें विस्तार से।
सिंगिंग या डांसिंग का शौक हो

ऐसी कई महिलाएं होती हैं, जिन्हें अपने जीवन में सिंगिंग और डांसिंग का बेहद शौक हो और सिंगिंग-डांसिंग करने में वे यकीन करती हों। लेकिन, काम के दौरान या घर की चीजों में उन्हें कभी कुछ कहा नहीं हो। ऐसे में यकीन मानिए, जब वह एक यात्रा पर आपके साथ जाएंगी, आपको साफ-साफ नजर आएगा कि उनके अंदर एक अलग इंसान हैं, जिसके बारे में उन्होंने कभी लोगों को बताया ही नहीं और दिखाया ही नहीं। कुछ समय के लिए ही सही वे अलग जीवन जिएंगी। और आप अपनी मां का एक नया रूप देखेंगी, जाहिर है कि आपसे आपकी मां का एक स्ट्रांग कनेक्शन बनेगा।
शॉपिंग उनकी पसंद का

हो सकता है कि कई बार आपकी मां कई चीजें पसंद करती होंगी, उनकी चाहत भी रहती होगी कि इसे खरीदें, लेकिन फिर खरीद नहीं पाती होंगी। ऐसे में आप उन्हें जब कहीं घूमने ले जाएंगी, तो वहां के लोकल बाजार में लेकर जाएं और यह नोटिस करने की कोशिश करें कि आखिर उन्हें क्या पसंद आ रहा है और क्या नहीं। और उन्हें दिल खोल कर एक बार ही सही खरीदने दें, जो वह खरीदना चाहती हैं, क्योंकि शॉपिंग करने से आप एक बार ही सही उनके चेहरे पर स्माइल लाने में कामयाब होंगी और उनकी पसंद-नापसंद, जो उन्होंने कभी शेयर नहीं की, उसके बारे में भी जानकारी मिलेगी।
डिशेज एक्सप्लोर कराएं

न जाने कितने सालों से आपकी मां ने हमेशा सबकी पसंद का ही खाना बनाया है और वही खाया है, जो सभी खाना चाहते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि एक बार जब आप उन्हें ट्रैवल करवाने ले जाएं, तो उन्हें नयी डिशेज को ट्राई करने का मौका दें। इससे उन्हें नयी दुनिया और नयी चीजों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा और आपको नयी दुनिया जीने का, अपनी मां को दुनिया दिखाने का।
फोटोग्राफी का शौक
आपको शायद ही अपनी मां के बारे में यह पता नहीं हो कि आपकी मां को फोटोग्राफी का शौक हो, जब आप ट्रैवलिंग में जाएंगी। यकीन मानिए इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने कभी कोशिश भी नहीं की होगी, लेकिन अगर उनका यह शौक पूरा होता है, तो उनसे ज्यादा खुश भी कोई नहीं होगा। हो सकता है कि उनके अंदर एक अच्छा फोटोग्राफर छुपा हो और यह भी हो सकता है कि उनकी तस्वीरें, ऐसी कमाल की आ जाएं कि आप कभी उनकी प्रदर्शनी लगा सकें।
एडवेंचर या आर्ट

ट्रैवलिंग के दौरान हो सकता है कि आप जिन मां के बारे में यह सोच कर बैठी हैं कि वे एडवेंचर पसंद नहीं करती हैं, अचानक से ट्रैवलिंग के दौरान आपको दिखे कि आपकी मां को एडवेंचर में दिलचस्पी है। इस ट्रिप पर आप इस बात को एक्सप्लोर कर सकती हैं या फिर उनके अंदर एक आर्टिस्ट छुपा है, यह भी आपको ट्रिप के दौरान पता चल सकता है। इसलिए अपनी मां में एक नई मां को अगर आप ढूंढना चाहती हैं, तो इससे अच्छा और कुछ हो ही नहीं सकता। साल में एक न एक बार ऐसी ट्रिप जरूर प्लान करें।