घर में मौजूद सूखे हुए फलों के साथ सब्जियों के छिलकों से भी कई तरह के कार्य किए जाते हैं। खासतौर पर घर और गार्डन की सजावट के लिए सूखे हुए फूलों और सब्जियों का उपयोग किया जाता है। आप इसे जैविक कचरा भी मान सकती हैं। जैविक कचरा न केवल खाद बन सकता है, बल्कि थोड़ी रचनात्मकता से यह गार्डन की नैचुरल डेकोरेशन का हिस्सा बन सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
गार्डन पॅाट डेकोर

आप सुखाए गए फलों के छिलकों के साथ गार्डन पॅाट डेकोर बना सकती हैं। संतरे, नींबू, अमरूद आदि के छिलकों को सुखाकर आप छोटे पार्ट्स के किनारों पर चिपका सकती हैं या लटकने वाले गमलों को डेकोरेट कर सकती हैं। इससे यह होगा कि आपके गार्डन का लुक रंगीन हो जाएगा। यह गमलों को रंगीन, आकर्षक और नेचुरल रंग देता है। साथ ही आप इस तरह के अपने गार्डन को सस्टेनेबल लुक भी दे सकती हैं।
ड्राय फ्रूट्स( मेवा) के छिलकों से हैंगिंग डेकोर कैसे बनाएं

यह एक बेहतरीन रिसायकलिंग हैंगिग डेकोर का आइडिया है। इसे बनाने के लिए आप बादाम, पिस्ता, अखरोट, नारियल आदि के छिलकों का उपयोग कर सकती हैं। आपको इस छिलकों को अच्छी तरह से धोकर धूप में सूखा लेती हैं। यदि आप रंगीन डेकोर चाहती हैं, तो छिलकों के पेंट से रंग लें और फिर सूखने दें। आपको इसके बाद एक डिजाइन करना है। सुई की मदद के धागे पिरोएं। यदि छिलके सख्त हैं, तो पहले पतली कील से उसमें छेद करें। छिलकों के बीच बीड्स,बटन या रंगीन मोती लगाएं ताकि डेकोर और भी आकर्षक लगे। इसके बाद पिरोए हुए धागों को लकड़ी की छड़ी या ब्रांच में बांधें। सभी स्ट्रिंग को एक समान दूरी पर बांधें ताकि डेकोर संतुलित दिखे। आप अंत में अतिरिक्त सजावट के लिए फूल, पत्तियां रिबन आदि भी चिपका सकती हैं। ऊपर की ओर एक लूप बना लें जिससे आप यह डेकोर टांग सकें। नारियल के छिलकों के साथ आप बर्ड शेप्स या छोटे प्लेटफॉर्म बना सकती हैं।
सब्जियों के रंगीन टुकड़ों से आर्ट गार्डन स्टोन कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए चुकंदर, हल्दी, पालक, गाजर, बैंगन के छिलके, प्याज के छिलके और पत्तागोभी लें और सारी सब्जियों को छोटे-छोटे टुकड़े में कांटें। उन्हें थोड़े पानी के साथ उबाल लें और जब पानी रंग छोड़ने लगे, तब छानकर उसे ठंडा कर लें। आप इन रंगों को कुछ घंटों तक फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। इसके बाद पत्थरों को साबुन और पानी से धोकर साफ करें और सूखने दें। पत्थर पर पेंसिल या हल्के कोयले से स्केच बना सकती हैं। आप इसे नेचुरल रंगों से भरें और फिर सब्जियों के टुकड़े जैसे भिंडी, आलू, पत्तियां आदि को काटकर रंग में डुबाएं। और स्टोन को प्रिंट करें। स्टोन को पूरी तरह से सूखने दें। आप इसे गार्डन में डेकोरेशन के लिए बिछाएं। पौधों का नाम लिखकर नेम स्टोन बनाएं।
संतरे या नींबू के छिलकों से प्राकृतिक मोमबत्तियां

आप सूखे छिलकों को बाउल जैसी शेप में रखें और उनमें थोड़ा सा मोम और बाती डालकर नेचुरल टी लाइट्स बनाएं। आप इन्हें गार्डन डिनर या फिर किसी पार्टी के लिए सजा सकती हैं। यह दिखने में काफी आकर्षक दिखाई देता है।
सब्जियों के छिलकों से कम्पोस्ट आर्ट कैसे बनाएं
इसे बनाने के लिए सब्जियों के छिलके गाजर, चुकंदर, लौकी, प्याज, टमाटर, मटर की फली, पालक को लें। एक पुराना गमला, लकड़ी का टुकड़ा या मिट्टी की थाली बेस के लिए लें। सूखी पत्तियां, पेड़ की छाल, नारियल के रेशे के साथ मिट्टी की खाद लें। आप सूखे छिलकों को आकार देकर या ढेर में कलात्मक तरीके से रखकर छोटे गार्डन या फिर आर्ट पीस बनाए जा सकते हैं। इनमें धीरे-धीरे खाद भी बनती रहेगी। इससे आप सजावट और खाद दोनों का काम एक साथ होते हुए देख सकती हैं।