img
settings about us
  • follow us
  • follow us
write to us:
Hercircle.in@ril.com
terms of use | privacy policy � 2021 herCircle

  • होम
  • the strongHER movement
  • bizruptors
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो

search

search
all
communities
people
articles
videos
experts
courses
masterclasses
DIY
Job
notifications
img
Priority notifications
view more notifications
ArticleImage
होम / एन्गेज / रहन-सहन / डेकोर

DIY गिफ्ट बास्केट को ऐसे सजाएं

टीम Her Circle |  नवंबर 24, 2025

बास्केट सजाने के कई तरीके होते हैं, ऐसे में आइए जानें कैसे आप गिफ्ट देने के लिए इसे सजा और बना सकती हैं। 

क्या हैं बास्केट आइडियाज 

DIY बास्केट आइडियाज में विभिन्न अवसरों के लिए थीम वाली गिफ्ट बास्केट बनाना, घर की सजावट के लिए मौजूदा बास्केट को सजाना और उन्हें अपने हिसाब से ढालना, या प्राकृतिक सामग्री या रीसाइकिल की गई चीजों से खुद बास्केट बनाना शामिल है। 

थीम चुनें 

DIY बास्केट बनाने का बेस्ट आइडिया यह है कि आपको थीम चुननी चाहिए। तो सबसे पहले जब बात गिफ्ट बास्केट बनाने की आती है, तो सबसे पहले एक थीम चुनें। एक थीम आपके बास्केट को एकरूप और सोच-समझकर डिजाइन किया गया एहसास देती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हर चीज, जिसे आप गिफ्ट दे रहे हैं, उनके लिए यादगार साबित हो। वहीं अगर एक थीम चुनने की बात आती है, तो बास्केट के लिए उपहार चुनने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। अनगिनत संभावनाओं से अभिभूत होने के बजाय, आप अपना ध्यान उन चीजों पर केंद्रित कर सकती हैं, जो आपकी थीम के अनुकूल हों। एक खास अवधारणा पर ध्यान केंद्रित करके, आप एक ऐसा गिफ्ट बास्केट बना सकते हैं, जो दिखाएगी कि आपने कुछ अनोखा बनाने में समय और मेहनत लगाई है।
ऐसे करें गिफ्ट 

जब बात बास्केट देने की आती है, तो कॉफी प्रेमियों के लिए अपने जीवन में स्वादिष्ट कॉफी बीन्स, एक फ्रेंच प्रेस या पोर-ओवर सेट, फ्लेवर्ड सिरप और मीठेपन के लिए बिस्कुट या कूकीज रख कर इसे सुंदर बास्केट तैयार करना चाहिए। वहीं बेकिंग बास्केट की बात करें, तो जिन लोगों को बेकिंग का शौक है, उनके लिए बेकिंग की चीजों को एक बास्केट में रखना चाहिए।  इसमें बेलन, कुकी कटर, स्पेशल आटा और एक रेसिपी बुक शामिल करें। वहीं स्पा बास्केट की बात करें, तो बाथ बम, सुगंधित मोमबत्तियां, एक शानदार तौलिया और खुद को लाड़-प्यार से सराबोर करने के लिए फेस मास्क बास्केट में रखें। आप अगर कहीं गृह प्रवेश के लिए जा रही हैं, तब भी आप अगर आप किसी गृह प्रवेश पार्टी में जा रहे हैं, तो ऐसे उपहार चुनें, जो जिन्हें आप उपहार दे रहे हैं या दे रही हैं, उन्हें अपने नए घर में सहज महसूस कराएं, जैसे वाइन की एक अच्छी बोतल, कोस्टर का एक सेट, गमले में लगा एक पौधा और सुगंधित रूम स्प्रे। बेबी शॉवर बास्केट की बात करें, तो स्केचबुक, उच्च-गुणवत्ता वाली पेंसिल और वॉटरकलर पेंट रखें, पानी की बोतल, रेजिस्टेंस बैंड और हेल्दी स्नैक्स रखें। वहीं किड्स के लिए क्रेयॉन, कलरिंग बुक्स और DIY क्राफ्ट किट रखें। साथ ही अगर आप मूवी नाइट दिखाना चाहते हैं, तो पॉपकॉर्न, स्नैक्स और स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए एक गिफ्ट कार्ड रखें। वहीं साइंस लवर्स बास्केट के लिए आप सोचें और मिनी साइंस किट, एक मैग्नीफाइंग ग्लास और मजेदार तथ्यों वाली किताबें रखें।

