img
हेल्प
settings about us
  • follow us
  • follow us
write to us:
Hercircle.in@ril.com
terms of use | privacy policy � 2021 herCircle

  • होम
  • कनेक्ट
  • एक्स्क्लूसिव
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प

search

search
all
communities
people
articles
videos
experts
courses
masterclasses
DIY
Job
notifications
img
Priority notifications
view more notifications
ArticleImage
होम / एन्गेज / रहन-सहन / यात्रा

ट्रेवेल फोटोग्राफी का है इरादा, तो अपनाइए यह टिप्स

टीम Her Circle |  अक्टूबर 28, 2024

बतौर ट्रेवेल फोटोग्राफर, हाथों में कैमरा थामें दूर कहीं वादियों में निकल जाना कौन नहीं चाहता, लेकिन कभी वक्त, कभी पैसे, तो कभी अच्छा कैमरा हमें इसकी इजाजत नहीं देता। वक्त और पैसों का तो नहीं, लेकिन हां फोटोग्राफी के लिए कैमरा, माहौल और क्या तकनीक होनी चाहिए, ये हम बता सकते हैं। तो आइए जानते हैं। 

दूसरों की प्रेरणा से निखारें अपनी स्किल

फोटोग्राफी के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण चीज है अच्छी लाइट का होना। गर्म, सुनहरी धूप में जो चमक होती है, वो फोटोग्राफी के हर क्षण को जादू से भर देती हैं। ऐसे में आप अगर ट्रेवलिंग के दौरान फोटोग्राफी करना चाहती हैं तो अंधेरे में फोटोग्राफी करने की बजाय दिन के उजले प्रकाश में फोटोग्राफी करें। वैसे फोटोग्राफी के लिए आप लाइट के साथ कैसे खेल सकती हैं, ये आपकी फोटोग्राफी स्किल पर निर्भर करता है। लेकिन बैकलाइट या अंधेरे की बजाय सूरज के प्रकाश की बदलती हर किरण को अपने कैमरे में कैप्चर करके आप उसकी खूबसूरती देख सकती हैं। इसके अलावा अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप किसी एडवेंचर ट्रिप पर फोटोग्राफी के लिए जा रही हैं, तो सबसे पहले उस जगह के बारे में थोड़ी जानकारी इकट्ठा कर लें। हो सकें तो उस जगह पर खींची गई दूसरों की तस्वीरें भी आप देख सकती हैं. इससे आपको न सिर्फ प्रेरणा मिलेगी, बल्कि हो सकता है उनसे जो गलतियां हुई हैं, उसे करने से आप बच जाएं। वैसे भी दूसरों के द्वारा उपयोग की गई टेक्निक का फायदा उठाकर अपनी फोटोग्राफी स्किल को निखारने में कोई बुराई नहीं है। 

क्रिएटिव बनें लेकिन सोच-समझकर 

ट्रेवेल फोटोग्राफी के दौरान ऊपर पसरे आसमान के साथ होती है, नीचे कोसों तक फैली खूबसूरत धरती। ऐसे में आप जैसे चाहें, वैसे तस्वीरें खिंच सकती हैं। हर एंगल से वो तस्वीरें अच्छी ही आएंगी। फिर भी अपनी फोटोग्राफी को बेहतर करने के लिए अलग-अलग एंगल से तस्वीरें लेते हुए नई-नई चीजें आजमाएं। हो सकता है, आपको कुछ ऐसी तस्वीरें मिल जाएं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा हों। उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी अद्भुत घाटी को अपने कैमरे में कैप्चर करने की सोच रही हैं, तो एक चट्टान के किनारे मिट्टी में लेटकर तस्वीरें लें। ऊपर पसरे आसमान के साथ उस घाटी की सुंदरता आपका मन मोह लेगी। कहने का तात्यर्य यह है कि क्रिएटिव होने से न डरें, बल्कि हर वक्त कुछ नया रचने की कोशिश करें, क्योंकि ट्रेवेल फोटोग्राफी के दौरान कैमरे के साथ असली रचैता आप होती हैं। लेकिन हां, इसका मतलब यह नहीं कि तस्वीरों के लिए आप कोई ऐसा जोखिम ले लें, जो आपकी जान पर बन आए। 

सिर्फ एक कैमरे पर निर्भर न रहें

आमतौर पर प्रोफेशनल कैमरे काफी महंगे होते हैं, ऐसे में अच्छी क्वालिटी का एक कैमरा खरीदना ही जेब को भारी कर देता है। लेकिन अगर आपने ट्रेवेल फोटोग्राफी का मन बना ही लिया है, तो अपने अन्य खर्चों पर लगाम लगाते हुए कोशिश कीजिए कि अलग-अलग तरह के कम से कम दो या तीन कैमरे अवश्य हों, जिससे आपका फोटो अल्बम कुछ खास हो। इन अल्बम में कुछ आपके मोबाइल से ली हुई तस्वीरें भी शामिल हो सकती हैं, यदि वे अच्छी क्वालिटी की हों तो। हालांकि यदि आप अधिक कैमरे नहीं ले पा रही हैं, तो एक ड्रोन भी जरूर रखें। इससे एक ही कैमरे से आप हवाई शॉट के जरिए अलग-अलग तस्वीरें ले पाएंगी। ड्रोन के अलावा  ट्राइपॉड भी जरूर रखें। विशेष रूप से यदि आप अकेले ट्रेवेल कर रही हैं, तो फोटोग्राफी के लिए ट्राइपॉड सबसे जरूरी चीज है, जिससे किसी के न रहने पर कुदरत के साथ आप अपनी भी खूबसूरत तस्वीरें कैमरे में कैद कर सकें। वैसे भी कई बार दूसरों की ली हुई तस्वीरें हमारे लिए इतनी बेकार हो जाती है कि हम चाहकर भी अपने अल्बम में उन्हें जगह नहीं दे पाते। 

