आपके पास कोई ख़राब साड़ी पड़ी हो, पुरानी साड़ी हो, जिसे पहन कर आप बोर हो गई हों और फिर आप उसे फेंकने की सोच रही हों, तो थोड़ा रुक जाएं, क्योंकि आपको नहीं पता कि उससे कई नयी चीजें रिक्रिएट की जा सकती हैं, जी हां विनीता गोयल एक ऐसा ही नाम हैं, जिन्होंने कभी फैशन क्षेत्र में कोई डिग्री नहीं ली, लेकिन अपने पैशन से वह कुछ नया हर दिन रच रही हैं, पुरानी चीजों को फेंकने की जगह वह उससे कुछ नया क्रिएट करती हैं। कैसे? देखिए ये वीडियो।