इसमें दो राय नहीं है कि किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, ऐसे में उनकी जगह आपके दिल के साथ घर में भी खास होनी चाहिए। आइए जानते हैं किस तरह आप अपने घर में एक अट्रैक्टिव और क्रिएटिव लाइब्रेरी बना सकती हैं।
घर की अलग-अलग जगहों का करें इस्तेमाल

आम तौर पर लाइब्रेरी का नाम लेते ही आंखों के सामने किताबों की लंबी-लंबी पंक्तियां आ जाती हैं, लेकिन सच पूछिए तो छोटे से घर में बड़ी लाइब्रेरी बनाने की बजाय आप अपनी रूचि अनुसार कहीं भी और कभी भी अपनी छोटी सी लाइब्रेरी सेट-अप कर सकती हैं। आम तौर पर दीवार पर लगे बुकशेल्व्स जगह बचाते हैं और कमरे को मॉडर्न लुक देते हैं। ऐसे में ड्राइंग रूम या बेडरूम की दीवारों पर बुकशेल्व्स लगाकर लाइब्रेरी सेटअप करना काफी आसान और सस्ता समाधान है। दीवारों की जगह यदि आप अपनी खिड़कियों के आस-पास लाइब्रेरी बनाना चाहती हैं, तो विंडो सीट लाइब्रेरी भी अच्छा उपाय है। इसके लिए खिड़की के पास एक बेंच बनाकर नीचे बुक स्टोरेज बनवा दें और प्राकृतिक रोशनी में पढ़ाई का आनंद लें। आप चाहें तो सीढ़ियों के नीचे की खाली जगह में भी बुकशेल्व्स लगाकर एक मिनी लाइब्रेरी बना सकती हैं। अपने लिए आप चाहें तो घर के किसी कोने में एक रीडिंग नुक्कड़ भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए एक आरामदायक कुर्सी के साथ साइड टेबल, शेल्व्स, अपनी पसंदीदा किताबें और एक शांत कोना।
मूवेबल बुकशेल्फ भी है अच्छा ऑप्शन
अपनी रूचि के अनुसार घर में पहियों वाले बुकशेल्व्स भी आप बना सकती हैं, जिससे जरूरत के अनुसार उन्हें इधर-उधर ले जाया जा सके। या फिर किसी एक दीवार को चुनकर आप पूरी दीवार पर बुकशेल्व्स लगाकर अपनी लाइब्रेरी को एक एलिगेंट लुक दे सकती हैं। इसके ऊपरी हिस्से तक पहुंचने के लिए आप एक छोटी सीढ़ी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपका कमरा छोटा है और अपने छोटे से कमरे में ही आप अपनी पसंद के अनुसार एक लाइब्रेरी बनाना चाहती हैं, तो मिनिमलिस्ट लाइब्रेरी बनाइए। हल्के रंग और सिंपल डिजाइन अपनाकर आप कम जगह में स्लीक बुकशेल्व्स और कुछ पसंदीदा किताबें रखें। वैसे प्लांट्स और बुक्स का कॉम्बिनेशन भी आपको नैचुरल और रिलैक्सिंग माहौल के साथ पॉजिटिविटी से भर सकता है। इसके लिए बुकशेल्व्स में छोटे-छोटे पौधे लगाएं। इसके अलावा क्लासिक, विंटेज, या मॉडर्न थीम चुनते हुए आप थीम-बेस्ड लाइब्रेरी भी बना सकती हैं। हां, उसी के अनुसार फर्नीचर और डेकोरेशन करें, तो ये और बेहतर होगा।
स्पेस फ्रेंडली लाइब्रेरी

यदि आपके पास जगह की कमी है, तो बेड के नीचे बुक स्टोरेज ड्रॉअर बनवा सकती हैं या फिर अलमारी या स्लाइडिंग दरवाजे के पीछे हिडन लाइब्रेरी बना सकती हैं। यह छोटे अपार्टमेंट्स के लिए बेहतरीन उपाय होने के साथ-साथ स्पेस-सेविंग और स्टाइलिश लुक देता है। साथ ही कॉफी टेबल के नीचे स्टोरेज स्पेस बनाकर आप कॉफी टेबल लाइब्रेरी भी बना सकती हैं। इससे कॉफी पीते समय तुरंत किताबें निकालकर पढ़ना आपके लिए आसान रहेगा। इसके अलावा यदि आपके घर में ऊंची छत है, तो ऊपर लॉफ्ट बनाकर आप उसे लॉफ्ट स्पेस लाइब्रेरी में बदल सकती हैं। हिडन लाइब्रेरी की तरह ही आप कपड़ों की अलमारी के साथ बुकशेल्व्स बनवाकर अलमारी-कम-लाइब्रेरी भी बना सकती हैं, जिससे ये आपके लिए मल्टी-फंक्शनल स्पेस बन सके। छोटी जगह का अधिक इस्तेमाल करने के लिए आप स्टडी टेबल के साथ बुकशेल्व्स लगाकर एक प्रैक्टिकल और एर्गोनोमिक डिजाइनर लाइब्रेरी भी बना सकती हैं। अपने रीडिंग जोन को दिलचस्प बनाने के लिए आप अपनी बालकनी में झूले के साथ किताबों की अलमारी जोड़कर रीडिंग स्विंग लाइब्रेरी भी बना सकती हैं।
डार्क थीम लाइब्रेरी
यदि आपको क्लासिक और रॉयल लुक पसंद है, तो गहरे रंग की लकड़ी और डार्क थीम का उपयोग करते हुए एक बड़ी लाइब्रेरी बनाएं। हालांकि इसे और शानदार बनाने के लिए आप इसमें डिम लाइटिंग और रग्स भी जोड़ सकती हैं। हां, रॉयल अंदाज में बनी इस सीलिंग-हाइट लाइब्रेरी की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए इसमें एक स्टाइलिश लैडर (सीढ़ी) रखना न भूलें। इसके अलावा बड़े कमरे में बुकशेल्व्स को आप रूम डिवाइडर की तरह उपयोग कर सकती हैं। इससे जगह का सही इस्तेमाल होगा और लाइब्रेरी अलग से सेटअप होगी। रूम डिवाइडर लाइब्रेरी के साथ यदि आप चाहें तो अपनी बालकनी में किताबों की अलमारी लगाकर ग्रीनरी के साथ रीडिंग स्पेस बना सकती हैं। या फिर यदि आप बाथरूम में भी पढ़ना पसंद करती हैं, तो वॉटरप्रूफ बुकशेल्व्स के साथ बाथरूम में मिनी लाइब्रेरी बनाएं। एक बार फिर छोटी जगहों के लिए आप सीढ़ियों की साइड में या स्टेप्स के नीचे बुकशेल्व्स बना सकती हैं। यह लाइब्रेरी बनाने का क्रिएटिव और स्पेस-सेविंग तरीका है।
बच्चों के लिए इंटरैक्टिव लाइब्रेरी

