अक्सर जब किसी पार्टी की प्लानिंग करते हैं, तो इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि आखिर हमें किस तरह के रिटर्न गिफ्ट देने चाहिए, तो अगर हम आपसे कहें कि ऐसे कई सस्टेनेबल विकल्प हैं तो ? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
प्लांट सीड पेन्सिल

आप एक ऐसा किट बना सकती हैं, जिसमें सबकुछ सस्टेनेबल हो, जैसे कि प्लांट सीड पेंसिल। जी हां, एक किट बनाएं और उसमें प्लांट करने लायक पेंसिल और रीसायकल पेपर से बनी चीजें रखें, जिसमें पेन्सिल के साथ-साथ एक सीड डायरी शामिल है, जिसे इस्तेमाल के बाद मिट्टी में लगाकर जड़ी-बूटियां या फूल उगाए जा सकते हैं। यह सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने का एक मजेदार और एजुकेशनल तरीका है और इसे दोबारा इस्तेमाल होने वाली पैकेजिंग में पैक किया गया है। इसके अलावा, नेचरलव कॉटन पाउच भी दिया जा सकता है, जिसमें फूलों के बीज के गोले होंगे। दरअसल, ये मिट्टी और खाद के छोटे, हाथ से बने गोले हैं, जिनमें बीज भरे होते हैं, जिन्हें मेहमान आसानी से गमले या बगीचे में लगा सकते हैं। यह गिफ्ट एक प्रीमियम कॉटन पाउच में आता है और कुछ मीनिंगफुल और सस्टेनेबल गिफ्ट देने का एक आसान तरीका है। इसलिए इन्हें जरूर ट्राई करें। गौरतलब है कि सस्टेनेबल और सोच-समझकर चुने गए ऑप्शन में से चुनकर, आप एक यादगार रिटर्न गिफ्ट दे सकती हैं, जो पर्यावरण पर अच्छा असर डालेगा।
ये भी हैं कुछ अच्छे विकल्प
अगर अन्य ग्रीटिंग कार्ड की बात करें, तो सीड-एम्बेडेड पेपर से बनी नोटबुक या ग्रीटिंग कार्ड बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट हो सकते हैं, जो पर्यावरण संरक्षण का एक असरदार मैसेज देते हैं। इस्तेमाल के बाद, पाने वाला उस पेपर को लगा सकता है और उसे पौधा बनते हुए देख सकता है, जो कि शानदार होगा। वहीं ऑर्गेनिक कॉटन टोट बैग भी एक शानदार तरीका है कि आप इसका इस्तेमाल प्रैक्टिकल और दोबारा तरीके से कर सकते हैं और यह इस्तेमाल होने वाला तोहफा है, जिसे मेहमान शॉपिंग या रोज़ाना के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे सिंगल-यूज प्लास्टिक बैग की जरूरत कम होगी। इन्हें एक यूनिक डिजाइन या मैसेज के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है। इसलिए इन्हें भी आप अपने कुछ अच्छे विकल्प के रूप में देखें।
प्लांट्स हैं बेस्ट

प्लांट्स यानी कि पौधों को कई शानदार तरीकों से गिफ्ट किया जा सकता है, इसे गिफ्ट करना आसान होता है और इसलिए इन्हें जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें गिफ्ट के रूप में अलग-अलग अंदाज किया जा सकता है। आप स्टॉक में ये प्लांट्स ला सकती हैं। प्लांट्स यानी कि पौधों को कई शानदार तरीकों से गिफ्ट किया जा सकता है, इसे गिफ्ट करना आसान होता है और इसलिए इन्हें जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें गिफ्ट के रूप में अलग-अलग अंदाज किया जा सकता है। आप स्टॉक में ये प्लांट्स ला सकती हैं। दरअसल, रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पौधे देना एक सोच-समझकर लिया गया, टिकाऊ विकल्प है, आप स्नेक प्लांट्स जैसे और भी कई प्लांट्स दे सकती हैं गिफ्ट के रूप में।
इनसे अच्छा सस्टेनेबल कुछ भी नहीं
यह एक प्रैक्टिकल और बार-बार लगातार इस्तेमाल कर सकती हैं, यह एक ऐसा तोहफा है, जिसे मेहमान शॉपिंग या रोजाना के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे सिंगल-यूज प्लास्टिक बैग की जरूरत कम होगी। इन्हें एक यूनिक डिजाइन या मैसेज के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है। इन्हें अन्य तरीके से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही साथ आप बॉम्बे ग्रीन्स सस्टेनेबल लाइफस्टाइल पैक जैसी चीजें, जिसमें बांस का टूथब्रश, दोबारा इस्तेमाल होने वाला बांस का स्ट्रॉ और नीम की लकड़ी का कॉम्ब शामिल है, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के बजाय ट्रेंडी और इको-फ्रेंडली विकल्प हैं। इन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इन्हें रिटर्न गिफ्ट देंगे, तो सामने वाले इंसान आपसे बेहद खुश होंगे।
सीड्स और हैम्पर

