अगर आप यह सोच रही हैं कि ऊन से केवल स्वेटर ही बनाये जा सकते हैं, तो आप गलत सोचती हैं, क्योंकि ऐसी कई चीजें हैं, जो आप ऊन से बना सकती हैं। आइए जानें विस्तार से।
क्या है वूल क्राफ्ट आर्ट

ऊन से बनने वाले क्राफ्ट की बात करें, तो आम शिल्पों में बुनाई, क्रोशिया, फेल्टिंग और बुनाई जैसी कई चीजें शामिल हैं। साथ ही अन्य ऊनी शिल्पों में कढ़ाई, नीडल पॉइंट और पोम-पोम या बुनी हुई दीवार कला जैसी वस्तुएं विशेष रूप से शामिल हैं। अगर तकनीक पर आधारित चीजों की बात करें, तो दो सुइयों का उपयोग करके सूत के फंदों को आपस में जोड़कर कपड़ा बनाने की प्रक्रिया को वूल क्राफ्ट के रूप में देखा जाता है। गॉड्स आई बेबी टर्टल
भगवान की आंख वाले छोटे कछुए की बात करें, तो 'भगवान की आंख' बुनाई शिल्प में इस मजेदार मोड़ में दो की बजाय तीन छड़ियों का इस्तेमाल होता है और यह एक प्यारे से छोटे कछुए जैसा दिखता है। इसमें आपको आंखें, मुंह और पैर बना लेना है और रंगों से अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए छोटे कछुओं का अपना घोंसला बना लेना है, जो आर्ट और कला की शौकीन हैं, उनको आप इसे जरूर गिफ्ट कर सकती हैं, एक खास बात यह भी है कि इस ऊनी शिल्प को पूरा करने के लिए आपको बस पैडल-पॉप छड़ियों, रंगीन कलमों और ऊन की जरूरत है, बस और आपका एक आर्ट पीस तैयार हो जायेगा।
ब्रेसलेट
आपको अगर अपने दोस्त को कुछ हाथों से बना कर देना है, तो ये आपके लिए बेस्ट हो जायेगा कि आपको ये DIY दोस्ती के ब्रैसलेट आप बना सकती हैं, खासतौर से अगर आपके दोस्त आपसे दूर रहती या रहता है। आपको उन्हें बस इसे बना कर शौक से भेज देना है, आपको यह बेहद अच्छा लगेगा, बल्कि सामने वाले को इस बात का एहसास होगा कि उनके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है।
पोम पोम

किसी भी शिल्पकार के लिए ऊन से बने पोम पोम बनाना जानना बेहद जरूरी है और यह गाइड इसे बेहद आसान बना देता है। एक बार जब आप इस हुनर में निपुण हो जाते हैं, तो आप इन्हें कपड़ों, कुशन और हर चीज पर लगा सकती हैं। आपके बच्चे अपने बच्चों की देखभाल या प्रीस्कूल के लिए अपने बैकपैक पर अपने रचनात्मक डिजाइन दिखाना पसंद करेंगी। मीठे स्ट्रॉबेरी और क्रीम रंग के पोम-पोम बंटिंग इस प्यारे पोम-पोम प्रोजेक्ट से अपने घर को तरोताजा कर दें। इस खूबसूरत माला को बनाने के लिए लाल, गुलाबी और सफेद रंग चुनें और इसे घर में या बाहर लटकाकर अपनी गर्मियों की गार्डन पार्टियों के लिए तैयार हो जाएं।
रैप्ड स्टिक
हमें प्राकृतिक सामग्रियों से बनी ऊन की कलाकृतियां बहुत पसंद हैं, इसलिए यह आइडिया हमारे लिए बिल्कुल सही है। आपको बस मुट्ठी भर टहनियां, कुछ रंगीन ऊन इकट्ठा करना है और लपेटना शुरू करना है। अगर आप अपनी ऊन की कारीगरी को अगले स्तर तक ले जाना चाहते हैं, तो मोती या कोई आकर्षक पैटर्न लगा लें।
उंगलियां से बुनाई
क्या आप बच्चों को बुनाई सिखाना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि शुरुआत कहां से करें, उंगलियों से बुनाई का अभ्यास करें। हमारी आसान गाइड से उंगलियों से बुनाई की शुरुआत करना सीखें और अपनी पहली उंगलियों से बुनाई की योजना बनाने के लिए कुछ सुझाव और पैटर्न तैयार करें।
डॉल या गुड़िया

यह एक बहुत ही शानदार तरीका है और वास्तव में यह सूत के छोटे-छोटे टुकड़ों का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका है। साथ ही विभिन्न बनावटों को प्रस्तुत करने का एक अद्भुत तरीका भी है और साथ ही साथ आप सूत, धागे, पाइप क्लीनर और रिबन आदि से बुनाई कर सकती हैं। यह छोटी-मोटी चीजों का उपयोग करने और अपनी रचनात्मकता को परखने का एक अद्भुत तरीका है।पेपर प्लेट वाले आइडिया
ये लंबे समय से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि पंखुड़ियों की असमान संख्या बनाना, वरना बुनाई काम नहीं आएगी। एक बार तैयार हो जाने पर ये दीवारों की सजावट के लिए बेहतरीन लगते हैं और आप इन फूलों के रंग बदलकर इन्हें सूरजमुखी या पॉप्सिकल्स में आसानी से बदल सकती हैं।
ड्रीम कैचर
ड्रीम कैचर बनाने का भी सबसे अच्छा तरीका यही है कि ऊन का इस्तेमाल किया जाये। इसके लिए एक रिंग लेना है और उसमें आर्टिस्टिक तरीकों से रोल करते जाना है और फिर आपका अपना ड्रीम कैचर तैयार हो जायेगा, आपको कलरफुल रंग के ड्रीम कैचर्स तैयार कर लेने हैं।
वुलेन लेटर्स
जब बात अपने बच्चों के बेडरूम की सजावट की हो, तो इन वुलेन लेटर्स से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। अपने बच्चे के पसंदीदा रंग चुनें और उन्हें कोई खास तोहफा दें या फिर उनके लिए कोई और भी इमोशनल कलाकृति बना लें।

टेबल क्लॉथ
टेबल क्लोथ्स के लिए यह एक शानदार तरीका है कि आप ऊन से उन्हें तैयार कर सकते हैं और फिर उसे शौक से बिछा सकते हैं, बच्चों को भी रंग-बिरंगे स्टाइल के टेबल क्लॉथ अच्छे लगते हैं और आपको भी घर में एक पोजिटिव फीलिंग महसूस होगी, तो आप इसका सही इस्तेमाल करें, यकीन मानिए आपको अच्छा लगेगा। आप सुंदर पर्स भी बना सकती हैं।