फोटोग्राफी के साथ एडिटिंग की कला भी है जरूरी 

हममें से कई लोग ऐसे होते हैं, जो किसी चीज के खराब होने के डर से उस काम से दूरी बना लेते हैं, ऐसा मत कीजिए। किसी भी चीज की शुरुआत से मत डरिए, बल्कि उसका अभ्यास करते हुए उसे और बेहतर करने की कोशिश कीजिए। फोटोग्राफी भी एक ऐसी ही कला है, जो निरंतर अभ्यास से निखरती जाती है, तो आप भी फोटोग्राफी उपकरणों में इंवेस्ट करते हुए अपनी हर तस्वीरों से खुद को बेहतर बनाती रहें। हालांकि फोटोग्राफी का सबसे जरूरी तत्व है एडिटिंग। तस्वीरें आपने ले ली, लेकिन यदि आपको एडिटिंग नहीं आती हो, तो ऐसा न हो अच्छी तस्वीर भी बुरी लगे। ऐसे में बेहतर एडिटिंग स्किल आपकी औसत तस्वीरों को भी इतनी खूबसूरत बना देगी कि लोग उसे देखकर आपको वाहवाही दिए बिना नहीं रह पाएंगे। हालांकि आपकी एडिटिंग टेक्निक को दुरुस्त करने के लिए कई ऐप्स हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं। 

एडिटिंग के लिए कुछ खास ऐप्स

आज की टेक्नोलॉजी के दौर में जहां अच्छे कैमरे कम कीमत में मौजूद हैं, वहीं आपकी एडिटिंग टेक्निक को दुरुस्त कर तस्वीरों को बेहतर तरिके से एडिट करने के लिए कुछ ऐप्स भी मौजूद हैं। इनमें लाइट रूम, वीएससीओ (VSCO), फोटोशॉप फिक्स और फेसट्यून काफी लोकप्रिय एप्स हैं। क्रॉपिंग से लेकर कलर ग्रेडिंग, हाइलाट्स और शैडो एडजस्ट करने के लिए लाइटरूम एक आदर्श ऐप है। वैसे ये ऐप मुफ्त है, लेकिन यदि आप डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर लेना चाहेंगी, तो आपको इसके लिए पे करना होगा। यदि आप फिल्टर के साथ अपनी तस्वीरें तुरंत खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए वीएससीओ एक बेहतरीन टूल है। फोटोबॉम्बर्स या साथी पर्यटकों को यदि आप अपनी तस्वीर से फोटोशॉप करना चाहती हैं, तो फोटोशॉप फिक्स सबसे अच्छी ऐप है। वैसे कोशिश कीजिए कि आप जो तस्वीरें लें, उनमें फोटोशॉप की गुंजाइश ही न हो। इसके अलावा सेल्फी के लिए आप फेसट्यून ऐप का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपके लुक को और वाइब्रेंट बनाने में इसकी खास भूमिका होती है, जो आप चाहकर भी फोटोशॉप से नहीं पा सकतीं। इसके अलावा छोटे-छोटे टेक्स्चर करेक्शन के लिए भी फेसट्यून लाजवाब है। 

फोटोग्राफी के लिए जरूरी कैमरे

सोनी ए 7 (SONY A7), गोप्रो हीरो 7 ब्लैक (GOPRO Hero 7Black) और डीजेआई मैविक एयर (DJI Mavic Air) जैसे प्रोफेशनल कैमरे आपकी ट्रेवेलिंग फोटोग्राफी किट में होनी ही चाहिए। इनमें हाई क्वालिटी पिक्चर और वीडियोज दोनों के लिए सोनी ए7 कैमरा सबसे बेहतर कैमरा है। इस्तेमाल में आसान होने के साथ-साथ इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है। एक फुल-फ्रेम कैमरा होने के कारण डार्क सेटिंग्स में भी इसके परिणाम बेहतर आते हैं। इसके अलावा यदि आप वीडियो शूटिंग के लिए अच्छे और सस्ते प्रोफेशनल कैमरे की तलाश में हैं तो गोप्रो हीरो 7 ब्लैक बेहतर विकल्प है। इसकी खासियत यह है कि इसे आप पानी या किसी एडवेंचर स्थान पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसा कि हमने कहा, ट्रेवेल फोटोग्राफी के दौरान ड्रोन काफी जरूरी उपकरणों में से एक है। ऐसे में डीजेआई मैविक एयर आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त होगा। यह तो आप भी जानती हैं ड्रोन से फोटो और वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी आती है। और डीजेआई मैविक एयर की खासियत यह है कि अच्छी क्वालिटी के साथ यह साइज में भी काफी छोटा है, जिससे आसानी से आपके बैकपैक में आ जाए। अपने सुपर स्मार्ट फंक्शन के साथ यह हवा में भी स्थिर रहता है, जिससे तस्वीरें ब्लर नहीं होती। वैसे आप चाहें तो इन कैमरों की बजाय अपने आईफोन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। विशेष रूप से स्नैपशॉट के लिए ये बेहद अच्छा विकल्प है।

 

शेयर करें
img
लिंक कॉपी किया!
edit
reply
होम
हेल्प
वीडियोज़
कनेक्ट
गोल्स
  • © herCircle

  • फॉलो अस
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प
  • हमें जानिए
  • सेटिंग्स
  • इस्तेमाल करने की शर्तें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • कनेक्ट:
  • email हमें लिखें
    Hercircle.in@ril.com

  • वीमेंस कलेक्टिव

  • © 2020 her circle