बच्चों के लिए कुछ खास जगहें हैं, जहां जाने में आपको काफी मजा आएगा और बच्चे वहां जाना एन्जॉय भी करेंगे। तो आइए जानें बच्चों के लिए उन ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में, जहां बच्चे काफी एन्जॉय करेंगे।
कूर्ग

कूर्ग, कर्नाटक की उन जगहों में से एक है, जहां हमेशा ही हरियाली रहती है। यहां हमेशा ही आना-जाना लगा लगता रहता है, यहां बच्चों को जाकर इसलिए भी काफी मजा आएगा, क्योंकि यहां वे प्रकृति का मजा ले पाएंगे और अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे। कूर्ग ऐसी जगहों में से एक हैं, जहां कॉफी के शानदार घने जंगल हैं, यह जगह ठंडी जगह के लिए जानी जाती है। यहां कई पर्यटक घूमने-फिरने आते हैं और यहां के दर्शनीय स्थलों भी काफी लोकप्रिय हैं। यहां चाय के बागान भी घूमने लायक हैं। अगर बच्चों के लिए यहां एन्जॉय करने की बात करें तो एबी फॉल्स देखने लायक जगह है। सर्दी के मौसम में खासतौर से यहां घूमना अच्छा लगता है। इसके बाद बात आती है मंडल पट्टी की, तो इस जगह को बादलों का बाजार भी कहा जाता है। फिर नामद्रोलिंग मठ का भी काफी नाम लिया जाता है। यह तिब्बती बौद्ध धर्म के केंद्र के रूप में भी माना जाता है। फिर यहां की पुष्पगिरी वनजीवी अभ्यारण भी लोकप्रिय है। राजा की सीट देखने का भी अपना एक खास अंदाज है। राजा की सीट उद्यान और खूबसूरत फूलों, फाउंटेन और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए लोगों की आवाजाही लगी रहती है। आपके बच्चे भी यहां आना काफी एन्जॉय करेंगे। यहां का इरुप्पु फॉल्स भी काफी लोकप्रिय है।
गोवा
गोवा उन जगहों में से एक है, जो बच्चों के लिए हमेशा ही लोकप्रिय डेस्टिनेशन रहा है और यहां जाना बच्चे हमेशा पसंद करते हैं, यहां उन्हें बीच यानी समुद्र के किनारों का मजा लेने में काफी मजा आएगा। बच्चे वहां बालू पर खेलना पसंद करते हैं और वहां बालू पर अपना घर बनाने और बाकी के एडवेंचर भी यहां कर सकते हैं, जैसे यहां कई स्पोर्ट्स वॉटर वाले फन गेम होते हैं, जिन्हें एन्जॉय करना आपको हमेशा अच्छा लगेगा। गोवा हमारे भारत देश का सबसे छोटा राज्य है। लोगों को यहां घूमना और मौज-मस्ती करना बेहद अच्छा लगता है, खासतौर से जो लोग बीच यानी समुद्र के इलाकों में रहना पसंद करते हैं या घूमने जाना पसंद करते हैं, उनके लिए गोवा सबसे खास जगहों में से एक है। लोगों को यहां छुट्टियां बिताना बेहद अच्छा लगता है। गोवा जाने के बारे में बातचीत करें, तो अक्टूबर से लेकर जनवरी तक के महीने में घूमने जाना बेस्ट समय होता है। तो कर लें बच्चों के साथ जाने की प्लानिंग।
शिमला/मनाली

