अक्सर ऐसा होता है कि कपड़ों की गिनती बढ़ती जाती है और वार्डरोब में जगह कम पड़ने लगती है। नतीजा यह होता है कि हमारे कपड़े और जरूरी सामान बेडरूम या फिर लिविंग रूम में खुले में पड़े रहते हैं। ऐसे में अक्सर कपड़ों को सलीके से रखने की परेशानी बनी रहती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप कम स्पेस में भी अपना क्रिएटिव कॉर्नर बनाकर वार्डरोब को स्टाइल कर सकती हैं और अपने कपड़ों और बाकी के जरूरी सामानों के लिए जगह बना सकती हैं।
क्लॉथ रैक अपनाएं
![Inset1cup.jpg]()
आप अलमारी के बजाय अपने कपड़ों को ओपन क्लोथ रैंक या हैंगिंग रेल यूज कर सकती हैं। ओपन वार्डरोब और क्लोथ रैक को घर में लगा सकती हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह जगह भी काफी कम लेता है और आप आसानी से इसमें कपड़े लगा सकती है और इस्तेमाल के लिए उतार भी सकती हैं। आप अपने कपड़ों को रैक पर फैलाकर सुखा भी सकती हैं। इससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और उन पर सिलवटें भी नहीं पड़ती हैं। आप अपने कपड़ों को रैक पर लटका कर या मोड़कर भी रख सकती हैं। हालांकि आपको रैक पर कपड़े लगाने के दौरान यह ध्यान देना है कि धूल-मिट्टी की जगह से रैक को दूर रखना है। घर की खिड़की के पास कभी-भी रैक को न रखें और समय-समय पर इसकी सफाई करती रहें।
बास्केट स्टोरेज का इस्तेमाल

आप बास्केट स्टोरेज में भी अपने कपड़ों को रख सकती हैं। आप डेकोरेटिव स्टोरेज बॉक्स में सीजनल कपड़े रख सकती हैं। इसके अलावा, एक्सेसरीज, बैग्स और स्कार्फ के लिए अलग-अलग बास्केट का इस्तेमाल करें। आप बास्केट पर लेबल्स भी लगा सकती हैं। आप इन बास्केट को अपने अलमारी के ऊपर या फिर बेड के नीचे भी रख सकती हैं। आप इस तरह अपने छोटे-छोटे कपड़ों को एक जगह सुरक्षित रख सकती हैं, जिसे खोजना भी आसान होगा आपके लिए।
हैंगिंग शेल्फ और हुक्स लगाएं

आप अपने हर दिन के कपड़े या फिर जींस और पेंट्स के लिए हैंगिंग शेल्फ्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप दीवार पर फ्लोटिंग शेल्फ्स लगाएं – बैग्स, जूलरी, या हैट्स रखने के लिए। वॉल हुक्स पर बेल्ट्स, जैकेट्स या डेली इस्तेमाल के बैग्स हैंग करें। इसके साथ आप खूबसूरत फ्रेम्स और फैशन कोट्स लगाकर इसे डेकोर भी कर सकती हैं। हैंगिंग शेल्फ पर आप अपनी ज्वेलरी के लिए भी स्पेस बना सकती हैं। एक पैकेट में ज्वेलरी रखकर आप उसे शेल्फ पर रख सकती हैं।
अपना मिनी स्टूडियो बनाएं
आप अपने कमरे में एक छोटा-सा मिनी स्टूडियो भी बना सकती हैं। आप अपने निजी स्टाइल एक्सप्रेशन को यहां पर प्रस्तुत कर सकती हैं। आप इस मिनी स्टूडियो में एक छोटा फुल लेंथ मिरर लगाएं। उसके पास एक छोटा स्टूल या चेयर रखें। आप इस बैठकर खुद का मेकअप और बाकी के जरूरी काम आसानी से कर सकती हैं। इसके बाद आप पास ही में एक शेल्फ या स्टैंड रखें, जहां आप अपने हर दिन के आउटफिट को रख सकती हैं। आप इसके साथ अपने पसंद का डेकोरेशन और लाइट्स भी यहां पर लगा सकती हैं।
कैप्सूल वार्डरोब बनाएं

आपको इसके लिए 20–30 बेसिक और वर्सेटाइल आइटम्स चुनें जो एक-दूसरे से मिक्स-मैच हो सकें। आप इसमें कुछ स्टेटमेंट पीस भी शामिल करें। आप हर महीने में अपने पुराने कपड़ों को रोटेट करें और नए आइटम्स को इसमें शामिल करें। इसके अलावा आप छोटे-छोटे ऐसे बॉक्स का इस्तेमाल करें,जिसे वॉर्डरोब में आसानी से रखा और निकाला जा सके। आप इसमें अपने मेकअप और जरूरी सामानों को रख सकती हैं।