जब भी किसी को गिफ्ट देने की बात आती है, तो जेहन में एक बात चलती है कि फ्रेम क्यों न दिया जाये, लेकिन बाजार में काफी महंगे फ्रेम उपलब्ध रहते हैं, ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि घर पर कुछ गैर पड़ी चीजों से भी सुंदर फ्रेम कैसे बनाये जा सकते हैं।
आइसक्रीम स्टिक वाला फ्रेम

सबसे जो आसान तरीका होता है, जब आपको फ्रेम्स को काफी अच्छे तरीके से बनाना होता है और इसके लिए कुछ नहीं आपको बस कुछ आइसक्रीम स्टिक्स की जरूरत होगी, जिसे सजा कर आप एकदम आराम से फ्रेम बना सकती हैं। और वह भी घर बैठे आप इसे कर सकती हैं। तो आइसक्रीम स्टिक से DIY फोटो फ्रेम बनाने के लिए, आपको पॉप्सिकल स्टिक, गोंद (हॉट ग्लू या व्हाइट ग्लू) और पेंट, बीड्स या रिबन चाहिए। तो सबसे पहले, आपको फ्रेम का आकार (वर्ग या आयताकार) बनाने के लिए पॉप्सिकल स्टिक को एक साथ चिपका लेना है। अब इन सबको एक साथ चिपका लेने और पेंट करने के बाद सामग्रियों को सजा देना है और फिर अपनी तस्वीर लगा लेनी है या फिर जो भी तस्वीर लगानी हो, वो लगा दीजिए। इसके साथ आप फ्रेम पर कुछ लटकन भी सजा सकती हैं। जरूरी नहीं है कि केवल स्टिक ही चिपकाना है। यह आपके ऊपर है कि आप फ्रेम को किस तरह से सजाएं।
बटन वाले फ्रेम
बटन वाला फ्रेम बनाना सबसे आसान होता है, तरह-तरह के रंग-बिरंगे बटन्स को आपको बस फ्रेम में एक के बाद एक ग्लू से या किसी भी तरह की गोंद से चिपका लेना है और फिर उसमें अपनी पसंदीदा तस्वीर लगा लेनी है। यह कमाल का दिखेगा, यकीन मानिए आपको यह फ्रेम कहीं भी अपने घर में सजाने में काफी मजा आएगा। आप इसे कई तरीकों से बना सकती हैं। बटन आपके घर में मिल ही जायेंगे, बस अलग-अलग तरह के बटन्स को एक दूसरे के साथ रख कर चिपकाती हुईं चली जाएं, यह स्टाइल आपको काफी पसंद आएगा, आप किसी को गिफ्ट भी करेंगी, तो वे आपकी क्रिएटिविटी की तारीफें करते थकेंगे नहीं।
क्रोसिया वाले फ्रेम

अगर आप गौर करें, तो ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप क्रोसिया वाला लुक अपना कर फ्रेम को खूबसूरत दे सकती हैं। क्रोसिया का अंदाज इसमें सबसे अच्छा लगता है। क्रोसिया को फ्रेम पर चिपकाना बहुत अच्छा लगता है। क्रोसिया के तरह-तरह के डिजाइंस को आपको सजा लेना है और फिर उसे खूबसूरत लुक देना है, आप चाहें, तो केवल कुछ बने-बनाये मॉडल्स को भी किसी फ्रेम पर चिपका सकती हैं, यह बेहद सुंदर लगेंगे।
लकड़ी स्टिक से फ्रेम
सबसे पहले लकड़ी आपको थोड़े छोटे-छोटे खोजने हैं, उनको या तो रंग दें या स्पाकर्ल से उस पर रंग दें या गोल्डन, सिल्वर या अपनी पसंद का जो भी कलर है, वो लगा दें, इसके बाद रस्सी से चारों कोनों को बांध दें, फिर बीच में कुछ फ्रेम में शीशा लगा दें और साथ में सपोर्ट के लिए कुछ कागज, इससे भी आपका फ्रेम अच्छी तरह से तैयार हो जायेगा।
कार्डबोर्ड वाले फ्रेम्स

