कॉफी का स्वाद आपके जीवन को खुशनुमा कर देता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि बची हुई कॉफी के अवशेषों यानी कि कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल आप अपने घर में कई तरीके से कर सकती हैं। अक्सर ऐसा होता है कि आप बचे हुए कॉफी ग्राउंड्स को फेंक देती हैं। लेकिन इसकी बजाय आप इनका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकती हैं। यहां तक कि आप अपने घर के कामों के लिए भी इन बची हुई कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे इन कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
खाद के लिए इस्तेमाल

आप बचे हुए कॉफी का इस्तेमाल खाद के तौर पर भी कर सकती हैं। यह आपके बालकनी और किचन गार्डन के लिए सबसे अच्छा पर्याय है। कॉफी के अवशेष में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों के लिए लाभकारी होते हैं। आप इसे अपने बगीचे में खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसे मिट्टी में मिला दें या सीधे पौधों के आस-पास छिड़कें। इससे आप अपने पौधों को प्राकृतिक खाद का तोहफा देती हैं।
किचन की बदबू में असरदार
अक्सर ऐसा होता है कि किचन में खाना बनाने के दौरान बदबू फैल जाती है। इस दौरान आप किचन की गंदगी हटाने के लिए बची हुई कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉफी के अवशेष को अपने किचन में गंध को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे फ्रिज, डस्टबिन, या सिंक के पास रख सकते हैं। यह बदबू को सोख लेता है और ताजगी लाता है।
त्वचा के लिए बनाएं स्क्रब

आप अपने चेहरे और शरीर की त्वचा से गंदगी हटाने और नेचुरल निखार लाने के लिए कॅाफी को बतौर स्क्रब की तरह तैयार कर सकती हैं। कॉफी के अवशेष का उपयोग स्किन के लिए एक नैचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में किया जा सकता है। इसे नारियल तेल, शहद या जैतून के तेल के साथ मिला कर शरीर पर स्क्रब करें। यह त्वचा को मुलायम बनाएगा और डेड सेल्स को हटाने में मदद करेगा। इतना ही नहीं आप अपने बालों के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉफी के अवशेष को शैम्पू के साथ मिला कर स्कैल्प पर मसाज करें। यह रक्त संचार को बढ़ाता है और बालों की वृद्धि में मदद कर सकता है। यह बालों को चमकदार भी बनाता है।
कचरा निपटाने के लिए उपयोग
कई बार किचन या फिर बेडरूम में मौजूद कचरे के डिब्बे से भी गंदी बदबू आती है। आप इस दौरान भी कॉफी के ग्राउंड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास कॉफी ग्राउंड्स बचे हुए हैं, तो आप कचरे के डिब्बे में इसे डाल दें। आपको तुरंत समझ आएगा कि कैसे कॉपी की महक के आगे बदबू पूरी तरह से जा चुकी है। यहां तक कि आप कॉफी ग्राउंड्स को पुराने जूतों, बैग, या सिंक में रखें, यह नमी और गंध को अब्सॉर्ब करता है।
घर की सजावट में इस्तेमाल
आप अपने मोमबत्ती होल्डर में भी इन कॉफी ग्राउंड्स को रख सकती हैं। इससे लगातार हल्की-सी खुशबू आती रहेगी। अगर आपके घर में ह्यूमिडिटी हो रही है, तो आप कॉफी ग्राउंड्स को छोटी थैलियों में बांध कर घर के विभिन्न हिस्सों में रखें। यह नमी को सोखने में मदद करेगा और घर को सूखा बनाए रखेगा।