फ्रेंडशिप डे आना वाला है, ऐसे तो दोस्तों को तोहफे देने के लिए किसी भी खास ओकेजन या दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर तोहफे को थोड़ी शिद्दत से बनाना है और अपने हाथों से बनाते हुए सस्टेनेबल बनाना है, तो आप थोड़ी प्लानिंग कर सकती हैं। आइए जानें विस्तार से।
DIY ग्रीटिंग कार्ड

ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट करना एक शानदार तरीका है कि आप अपने मन की बात अपनी दोस्त से कह पाएं और उसे अगर घर में बनाया जाए, तो प्यार और अच्छे से सामने आएगा, एहसास और फीलिंग आप पहुंचा पाएंगी। इसलिए, घर में बने ग्रीटिंग कार्ड की अहमियत बहुत होती है और इन्हें जरूर आप अपने उनको पहुंचा पाएंगी, जिनसे आप अपनी फीलिंग शेयर करना चाहती हैं, इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी नहीं करनी है, क्रेप पेपर्स को लेना है और उस पर अपनी पसंद की चीजें सजानी हैं, आप कुछ पत्ते लगा कर भी इसे बना सकती हैं और यह बेहद सुंदर नजर आते हैं। इसके अलावा, प्यारे-प्यारे मेसेज भी लिखे जा सकते हैं। इसलिए यह एक सस्टेनेबल गिफ्ट होगा, जिसमें आपको कुछ भी खरीद कर लाने की जरूरत नहीं है और आपके दोस्त भी आपकी मेहनत और शिद्दत देख कर तारीफ करते नहीं थकेंगे।
बोतलें सजा कर दें
बोतल एक ऐसी चीज है, जो हमारे घर में हमेशा फेंक दी जाती है, उसके इस्तेमाल के बारे में अधिक सोचा ही नहीं जाता है, फिर ये गंदगी फैलाती है, जबकि अगर बात को जाये क्रिएटिविटी की तो आसानी से इन्हें आर्ट में बदला जा सकता है। दरअसल, ऐसे कई चीजों की बोतलें होती हैं, जैसे वाइन, परफ्यूम, जैम, कॉफी और अचार की बोतलों को बहुत ही अच्छे तरीके से रचनात्मक स्टाइल अपना कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। कई तरह के जार को टेबल लैंप को भी डिजाइन किया जा सकता है। इन्हें प्लांटर भी बना सकते हैं, तो आप अपनी दोस्त को कुछ मेसेज लिख कर भी इसे अच्छे से सजा कर दे सकती हैं। इस आइडिया को भी आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
सोप बार

सोप बार भी ऐसी चीज हैं, जिसका इस्तेमाल आप खूब कर सकती हैं और यह भी एक सस्टेनेबल आइडिया हो सकता है गिफ्ट करने के लिए। सोप बार को भी घर में बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। सोप बार की यह खूबी होती है कि यह घर पर भी अच्छे से बनाने में दिक्कत नहीं होती है और यह इस्तेमाल में भी बहुत अधिक लायी जाती है, यही वजह है कि हम सोप बार का इस्तेमाल जरूर करते हैं।
कैंडल्स

कैंडल्स को अगर घर में बनाया जाए और कुछ कस्टमाइज कैंडल्स बनाये जाएं, तब भी यह बेहद सुंदर और खूबसूरत दिखते हैं। इसको बनाने के लिए आप पुराने कैंडल्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जो बचे हुए कैंडल्स हैं, उनको पिघला कर उसमें कई चीजें डाल कर इसे तैयार कर सकती हैं। कैंडल्स को काफी अच्छे से सुंदर तरीके से स्पार्कल लगा कर भी तैयार किया जा सकता है और यह बेहद सुंदर नजर आते हैं।
इयररिंग्स

हैंडमेड इयररिंग बनाने का तरीका भी कमाल का होता है, यह आपको संवारने में मदद करता है, यह भी अपनी बेस्टी को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकता है, जिसे आपको जरूर बनाने और गिफ्ट करने के बारे में सोचना चाहिए, इसके लिए आप घर पर रखे बटन्स और बाकी की कागज की चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्क्रंची

अगर आपकी दोस्त को सजने-संवरने का शौक है, तो स्क्रंची भी एक बेहद अच्छा गिफ्ट हो सकता है, जिसे घर में जितने भी खराब पड़े कपड़े हैं, उन्हें काट-काट कर तैयार किया जा सकता है।
बैग्स
आपको पता है अगर आपकी जींस गड़बड़ हो गई है, तो आपको बैग्स बनाने के लिए मटेरियल मिल गए हैं। आप ऐसा महसूस कीजिए। इसलिए बैग्स बनाने के लिए पुरानी जींस का इस्तेमाल करके सस्टेनेबल तरीके से फ्रेंडशिप डे मनाइए। यकीनन आपकी दोस्त को यह आइडिया पसंद आएगा।
बुकमार्कर

अगर आपकी दोस्त को पढ़ने-लिखने का बेहद शौक है और वह सजा कर अपने काम करने की शौकीन हैं, तो आपके लिए एक आइडिया यह भी है कि आप उनको बुकमार्क या बुकमार्कर ही गिफ्ट में दे दें, यह बेहद सुंदर तरीका है कि आप खुद इन्हें दें और उन्हें इस माध्यम से खुद को याद करने का मौका दें। गौर करें, तो इसको बनाना कठिन नहीं होता है। बस आपको पुराने पड़े शादी के कार्ड या कार्डबोर्ड का दोबारा इस्तेमाल कर लेना है। आप घर पर पड़ीं बेकार पुरानी पत्रिकाओं, कागजों, लिफाफों और डिब्बों से भी सुंदर बुकमार्क बना सकती हैं। आप चाहें तो सबसे पहले कार्ड को किसी भी आकार में काटें, फिर इन्हें रंग कर, इस पर रंगीन कागज चिपका दें। फिर इसे सही तरीके से मोड़ें और फिर इस पर रिबन चिपका दें। अब किसी भी पन्ने पर इसको लगा दें। तो इसे भी आप अपनी दोस्त को दें और खुश होने का मौका दें।