रसोई में इस्तेमाल होने वाले डिब्बों का इस्तेमाल आप एक नहीं, बल्कि कई तरीक से कर सकती हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम इस्तेमाल होने वाले डिब्बों को फेंक देते हैं। लेकिन इन डिब्बों को फेंकने की बजाय पर्यावरण को बचाने और घर की सजावट और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टोर ऑर्गनाइजर

आप अपने बेकार पड़े हुए स्टील के डिब्बों को साफ करके उनका फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इन पुराने डिब्बों की जंग( साफ करने के बाद उन्हें धोकर अच्छी तरह से सुखा लें और फिर आप इनका इस्तेमाल बटन, सुई-धागा और पिन के साथ स्टेशनरी आयटम्स जैसे कि पेन पेंसिल, स्केच रखने के लिए कर सकती हैं। आप अपने बच्चे के सामान या फिर छोटे आकार के खिलौनों को भी स्टील के डिब्बों में रख सकती हैं।
गार्डन में भी इस्तेमाल करें

आप स्टील के डिब्बों को मिट्टी रखने के लिए और गार्डन केयर के सामान के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप स्टील की डिब्बों से प्लांट को पानी भी दे सकती हैं। आप स्टील के डिब्बे के नीचे छेद करते हुए पानी की निकासी का इंतजाम कर सकती हैं। आप स्टील के डिब्बों को सुंदर दिखाने के लिए उस पर अपनी पसंद का पेंट कर सकती हैं या फिर डिब्बों पर किसी तरह की कलाकृति करके गार्डन के लिए आकर्षित चीजें बना सकती हैं। इसके अलावा आप गार्डनिंग के सामानों को भी रखने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकती हैं।
फ्रिज ऑर्गनाइजर

स्टील के खाली डिब्बों का इस्तेमाल आप फ्रिज में चटनी या फिर बची हुई सब्जियों को स्टोर करके रख सकती हैं। इसके अलावा छोटे डिब्बों का इस्तेमाल फ्रिज में ड्राई फ्रूट्स, चटनी, बचा हुआ खाना या कटे फल-सब्जी रखने के लिए करें। इससे फ्रिज साफ और व्यवस्थित रहेगा।
बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट्स और सजावट के लिए इस्तेमाल

बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट और सजावट के लिए भी स्टील के डिब्बे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिब्बों को पेंट करके या वाशी टेप से सजाकर पेन स्टैंड, फ्लावर वास या लाइट होल्डर बनाएं। आप अपने घर की दीवारों पर भी सजावट के लिए स्टील के डिब्बे से डेकोरेशन बना सकती हैं। वॉल डेकोरेशन के साथ घर के बाहर डेकोरेशन के लिए या फिर घर में मौजूद चाबियों या छोटे सामानों को रखने के लिए वॉल हैंगिंग के तौर पर डेकोरेशन के लिए इसे बनाया जा सकता है।
अनाज और मसालों को रखने के लिए रीयूज करना

अगर डिब्बे अच्छे और मजबूत हैं तो उन्हें फिर से अनाज (चावल, दालें, आटा) या मसालों को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करें। नाम के स्टिकर लगाकर और एक जैसा आकार रखने से किचन भी सुंदर दिखेगा।