अक्सर हमें समय-समय पर इसकी जरूरत पड़ ही जाती है कि हम DIY कर सकें और फिर बॉक्स तैयार कर सकें। आइए जानते हैं कि कैसे तरह-तरह से हम घर में बॉक्स बना सकते हैं।
पेपर से बनने वाले बॉक्स

पेपर से बनने वाले बॉक्स कमाल के होते हैं, जिन्हें बेहद आसानी से बनाया जा सकता है और जिन्हें आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सकता है। पेपर से बनाना खासतौर से बॉक्सेस बनाना बेहद शानदार अनुभव होता है, जिसे खूबसूरत तरीके से सजाया जा सकता है, आपके पास अगर क्राफ्ट वाले पेपर हैं, तो उन्हें अच्छे से सजा कर खूबसूरत तरीके से रैप किया जा सकता है। इसको बनाने में एक अपना मजा है, अच्छी बात यह है कि सारी चीजें आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी और आप इनका इस्तेमाल कर सकेंगी। diy वाले बॉक्स बनाने के लिए रंग-बिरंगे पेपर्स का अच्छे से इस्तेमाल भी अच्छा रहेगा। आपके लिए भी चीजें आसान रहेंगी। इसको बनाने के लिए अपने मनचाहे किसी भी डिब्बे को लेना है और उस पर पेपर चढ़ा देना है और फिर सुंदर चीजों से डेकोरेट करके जिसे भी चाहें, उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं, आपको यह सब करना अच्छा ही लगेगा।
जिल्द वाले बॉक्स

अगर सस्टेनेबल चीजों की बात करें, तो आजकल बेहद आसानी से जिल्द, जिन्हें हमलोग अपने घर में सजाते हैं और किताबों में लगाते हैं, यहां आसानी से मिल जाते हैं। तो आपको उन्हें आसानी से रैप करना है और फिर बॉक्स के रूप में सजा देना है और फिर उसमें मन चाही चीजें डाल कर दे देनी हैं। इन्हें बनाना आसान भी है और किफायती भी हैं, तो आपको इनका इस्तेमाल भी करने की कोशिश करनी ही चाहिए, साथ ही इन्हें बनाना भी शुरू कर देना चाहिए।
कार्डबोर्ड के बॉक्स

हम सब जब घर में कुछ भी मंगाते हैं, तो फ्रूट्स वाले बॉक्स अमूमन कार्डबोर्ड में आते हैं, ऐसे में आप कार्डबोर्ड को अच्छे से साफ करके फिर उसको अच्छे से रंग कर सुंदर सजा कर उस पर अच्छे से लैशेज लगा दें। यह बेहद सुंदर नजर आते हैं। कार्डबोर्ड की अपनी खासियत यह भी होती है कि यह ठोस होते हैं, तो सुंदर दिखते हैं। इनमें आप फ्रूट्स और बाकी चीजें सजा कर ला सकती हैं और ड्राई फ्रूट्स वगैरह गिफ्ट करने के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
माचिस के डिब्बे से बॉक्स
अब आप सोच रहे होंगे कि भला माचिस के डिब्बे से भी कुछ किया जा सकता है, तो मेरा जवाब है हां किया जा सकता है, इन्हें रैप करके आप किसी को छोटे गिफ्ट्स जैसे बच्चों को कोई रिंग्स या ईयर रिंग्स या फिंगर रिंग्स जैसी कोई चीज दे सकती हैं। यह कमाल लगेंगी। आप इन्हें खूबसूरत पेपर से सजा सकती हैं।
अपने DIY बॉक्स के लिए सही कागज कैसे चुनें।
गिफ्ट बैग टेम्पलेट

यह उपहार देने के लिए बहुत अच्छे बैग बन जाते हैं, एक से अधिक गिफ्ट देना अगर आप चाहती हैं, तो इसके लिए यह सबसे अच्छा तरीका होगा। ये आपकी पार्टी के उपहारों को देने के लिए परसनलाइज्ड फीलिंग देंगे और अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में बस कुछ ही मिनट लगेंगे।
पीडीएफ पेपर से डिजाइन किए गए बॉक्स
PDF टेम्प्लेट मानक A4 पेपर पर फिट होने के लिए डिजाइन किए गए हैं। अगर आप 12x12 इंच के स्क्रैपबुक पेपर को आकार में काटने में परेशानी नहीं उठाना चाहते, तो लेटर साइज के कार्डस्टॉक के माध्यम से भी बॉक्स को रैप करके सुंदर तरीके से इन्हें सजा सकती हैं, आपको मजा आएगा।
किस तरह के कागज चुनें
ज्यादातर गिफ्ट बॉक्स के लिए, कागज जितना मजबूत होगा, उतना ही बेहतर होगा। अगर आप प्रिंट करने योग्य गिफ्ट बॉक्स बना रही हैं, तो कार्डस्टॉक इस्तेमाल करना सही होगा। ज्यादातर प्रिंटर हल्के कार्डस्टॉक या स्क्रैपबुक पेपर को संभाल सकते हैं। अगर आपका कार्ड प्रिंटर से चलाने के लिए बहुत मोटा है, तो आप पहले बॉक्स के डिजाइन को हल्के कार्डस्टॉक पर प्रिंट कर सकते हैं और उसे टेम्पलेट की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। छोटे बॉक्स के लिए, जिन्हें ज्यादा समय तक रखने की जरूरत नहीं होती, उन्हें ओरिगेमी पेपर या गिफ्ट रैपिंग पेपर जैसे विकल्प के माध्यम से बनाया जा सकता है। लेकिन पहले इन्हें आजमाकर देख लेना सही होगा। इन्हें जरूर देख लें। पतले कागज का मतलब है कि आपका बॉक्स उतना मजबूत नहीं होगा, जितना कार्डस्टॉक इस्तेमाल करने पर होता।
ओरिगामी गिफ्ट हाउस

ये ओरिगामी बॉक्स बनाने में आसान और मजेदार रहते हैं। इन्हें काटने या चिपकाने की जरूरत नहीं है। ये न सिर्फ एक शानदार गिफ्ट बॉक्स बनाते हैं, बल्कि क्राफ्ट की चीजें रखने के लिए भी बेहतरीन हैं। अपने आसान ओरिगामी बॉक्स के लिए नीचे और ऊपर का हिस्सा बनाने के बजाय, बॉक्स के नीचे वाले हिस्से में वाशी टेप लगाएं और बॉक्स तैयार करें। इन्हें DIY गिफ्ट बास्केट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। छोटे उपहार रखने के लिए जैसे, मोती, पेपर क्लिप, सहायक उपकरण, मिठाई या अन्य छोटी चीजों को अच्छे से संजों कर रखने के लिए यह बॉक्स अच्छे रहते हैं।
अन्य बॉक्स
अन्य dIY बॉक्स की बात करें, तो इस साल दुकानों से खरीदे गए गिफ्ट बैग्स को भूल जाइए और इन DIY हैप्पी हैलोवीन ट्रीट बैग्स का इस्तेमाल कीजिए। इन्हें बनाना बेहद आसान है। हैलोवीन पार्टियों, गिफ्ट्स या ट्रिक-एंड-ट्रीटर्स को देने के लिए बिल्कुल सही। बस इन्हें प्रिंट करना है, फिर इन्हें आपस में चिपकाना है और बैग तैयार हैं।