उपहार के लिए एक कंटेनर चुनें

इनके अलावा, आपको बास्केट कंटेनर के लिए आइडियाज ढूँढ़ते समय, अपने उपहार के बेस को न भूलें, आपको इसे अपनी DIY टोकरी का रंग-रूप तय करने के लिए थीम से मेल दिलाना जरूरी है और साथ ही अगर आप कुछ देसी अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो स्पा थीम के लिए एक आकर्षक टोट बैग या गर्मियों के माहौल के लिए बीच टोट बैग इस्तेमाल करें। वहीं आकार और सस्टेनेब्लिटी का ध्यान जरूर रखें। इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आपकी टोकरी में आपकी चीजें आराम से आनी चाहिए, बिना ज्यादा सामान रखे या ज्यादा जगह छोड़ें। 

इन्हें बनाएं बास्केट 

दरअसल, पारंपरिक टोकरियों के बजाय एक अलग चुनकर अपने उपहार के साथ मजेदार बनें। जैसे किसी रीसायकल कंटेनर का इंतजाम किया जा सकता है। वहीं टोट बैग, लकड़ी के क्रेट, भंडारण डिब्बे और कटोरे भी इस्तेमाल में लाये जा सकते हैं। साथ ही पुराने सूटकेस को या फिर धातु की बाल्टियों का भी इंतजाम किया जा सकता है। 

बास्केट में क्या-क्या रख सकती हैं 

आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आप अपनी होममेड गिफ्ट बास्केट में कौन-कौन सी चीजें शामिल कर सकती हैं, यह थीम और आप किसे गिफ्ट दे रही हैं, इस पर निर्भर करता है। जैसे खाद्य और पेय पदार्थ दिए जा सकते हैं। जैसे स्नैक्स, चॉकलेट, गॉरमेट कॉफी, टी बैग्स, वाइन, क्राफ्ट बियर या फ्लेवर्ड सिरप।  सेल्फ-केयर या स्पा-थीम वाली बास्केट के लिए, बाथ सॉल्ट, लोशन, मोमबत्तियां, एसेंशियल ऑयल, लिप बाम, फेस मास्क और बॉडी स्क्रब शामिल करें। वहीं किसी भी गिफ्ट बास्केट के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त—एक उपन्यास, कुकबुक या पत्रिका चुनें जो गिफ्ट देने वालीं की रुचि के अनुकूल हो। वहीं कस्टमाइज्ड मग, आभूषण या मोनोग्राम वाले तौलिए यादगार और शानदार उपहार हैं। 

सुंदर सजाएं 

एक बार जब आप अपनी सारी चीजें इकट्ठी कर लेते हैं, तो आप उन्हें बस टोकरी में डालकर काम पूरा नहीं कर सकती हैं। जी हां, आपको घर पर बनी उपहार टोकरियों में चीजों को व्यवस्थित करने से एक शानदार और उच्च-स्तरीय लुक तैयार होता है। बड़ी चीज़ों को पीछे या बीच में रखना और उनके चारों ओर छोटी चीजों को रखना सबसे अच्छा होता है। रंगों और आकृतियों को समान रूप से वितरित करके टोकरी को बैलेंस करें।










शेयर करें
img
लिंक कॉपी किया!
edit
reply
होम
हेल्प
वीडियोज़
कनेक्ट
गोल्स
  • © herCircle

  • फॉलो अस
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प
  • हमें जानिए
  • सेटिंग्स
  • इस्तेमाल करने की शर्तें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • कनेक्ट:
  • email हमें लिखें
    Hercircle.in@ril.com

  • वीमेंस कलेक्टिव

  • © 2020 her circle