सीड्स भी आजकल लोग काफी गिफ्ट कर रहे हैं, इन्हें अलग-अलग आकार और डिजाइन में अलग-अलग अंदाज में गिफ्ट किया जा सकता है और आजकल हर पार्टी फंक्शन में यह रिटर्न गिफ्ट का एक खास स्टाइल या प्रोडक्ट बन चुका है। आप चाहें तो हैम्पर में भी इसे शामिल कर सकती हैं। स्थानीय स्तर पर मिलने वाले शहद, गॉरमेट जैम, ऑर्गेनिक मसालों, या अलग-अलग तरह की विदेशी चाय को दोबारा इस्तेमाल होने वाले कांच के जार में गिफ्ट करने से स्थानीय कारीगरों को सपोर्ट मिलता है और ट्रांसपोर्ट से होने वाले कार्बन फुटप्रिंट भी कम होते हैं।
बॉक्सेस

आजकल लोगों को हाथ से बुने हुए नेचुरल जूट, कॉटन या अपसाइकल्ड प्लास्टिक यार्न जैसे सस्टेनेबल मटीरियल से बने बॉक्स टिकाऊ और स्टाइलिश बॉक्सेज काफी पसंद आने लगे हैं और इसलिए लोग इनको साथ में रखने लगे हैं और मेहमान इन्हें ज्वेलरी, छोटी-मोटी चीजें या स्टेशनरी रखने के लिए दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही गॉरमेट चॉकलेट एक जीरो-वेस्ट ऑप्शन हैं, क्योंकि ये खाने लायक होती हैं। चोकोक्राफ्ट जैसे ब्रांड प्रीमियम चॉकलेट को एलिगेंट, दोबारा इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के बॉक्स में देती हैं, जिन्हें मेहमान स्टोरेज के लिए दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
गार्डनिंग किट्स

गार्डनिंग किट भी उनके लिए अच्छे विकल्पों में से एक है, जिन्हें बागवानी का काफी शौक है, अगर रिटर्न गिफ्ट के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाये, तो इससे अच्छा कुछ नहीं होगा, क्योंकि गार्डनिंग किट कमाल के होते हैं और काफी अधिक इस्तेमाल करने वाले भी। गार्डनिंग किट बेहतरीन, सस्टेनेबल किट हैं, जो शुरुआती और अनुभवी, दोनों तरह के माली के लिए एक अनोखा और मजेदार अनुभव देते हैं। ये किट पौधे, जड़ी-बूटियां या फूल उगाने के लिए जरूरी सभी चीजें देती हैं, जिससे ये किसी भी मौके के लिए एक अच्छा और इको-फ्रेंडली तोहफा बन जाती हैं।
कुछ बातों का रखें ख्याल
तो यह बात सामने जरूर आती है कि आखिरी सही इको-फ्रेंडली रिटर्न गिफ्ट कैसे चुनना है, तो इवेंट के बारे में आपको सबसे पहले सोच लेना है और फिर उसके अनुसार प्लानिंग करनी है। जैसे शादियों के लिए एलिगेंट बॉक्स अच्छे रहते हैं, जबकि कॉर्पोरेट लेन-देन के लिए प्रैक्टिकल और मल्टीपर्पस बॉक्स काम आते हैं। वहीं ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें, जिन्हें एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंकने के बजाय दोबारा इस्तेमाल किया जा सके। वहीं गिफ्ट को अगर हो सके, तो पर्सनलाइज करें, जैसे हाथ से लिखे नोट्स, सीड टैग या कस्टम टैग का हमेशा स्वागत होगा, क्योंकि वे अनुभव को बेहतर बनाते हैं। एक बात तो हमें समझना ही चाहिए कि सस्टेनेबल गिफ्टिंग ही भविष्य है, क्योंकि भारत में सस्टेनेबल गिफ्टिंग को पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों ने खूब सराहा है, जो एक स्वस्थ भविष्य के लिए बेहतर पहलों का समर्थन करते हैं। इसलिए इस तरह की गिफ्टिंग के बारे में गंभीरता से सोचें।