भारत में टूरिज्म को बढ़ावा लगातार मिल रहा है, ऐसे में जुलाई से लेकर दिसंबर महीने तक भी कई लोग घूमने-फिरने जाते हैं, आइए बताते हैं कि ऐसी कोई-सी जगहें हैं, जहां आप इन महीनों में जा सकती हैं।
गोवा

गोवा एक ऐसी जगह है, जहां जाना हर कोई पसंद करता है और यहां यूं तो पूरे साल भर लोग घूमना-फिरना करते हैं, लेकिन जुलाई से दिसंबर महीने में यहां सबकुछ लाजवाब होता है और मजेदार होता है। इसलिए लोग इस महीने में हमेशा ही घूमते-फिरते रहते हैं। जुलाई से लेकर दिसंबर तक के महीने में यहां पर कई बीच होते हैं, हरियाली तो होती ही है, साथ ही साथ लोगों की कम भीड़ होती है और लोग काफी एन्जॉय करना पसंद करते हैं। इस समय में मानसून का मजा भी अच्छे से लेना चाहिए। इस समय बच्चों के साथ खेलना भी एन्जॉय करेंगी आप। बीच पर लोगों के साथ अद्भुत मजा आता है। परिवार के साथ एन्जॉय करने की भी अलग बात होती है। गोवा में घूमने लायक भी ऐसी कई जगहें हैं, जहां काफी एन्जॉय करने में मजा आता है। इसलिए लोग बारिश के मौसम में गोवा जाने के बारे में सोचते हैं। यहां के बीच और यहां की हरियाली में भी आपको काफी मजा ही आएगा, इसलिए गोवा सबका पसंदीदा जगह है।
कूर्ग

कूर्ग काफी अच्छी जगह है, जहां मानसून में रहने में मजा आता है और मानसून का मजा भी लोग खुशी-खुशी लेते हैं। यहां हरियाली ही हरियाली रहती है, जिसके बारे में सभी जानते हैं। कूर्ग की खूबसूरती इस तरह की होती है कि कूर्ग में काफी शानदार तरीके से घूमना-फिरना हो सकता है। यहां जुलाई में कूर्ग में मानसून का मौसम होता है, जिससे चारों तरफ हरियाली छा जाती है। पहाड़, झरने और जंगल अपनी पूरी सुंदरता में दिखाई देते हैं। साथ ही साथ जुलाई में कूर्ग का तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है, जो गर्मी से राहत दिलाता है। आपको यह भी बता दें कि बारिश के कारण, कूर्ग में धुंध और कोहरा छाया रहता है, जो एक मनमोहक दृश्य बनाता है। यहां जुलाई में कूर्ग में पर्यटकों की भीड़ थोड़ी कम होती है, जिससे आप शांत और आरामदायक वातावरण का आनंद ले सकते हैं। यह जगह कॉफी और मसालों के बागानों के लिए भी जाना जाता है और झरने भी यहां खूब बहते हैं। यहां का शांत माहौल भी आपको यहां घूमने आने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।
मनाली
मनाली भी बेहद खूबसूरत जगह है, जहां घूमने में आपको काफी मजा आएगा। खासतौर से जुलाई से लेकर सितंबर महीने में तो मनाली की खूबसूरती देखते ही बनती है। मनाली जुलाई के लायक खास जगह इसलिए भी बन जाती है, क्योंकि रोहतांग दर्रे की तलहटी में बसा कोठी एक अनोखा गांव है, जो आपको खास अनुभव देता है। साथ ही पहाड़ों, ग्लेशियरों और नदियों के मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों में डूब कैंपिंग और पैराग्लाइडिंग भी घूमने में काफी मजा आएगा और आपके दोस्तों या परिवार के साथ यहां एन्जॉय करने में बहुत मजा आता है। इसके अलावा, तिब्बती मठ, रहला झरने, गुलाबा और पुरानी मनाली भी घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
कसोल

जुलाई में कसोल घूमना एक अच्छा अनुभव इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और ट्रैकिंग में रुचि रखते हैं, तो जुलाई में कसोल का मौसम आमतौर पर सुहावना रहता है और इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि इस दौरान तापमान 10° सेल्सियस से 20°सेल्सियस के बीच रहता है। हालांकि, जुलाई में मानसून का मौसम भी शुरू हो जाता है, इसलिए बारिश के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर प्राकृतिक खूबसूरती की बात करें तो जुलाई में इस समय कसोल की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर होती है, चारों तरफ हरियाली और बहती नदियां देखने को मिलती हैं। यहां के ट्रेक्स शानदार होते हैं।
उदयपुर

उदयपुर भी उन जगहों में से एक है, जहां जुलाई से लेकर सितंबर तक का महीना शानदार होता है, उदयपुर में सबकुछ बहुत अच्छा है, यहां छुट्टियां बिताने के लिए भी बेस्ट समय होता है, जहां आने के बारे में सोचना चाहिए। उदयपुर की खासियत यही है कि यहां परिवार के साथ अच्छे से समय बिताया जा सकता है। इस समय में यहां न तो गर्मी होती है और न ही सर्दी होती है, इसलिए उदयपुर का मौसम सुहावना होता है। इस समय में कम भीड़ की वजह से आपको होटलों की कीमत भी कम में मिल जाएगी।
जैसलमर

जैसलमेर में भी जुलाई में रेत में घूमने में आपको मजा आएगा। यहां ऐसी कई चीजें रहती हैं, जिसमें आपको एन्जॉय करना अच्छा लगेगा। आप कैंप लगा कर भी घूमना बेहद एन्जॉय कर सकते हैं, साथ ही और भी कई तरीकों से राजस्थान के लोक कल्चर का आनंद यहां उठा सकती हैं, इसलिए यहां आने के बारे में भी जरूर सोचना चाहिए।
अंडमान-निकोबार
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की खासियत भी यही है कि यहां काफी एन्जॉय करना अच्छा होता है। यहां के बीच भी बेहद साफ-सुथरे होते हैं, फिर यहां पोर्ट-ब्लेयर, हेवलॉक द्वीप, नील द्वीप और ऐसे कई द्वीप हैं, जहां आपको घूमने में काफी मजा आएगा।