शिमला और मनाली बच्चों के लिए घूमने की अच्छी जगह है, यहां के ट्रेन में भी काफी मजा आता है और इन्हें भूला नहीं जा सकता है, बच्चों को यहां के टॉय ट्रेन में आनंद लेने में काफी मजा आएगा। इसलिए मनाली ट्रिप की प्लानिंग भी आपको करनी ही चाहिए। मनाली एक ऐसी जगह है, जहां सभी जाना बेहद पसंद करते हैं और सभी एन्जॉय करना भी पसंद करते हैं। खासतौर से गर्मियों में ठंडक लेने और बर्फ के मौसम में बर्फीली वादियों का मजा लेने जाते हैं। ऐसे में मनाली खास ऐसी जगह है, जहां आप अपने परिवार के साथ पूरा वक़्त गुजार सकती हैं। मनाली की बात करें, तो यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित एक जगह है, खासतौर से इसकी अगर ऊंचाई की बात करें, तो यह 1950 मीटर (6,398 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है, साथ ही इसकी खासियत यह है कि यह ब्यास नदी के किनारे कुल्लू घाटी के उत्तरी छोर पर बसा हुआ है। अगर चंडीगढ़ से इसकी दूरी की बात करें, तो 270 किमी उत्तर में और 309 किमी पूर्वोत्तर में स्थित है और अगर दिल्ली से जाएंगी, तो 544 किमी पूर्वोत्तर में स्थित है ये। यह भारत के लद्दाख क्षेत्र और फिर काराकोरम दर्रे के पार तारिम द्रोणी में यारकन्द और खोतानके प्राचीन व्यापारिक मार्ग का बिंदु है। यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र स्पीति है और दिलचस्प बात यह है कि यह लेह का प्रवेशद्वार भी है।
मुन्नार
अगर आपके बच्चे को ट्रैकिंग, बोटिंग, हाथी की सवारी, पैराग्लाइडिंग, चाय बागान की यात्रा, संग्रहालय का दौरा और पेड़ों से बने घरों में रहना पसंद आएगा, तो बच्चों को ये अनुभव जरूर कराएं। मुन्नार की यह खूबी है कि मुन्नार में काफी चाय बागान है, जहां आप यात्रा करना बच्चों के साथ पसंद करेंगी। इसके लिए आपको मुन्नार जाने की कोशिश करनी चाहिए, आपके बच्चे काफी अच्छे अनुभव लेकर आएंगी। यह हिल स्टेशन भी है, तो बच्चे काफी एन्जॉय करेंगे।
केरल

केरल की बात की जाए, तो बच्चों को यहां घूमने-फिरने में बेहद मजा आता है और बच्चे खूब एन्जॉय करते हैं। केरल घूमना उन्हें हमेशा ही रास आता है। केरल में हाउस बोट पर जाने में उनको काफी मजा आएगा, फिर वहां समुद्र का मजा और प्रकृति का मजा लेने में भी मजा आएगा, तो बच्चों को इन जगहों पर भी जरूर ले जाएं।
महाबलेश्वर
मुंबई के सबसे नजदीक खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है, तो वह है महाबलेश्वर, जहां गर्मी के दिनों में भी सर्दी का एहसास होता है, यहां पुणे और मुंबई दोनों ही जगहों से कार के माध्यम से और बस के माध्यम से जाया जा सकता है और यहां का लुत्फ उठाया जा सकता है।
नेशनल पार्क

भारत के सारे नेशनल पार्क काफी अच्छे हैं, यहां बच्चों को वाइल्डलाइफ देखने में काफी मजा आएगा और एन्जॉय करने में भी मजा आएगा। खासतौर से आपके बच्चे को भी जिम कॉर्बेट में काफी मजा आएगा। यह भारत के बेस्ट नेशनल पार्कों में से एक है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बच्चों को प्रकृति के निकट लाने का काम करता है। साथ ही भारत के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय उद्यानों में से यह एक है। यह उत्तराखंड का वन्यजीव अभयारण्य भी है, जहां रॉयल बंगाल टाइगर्स, हिरण, पक्षियों और कई अन्य प्रजातियां नजर आती हैं। यहां जंगल के आवासों में रहकर, जीप सफारी की खोज, प्रकृति की सैर और अन्य गतिविधियों द्वारा अपनी छुट्टियों को रोमांचक बनाया जाता है। यह भारत में सबसे अच्छे पारिवारिक अवकाश स्थलों में से एक है।
जयपुर
सांस्कृतिक विरासत को समझने और समझाने के लिए भी जयपुर एक बहुत अच्छी जगह है, जहां लोग बेहद खूबसूरत सीन्स को देख सकते हैं और बच्चों को रॉयल ट्रीटमेंट की जानकारी मिल सकती है।
मसूरी

हिल स्टेशन के मामले में मसूरी भी खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां जाकर आपलोगों को कम बच्चों को अधिक मजा आएगा, क्योंकि यहां काफी एडवेंचर्स स्पोर्ट्स भी होते हैं।