तीज की सबसे खास बात यह होती है कि इस वक्त घर की रौनक देखते ही बनती है, क्योंकि महिलाएं अपने साज-शृंगार के साथ घर को भी डेकोर करती हैं, जिससे एक अच्छा माहौल बनता है। आइए जानें, कैसे घर को खूबसूरत तरीके से डेकोरेट किया जा सकता है।
चूड़ियों वाला डेकोरेशन

हम सबके पास चूड़ियां घरों में रहती ही हैं और आपको जानकर आश्चर्य होगा, लेकिन यही सच है कि आप बड़ी ही आसानी से चूड़ियों वाला डेकोरेशन अपने घरों में कर सकती हैं और इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस रंग बिरंगी चिड़ियों की विंड चाइम बना लेनी है और उन्हें घर में जहां आप तीज सेलिब्रेट करने वाली हैं, वहां इन्हें सजा दें, ये बेहद खूबसूरत नजर आएंगी और सुंदर दिखेंगी। यह आकर्षक लगने के साथ-साथ आपके घर और तीज के फंक्शन में भी चार चांद लगा देंगी। इसलिए यह स्टाइल तो आपको जरूर अपनाना चाहिए। चुरियों को लड़ियों की तरह भी सजा सकती हैं, इसके लिए भी आपको केवल चूड़ियां और साथ में रस्सी की जरूरत है, जिन्हें एक साथ जोड़ कर आप पूरे घर में डेकोर के रूप में उन्हें सजा दें, चाहें, तो साथ में फेरी लाइट्स भी सजा सकती हैं, फेरी लाइट खूबसूरत ही दिखेंगे चुरियों के साथ, आपको थोड़ी-थोड़ी लैंप लाइटिंग वाली फीलिंग देगी।
मेहंदी के लिए खास डेकोरेशन

मेहंदी लगाना तीज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है या इवेंट है, तो इसके लिए आप अपनी दोस्तों के साथ अच्छी प्लानिंग कर सकती हैं, तीज का एक पूरा सेट अप तैयार कर सकती हैं, इसके लिए आप बैकड्रॉप में कुछ देसी स्टाइल चुन सकती हैं, साथ ही ग्रीन या हरा हर फोकस में कर सकती हैं। बहुत अच्छा लगेगा, जब सहेलियां सज कर और मेहंदी लगे हाथों के साथ गाने भी गाएंगी और खुश होंगी। आपका मुख्य ध्यान वैसे मेहंदी की थाली सजाने पर भी होना चाहिए, इसके लिए आपको थाली में कुछ फूलों से मेहंदी रख कर चारों तरफ से फूलों को सजाना है, इसके आपके डेकोरेशन में चार चांद लग जायेंगे। थोड़े गोटे भी लगा सकती हैं। आप पान के पत्तों को भी थाली के चारों तरफ लगा सकती हैं। फिर उसपर चावल और सुपारी रख कर सजा दें, फिर मेहंदी की कुप्पियां रख दें और फिर उन्हें सजा दें। यह सुंदर दिखेंगे।
लालटेन वाले बैकड्रॉप
लालटेन वाले बैकड्रॉप भी बेहद सुंदर दिखते हैं और खासतौर से ट्रेडिशनल पर्व त्यौहार में तो बेहद सुंदर दिखते हैं। यह अत्यंत सुंदर महसूस करवाते हैं घर को और तीज के माहौल को भी, आप यहां बेहद सुंदर अंदाज में सज-संवर को बैकड्रॉप तीज का तैयार कर सकती हैं। यह लालटेन बेहद सुंदर दिखते हैं और आपके फेस्टिवल को भी बेहद खास बना देंगे। इसलिए लालटेन वाले बैकड्रॉप भी जरूर तैयार करने की कोशिश करनी चाहिए।
झूले खूबसूरत हों
बात हो रही है तीज की और झूलों की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है, तो डेकोर के लिहाज से अगर आपके घर में झूले हैं, तो आप इसे भी खूबसूरत तरीके से सजा सकती हैं, इन्हें मेरीगोल्ड यानी गेंदा फूलों से खूबसूरत तरीके से सजायें, रंग-बिरंगे सुंदर से कुशन कवर्स वाले डिजाइन लगाएं और फिर इन पर बैठ कर अपनी सहेलियों के साथ अच्छे से तीज का फेस्टिवल एन्जॉय कर सकती हैं। इसकी खासियत भी यही होती है कि इस दौरान झूला झूलते हुए आप अपनी सखियों से कई बातें शेयर कर सकती हैं, हंसी-ठिठोली भी कर सकती हैं।
राजस्थानी स्टाइल लुक

जब भी बात ट्रेडिशनल फेस्टिवल की आती है, तो राजस्थानी लुक वाले ट्रेडिशनल स्टाइल के अंदाज पसंद आते हैं। ऐसे में आप कठपुतलियों को भी कुछ दिलचस्प राजस्थानी स्टाइल के प्रॉप्स और फ्रेम के साथ सुंदर से सजा कर आप इन्हें खूब एन्जॉय कर सकती हैं और आपको यह अंदाज भी काफी दिलचस्प तरीके से लोगों को पसंद आएगा और आपकी सहेलियों को भी। तो आप कोई भी अंदाज अपना कर अपने घर को तीज में कुछ अलग स्टाइल दे सकती हैं।
पतंगे और छाते
तीज मानसून वाला त्यौहार है, तो बेहद सुंदर तरीके से डेकोरेटिव स्टाइल में इन्हें सजा सकती हैं। छाते सुंदर दिखते हैं और आसानी से उपलब्ध हैं। इन्हें घर के बैकड्रॉप के साथ सुंदर तरीके से सजा सकती हैं। घर में रखी लाल साड़ियों से भी खूबसूरत बैकड्रॉप तैयार किया जा सकता है।
मिट्टी के घड़ों वाला डेकोरशन स्टाइल
ट्रेडिशनल अंदाज के जो मिट्टी के घड़े होते हैं, उन्हें भी फूलों के साथ किसी साड़ी का बैकड्रॉप तैयार करके बेहद खूबसूरत अंदाज में अपने घरों को सुंदर बना सकती हैं। यह भी तीज के लिहाज से आपके घरों को सुंदर अंदाज देता है।
गेंदे वाले घर

गेंदे फूल से सजे घर भी सुंदर दिखते हैं, अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि घर को किस तरह से सजाएं तो आप गेंदे से सजा लें और उनकी लड़ियों से भी इन्हें सुंदर बनाया जा सकता है।