जब भी बात महिलाओं को लेकर ट्रैवलिंग की आती है, खासतौर से सोलो ट्रैवलिंग की जब भी बात आती है, तो जेहन में हर पेरेंट्स के यह बात आती है कि महिला सुरक्षित रहें, खुद महिलाओं को भी इस बात को लेकर सजग रहने की जरूरत है। आइए जानें विस्तार से।
रिसर्च करें डेस्टिनेशन के बारे में

इस बारे में जानकारी का होना बेहद आवश्यक है कि आप जहां भी जाएंगी, उस जगह का आपको ध्यान रखना है कि वह जगह आपके लिए सेफ यानी सुरक्षित है या नहीं। साथ ही आपको एक बात का और ध्यान रखना चाहिए कि जहां आप जा रही हैं, वहां कुछ खास नियम हैं। साथ ही कई चीजों में उनके रूल्स हैं, तो इसके बारे में जानकारी ले लेना अच्छा होगा। एक बात का आपको और ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप किसी ऐसी जगह जा रही हैं, जिनके बारे में पहले से काफी कुछ लिखा या जानकारी मिली है कि वहां ऐसा होता है, वैसा होता है, तो आपको हमेशा दूसरों से बात करनी चाहिए और जो वहां पहले जा चुके हैं, उनसे सही जानकारी लेने की कोशिश करें।
संपर्क का जरिया

एक बात आपको जो बिल्कुल ध्यान में रखनी है कि आपको हमेशा संपर्क का सही तरीका और जरिया तलाश कर रखना है। हमेशा आपको कुछ एमरजेंसी नंबर अपने जानने वालों को देकर रखना है। यही नहीं, आपको यह भी ध्यान रखना है कि आप जहां जा रही हैं, वहां के कुछ ऐसे नंबर्स आपके पास हों, जो आप अपने जानने वालों को दे पाएं, ताकि आपातकालीन स्थिति में वे आपसे संपर्क कर सकें। साथ ही आप जहां भी जा रही हैं, वहां कौन-सा नेटवर्क काम करता है, कौन-सा नहीं, इस बात का ध्यान आपको रखना है। जैसे कश्मीर में कुछ ऐसे नेटवर्क हैं, जो काम नहीं करते हैं, ऐसे में आपको कोई और विकल्प साथ में लेकर चलना होगा, ताकि किसी भी तरह की परेशानी झेलनी न पड़े। साथ ही आप हमेशा सम्पर्क बनाये रखें।
विवादित जगहों पर जानें से बचें

एक बात जिसका आपको ख्याल रखना चाहिए कि विवादित जगहों पर आपको कभी भी जाने की जरूरत नहीं है, आप जहां जा रही हैं, अगर आपने समाचार में या कहीं भी यह बात सुन रखी है कि उन जगहों पर जाना सही नहीं है। कुछ ऐसी जगह जहां के लोकेशन के बारे में आपको पता है कि वहां युद्ध हुए हैं या वैसा माहौल है या किसी भी तरह के तनाव का माहौल बन सकता है, तो बस आपको इतना ध्यान रखना है कि उन जगहों पर जाना ही नहीं है।
लाइसेंस्ड ड्राइवर

किसी अनजान जगहों पर जाकर, अमूमन हमारी यह कोशिश बहुत हो जाती है कि हम पैसे बचाने की कोशिश करने लगते हैं, फिर जो हमें सस्ते में विकल्प मिलते हैं, हम उस पर काम करने लगते हैं, ऐसे में कई बार जब हमें कोई लोकल ड्राइवर मिल जाता है, तो हम उसको चुन लेते हैं, जबकि ड्राइवर को लेकर किसी भी अनजान जगह में हमेशा अलर्ट रहना चाहिए कि या तो ड्राइवर बिल्कुल अपनी पहचान वाला हो या फिर कोशिश करें कि जो लाइसेंस्ड ड्राइवर हैं, आपको उन्हें ही हायर करना है, ताकि कभी भी वह आपके साथ कोई भी तरह की बदतमीजी न करें और अगर करें भी तो उन पर आप कार्रवाई कर सकें। इसलिए इस बात को भी आपको पूरी तरह से ध्यान में रखना जरूरी है।
अनजान लोगों से जरूरत से ज्यादा दोस्ती
इस बात का आपको ख्याल रखना जरूरी है कि अनजान लोगों से अगर आप फौरन से दोस्ती कर लेती हैं, तो यह एक अच्छी कला है, लेकिन जरूरत से ज्यादा उन पर भरोसा करना, यह सही नहीं होगा, इसलिए एकदम से हर किसी को अपना दोस्त नहीं बना लीजिए। साथ ही अपने बारे में सारी पर्सनल जानकारी शेयर नहीं कीजिए। थोड़ा वक्त लीजिए उसके बाद ही कुछ सोचिए कि किस हद तक अपने बारे में आपको जानकारी शेयर करनी है। साथ ही यह भी गौर करें कि कोई इस सोच से ही तो आपके साथ नहीं आ रहा है कि उसको आपसे दोस्ती बढ़ानी है और फिर आपके साथ वह कोई गलत काम न करने की जुर्रत करें। इस बात का ध्यान रखें। आप अगर शराब पीना पसंद करती हैं, तो ट्रैवल के दौरान अपने दोस्तों के साथ ही इस तरह की मस्ती करें, क्योंकि कई बार बस लोग इस फिराक में ही रहते हैं कि आपका एक गलत कदम और बस आपको परेशान कर दिया जाये, इसलिए ऐसे लोगों को पहचानें और उनसे दूर रहने की ही कोशिश करें।
सीखें मार्शल आर्ट्स

हर लड़की और हर महिला की कोशिश यह तो जरूर होनी चाहिए कि मार्शल आर्ट्स सीखा जाये, ताकि जरूरत पड़ने पर आप अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। इसलिए अपने घर की हर महिला को सिखाएं, ताकि जब आप कहीं घूमने जाएं और कोई बदतमीजी करने की कोशिश करें तो आप फौरन तैयार रहें और उन्हें अपना हुनर दिखाएं, खुद की सेफ्टी के लिए इससे अच्छा हुनर कुछ नहीं हो सकता है।
बेवजह की बहस में न पड़ें
कई बार ऐसा होता है कि आप जहां से जा रही हैं और जहां जा रही हैं, वहां के रहन-सहन में काफी अंतर होता है, ऐसे में कई बार जब आपका सामना स्थानीय लोगों से होता है तो वे कुछ गलत व्यवहार कर देते हैं, कभी कुछ तानेबाजी कर देते हैं और फिर आप उनसे बहस करने लग जाती हैं और माहौल खराब हो जाता है, अब चूंकि कुछ लोगों का काम ही है नकारात्मक चीजों में रहना, वे फिर आपको बेवजह तंग करने की कोशिश करेंगे, इसलिए इन झंझटों से खुद को दूर रखने की ही कोशिश करें और बेवजह की बहसबाजी में न फंसें। अपने ट्रिप को एन्जॉय करें।
नर्वस नहीं हों
अब ऐसा भी नहीं है कि आपने सोशल मीडिया पर क्योंकि इतना ज्ञान ले लिया है तो आप हरदम इस बात को लेकर परेशान रहें और नेगेटिव ही सोचें कि अगर आप कहीं जाती हैं तो हो सकता है कि आपके साथ कुछ गलत ही होगा, आपको अलर्ट रहना है, लेकिन इसका मतलब डर कर घबरा जाना है, ऐसा नहीं करना है। आप घूमने की प्लानिंग करें, लेकिन सोच समझ कर और पूरी सुरक्षा टिप्स को अपनाते हुए करें।