बच्चों के लिए इंटरैक्टिव लाइब्रेरी बनाने के लिए आप कमरे में लो-हाइट बुकशेल्व्स के साथ कलरफुल कर्टेन्स और सॉफ्ट कुशन जोड़ें। इससे उन्हें किताबें पढ़ने में न सिर्फ मजा आएगा, बल्कि उनका अनुभव भी शानदार होगा। बच्चों के छोटे से कमरे के लिए आप चाहें तो सीक्रेट डोर लाइब्रेरी भी बना सकती हैं। इसके लिए एक बुकशेल्फ को सीक्रेट दरवाजे की तरह डिज़ाइन करें, जिससे यह एक हिडन रूम या स्टडी में खुलता हो। यकीन मानिए बच्चों के लिए यह एकदम रहस्यमयी और दिलचस्प लाइब्रेरी बनेगी और उन्हें बहुत मजा आएगा। बच्चों के कमरे में भी आप इको-फ्रेंडली लाइब्रेरी बनाकर उन्हें गो-ग्रीन की तरफ आकर्षित कर सकती हैं। इसके लिए बस आप बुकशेल्व्स के बीच प्लांट्स रख दें, जिससे हरियाली के साथ फ्रेशनेस भी बनी रहे। आप चाहें तो रीसाइकल्ड वुड से बने बुकशेल्व्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, जिससे बच्चे भी सस्टेनेबिलिटी के महत्व को समझ सकें।
मॉड्यूलर बुकशेल्व्स के साथ स्काईलाइट लाइब्रेरी
नाम के मुताबिक मॉड्यूलर बुकशेल्व्स होते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग हिस्सों में मूव कर सकती हैं, जिससे अपने मूड के अनुसार आप अपनी लाइब्रेरी का सेटअप बदल सकें। साथ ही यदि आपके घर में स्काईलाइट यानी छत पर कांच की खिड़की है, तो उसके नीचे लाइब्रेरी सेट करें। यकीन मानिए, नेचुरल लाइट में पढ़ने का मजा ही अलग होता है। यदि आप इनोवेशन की दीवानी हैं, तो आपके लिए म्यूजिक-बुक कॉम्बो लाइब्रेरी के साथ सस्पेंडेड लाइब्रेरी सही चुनाव होगा। म्यूजिक-बुक कॉम्बो लाइब्रेरी के लिए अपनी लाइब्रेरी में स्पीकर्स या म्यूजिक सिस्टम जोड़ दें, जिससे पढ़ाई के दौरान आप बैकग्राउंड म्यूजिक का आनंद भी लेती रहें। इसके अलावा दीवार या छत से रस्सियों, पाइप या मेटल चैन के सहारे लटके हुए ट्रेंडी और इनोवेटिव बुकशेल्व्स आपके साथ आपके गेस्ट्स को भी काफी आकर्षक लगेंगे।
जापानी जेन और मैजिक थीम लाइब्रेरी

यदि इन सभी लाइब्रेरी आइडियाज की बजाय आप कुछ अलग तरह की लाइब्रेरी बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए जापानी मिनिमलिस्ट लाइब्रेरी या मैजिक थीम लाइब्रेरी बेहतर साबित होगी। जहां लकड़ी, टाटामी मैट और लो-हाइट बुकशेल्व्स के साथ जापानी जेन थीम वाली लाइब्रेरी आपको एक शांत और ध्यान केंद्रित करने वाली लाइब्रेरी का आनंद देगी, वहीं हैरी पॉटर या लॉर्ड ऑफ द रिंग्स जैसी थीम अपनाकर आप अपने लिए एक जादुई लाइब्रेरी बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको पुरानी दिखने वाली लकड़ी, टेपर कैंडल्स और विंटेज लैंप्स का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा कुछ अलग तरह की लाइब्रेरी में आप अपने लिए इंडस्ट्रियल स्टाइल लाइब्रेरी भी बनवा सकती हैं। मेटल और वुड कॉम्बिनेशन से बना यह लाइब्रेरी एक रफ और रस्टिक लुक देगा। इसके अलावा पाइप्स और ओपन शेल्व्स इसे और खास बना देंगे। सिर्फ यही नहीं नेचुरल स्टोन और वुड के मिक्स से आप एक रस्टिक और कैबिन-स्टाइल लाइब्रेरी भी बना सकती हैं, जो आपको अपने ही घर में एक अलग दुनिया का एहसास कराएं।