अब अगर बात कार्ड बोर्ड की करें, तो इन्हें बनाने के लिए आपको फालतू पड़े सारे कार्डबोर्ड को एकत्रित कर लेना है और फिर उनको एक साथ फ्रेम के आकार में काटने की कोशिश करना है, आपको यह काफी अच्छे लगेंगे। इसके लिए आपको फ्रेम जिस तरह का आपको चाहिए उस तरह का पतला-पतला काट के एक-दूसरे पर चिपका देना और फिर उस पर अपनी पसंद की चीजें रिबन, फ्लावर्स या ऐसी ही कुछ चीजें चिपका देनी है और डेकोरेट कर देना है, आपको यह शानदार दिखेगी। आपको बता दें कि आमतौर पर कार्डबोर्ड को एक रैक्टैंगुलर शेप में काट लेना है, फिर कार्डबोर्ड को बीच से रेक्टैंगुलर शेप में वापस काट लेना है। फिर फ्रेम को पेंट कर लेना है। अब इसके बाद, आपको कलरफुल पेपर को स्टार और हार्ट जैसी किसी शेप में काट लेना है और फिर बटन, बीड्स, ग्लिटर और स्टिकर्स जैसी कोई भी चीज लें और इसे अपने इच्छानुसार फ्रेम पर चिपका लेना है। अब आपको जिसकी भी तस्वीर लगानी है, लगा लीजिए। यह किसी लिविंग रूम में अच्छी लगेगी।
पुराने पिक्चर फ्रेम
पुराने पिक्चर फ्रेम की बात करें, तो उन्हें कई फेंकने लगते हैं, जबकि हमें ऐसा कभी करना नहीं चाहिए। उन्हें उन्हें रीयूज तरीके से यूज करना है और फिर फ्रेम जैसा ही बना लेना है और इसे बनाना कोई कठिन काम नहीं है। आपको उन्हें अच्छे से पेंट कर देना है या फिर फ्रेम के चारों ओर कोई कलरफुल पेपर लगा देना है या अखबार का भी इस्तेमाल आप कर सकती हैं और फिर पिक्चर फ्रेम तैयार लेना है, आपके पुराने पिक्चर फ्रेम अच्छे दिखेंगे। यह आपके घर के बेडरूम वॉल्स पर अच्छे दिखेंगे।
स्पार्कल वाला फ्रेम

स्पार्कल वाला फ्रेम बहुत अच्छा दिखता है, अगर आप एक सही स्टिक वाले फ्रेम को बना कर उस पर स्पार्कल डाल कर, उन्हें सही रूप देना है और फिर यह फ्रेम आपको खूबसूरत दिखेंगे और शानदार तरीके से आप इन्हें सजाने के बारे में सोच सकती हैं, जो भी आपने फ्रेम बनाया है, उन पर गोल्डन, सिल्वर या अपनी पसंद का कोई भी रंग आप चुन सकती हैं। बच्चों के रूम में यह अच्छे दिखेंगे। ऑफिस के डेस्क पर भी यह अच्छे दिखेंगे।
पुराने कागज का फ्रेम
पुराने पड़े कागज के फ्रेम भी काफी सुंदर दिखते हैं, जिन्हें आपको देखना और समझना चाहिए कि यह कैसे फ्रेम बन सकते हैं, तो आपके अगर पुरानी पड़ीं मैग्जीन हैं, तो उन्हें बहुत आराम से फ्रेम का रूप दिया जा सकता है। इसको बनाने के लिए कार्डबोर्ड का एक टुकड़ा आपको काट लेना है, फिर जितना बड़ा आप फ्रेम चाहती हैं, वह ले लें और अपनी तस्वीर के लिए एक छेद काटें। फ्रेम जितना आप चाहें, उस अनुसार बेसिक आयताकार चुनें फिर दो या तीन अलग-अलग तस्वीरों के लिए खिड़कियों के साथ एक बड़ा आधार काट लेना है और फिर अपनी तस्वीरों को रखने के लिए प्रत्येक तस्वीर की खिड़की के पीछे कंस्ट्रक्शन पेपर जोड़ लेना है। फिर कागज को तीन तरफ से चिपका लेना है, आपका फ्रेम तैयार है।
सिप वाले फ्रेम

सिप लगे फ्रेम्स भी सुंदर दिखते हैं। सिप जब भी आपके फ्रेम्स पर सजे रहेंगे, अच्छे लगेंगे और इन्हें आपको जरूर आजमा कर देखना चाहिए। आपको करना यह है कि कोई फ्रेम्स लेना है और फिर उसको पूरी तरह से सजाने के बाद, उस पर सिप लगा लेना है, यह अच्छे भी दिखते हैं और खूबसूरत भी दिखते हैं, आपकी क्रिएटिविटी भी अच्छी तरह से इसमें नजर आएगी। यह किसी को तोहफे में देने में अच्छे लगेंगे।