देश हो या विदेश यात्रा करने के दौरान अगर जेब का ख्याल रखा जाए, तो आपकी यात्रा शानदार हो सकती है। बढ़ती हुई महंगाई के बीच आपके लिए बहुत जरूरी है कम बजट के साथ यात्रा को प्लान करना इन दिनों समझदारी का कदम बन गया है। हालांकि जब भी यात्रा की बारी आती है, तो इस दौरान जल्दबाजी काम नहीं आती है। अगर आप पहले से एक योजना के साथ यात्रा प्लान करती हैं, तो आप काफी आसानी से खुद के लिए कम बजट वाली सुखद यात्रा की योजना बना सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
रिसर्च करना न भूलें

कभी-भी जल्दबाजी में किसी भी तरह की छोटी या बड़ी यात्रा की योजना न बनाएं। हमेशा आप कहीं पर जाने की योजना यात्रा शुरू करने से एक महीने पहले करें। आप यात्रा से जुड़ा जितना रिसर्च करेंगी, आपको पैसे के लिहाज से उतना ही फायदा होगा। आपको जिस जगह पर जाना है, वहां से जुड़ी चीजों में आपको रिसर्च करना चाहिए। जैसे कि आप अगर मुंबई की यात्रा प्लान कर रही हैं, तो मुंबई के लोकल फुड, ठहरने के लिए जगहें और घूमने के लिए कौन से साधन का इस्तेमाल करना है, इस पर फोकस करना चाहिए। आपको यात्रा के दौरान कहां रुकना है और उस पर कितना खर्च होगा, इसकी योजना पहले से बना कर रखती है। इससे आप यात्रा के पहले अपना एक अनुमान के आधार पर अपनी यात्रा का खर्च तय कर लेती है। इससे आपको खुद की यात्रा का बजट बनाने में आसानी होती है।
सीजन में जाने से बचें

कभी-भी किसी खास सीजन में कहीं जाने की योजना न बनाएं। जैसे की गर्मी के मौसम में अक्सर लोग ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं, जहां पर ठंड का माहौल होता है। ऐसे में अगर आप कहीं पर पीक सीजन में जाती हैं, तो वहां पर ठहरने से लेकर खाने की चीजें भी महंगी रहती है। यहां तक वहां पर मौजूद सस्ते होटल भी अपना बजट हाई कर लेते हैं। इसलिए कभी-भी पीक सीजन में यात्रा की योजना बनाना आपको जेब पर भारी पड़ सकता है।
रूकने के लिए उचित स्थान चुनें

आप कहीं पर भी यात्रा कर रही हैं, तो एक या दो दिन की यात्रा की योजना न बनाएं। अगर आप एक या दो दिन के लिए कहीं जा रही हैं, तो आपको ठहरने के लिए एक रात और एक दिन के लिए डील महंगी मिलेगी। इसलिए आप जब भी किसी जगह पर यात्रा की योजना बना रही हैं, तो तीन से चार दिन की यात्रा की योजना बनाए। साथ ही रिसर्च भी करें कि आपको कहां पर रूकना सुरक्षा और पैसे के लिहाज से सही होगा। अगर आप किसी परिचित के यहां रूकते हैं, तो भी आपके होटल का खर्च काफी बच जाता है। ध्यान रखें कि हमेशा महगे होटलों की जगह बजट फ्रेंडली हॉस्टल, गेस्ट हाउस या फिर होमस्टे चुनें।
समूह यात्रा भी परफेक्ट

अक्सर इस बात से खुद को अलग रखने की कोशिश करते हैं कि हमें अकेले यात्रा करनी है। किसी समूह के साथ जाना सिरदर्द लगने लगता है। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप किसी समूह के साथ यात्रा करती हैं, तो इससे आपके काफी पैसे बच जाते हैं। क्योंकि आपको हर जगह पर पैसे की शेयरिंग करनी होती है। समूह में यात्रा करना आपको सुरक्षा देता है, साथ ही होटल में रूकने के साथ यहां-वहां घूमने के लिए भी आपको गाड़ी शेयरिंग की सुविधा हो जाती है। लेकिन अगर आप सोलो यात्रा की योजना बना रही हैं, तो इसके लिए आपको अपने बजट से अधिक पैसे की योजना के साथ यात्रा करनी चाहिेए। सोलो यात्रा में इमरजेंसी के दौरान आपको ही खुद की सेफ्टी रखना होता है। हालंकि समूह में इमरजेंसी के समय आप किसी से भी मदद मांग सकती है।
पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करें

अक्सर हम यह गलती करते हैं, कि यात्रा के लिए नए कपड़ों की शॉपिंग करते हैं। हो सके, तो ऐसा न करें। कभी-भी यात्रा के दौरान पुराने कपड़ों को फिर से इस्तेमाल करें। आप अलग-अलग तरह से इऩ कपड़ों को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप अगर नए कपड़े ले भी रही हैं, तो जरूरत के हिसाब से शरीदें। ऐसे कपड़ों पर फोकस करें, जो कि आप बाद में भी इस्तेमाल कर सकें। हालांकि अगर आप ठंड में कहीं जा रही हैं, तो भी पुराने ठंड के कपड़ों को फिर से स्टाइल करके पहने। आप अपने करीबी मित्र या बन से कपड़े ले सकती हैं। इससे आपको किफायती यात्रा की योजना बनाना आसान होगा।
लोकल मार्केट में शॉपिंग करें

आप जहां पर भी .यात्रा के लिए जाती हैं, तो आप लोकल स्ट्रीट फूड पर फोकस करें। इससे आपको वहां के खाने का स्वाद लेने के साथ खान-पान की परंपरा से भी मुलाकात करने का मौका मिलता है। जब भी आप किसी दूसरी जगह पर यात्रा प्लान करती हैं, तो वहां पर पहुंचने के बाद आप पैदल ही जाएं। इससे आपको वहां की संस्कृति से मुलाकात करने का मौका मिलेगा। आप यात्रा वाली जगह को और अच्छी तरह से समझ पायेंगी।