सस्टेनेबल डेकोर से घर को सजाना हमेशा से ही एक नायाब और खूबसूरत तरीका बना हुआ है। सस्टेनेबल डेकोर का मतलब लकड़ी, बांस या फिर मिट्टी से घर के विभिन्न कोनों की सजावट करना होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि लिनन से भी आप अपने घर की सजावट को खूबसूरत बना सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे लिनन से अपने घर की सजावट को आलीशान और लाजवाब बना सकती हैं।
लिनन पर्दे

आप अपने घर की सजावट के लिए लिनन का इस्तेमाल कर सकती हैं। लिनन के पर्दे दिखने में काफी खूबसूरत दिखाई देते हैं। आप अपने घर के लिए हल्के और हवादार लिनन के पर्दे लगा सकती हैं। यह दिखने में काफी खूबसूरत और प्राकृतिक दिखाई देती है। लिनन से एक तरह से आपका कमरा ठंडा रहता है, तो वहीं दूसरी तरफ यह कमरे में नमी और सुकून का माहौल भी बनाता है। आप लिनन के पर्दे लगाने के लिए सफेद, बेज या फिर हल्के भूरे रंग के पर्दे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लिनन बेडिंग

आप अपने घर के लिए पर्दे के अलावा लिनन की चादर, तकिए के कवर भी इस्तेमाल में ला सकती हैं। यह आपकी नींद को आरामदायक बनाता है। उल्लेखनीय है कि लिनन की बेडिंग गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्मी का अहसास देती हैं। इसलिए यह आपके लिए काफी उपयोगी रहता है। आप एक ही लिनन सेट को साल भर इस्तेमाल कर सकती हैं। यह समय के साथ मुलायम होता है और इसकी उम्र कॉटन से अधिक होती है। लिनन पर मौजूद हल्की सिलवटें रूम को कैजुअल, शांत और वॉर्म फील देती है। यह आपके घर के हर तरह की थीम और रंग पर फिट बैठती है। लिनन बेडशीट के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग लिनन डुवेट कवर, थ्रो और कुशन इस्तेमाल करें। आपके घर को लिनन के बेडिंग के साथ होटल वाला रॉयल लुक मिलता है।
लिनन कुशन और थ्रो से घर की सजावट

आप अपने सोफा और बेड पर लिनन कुशन को अल-अलग आकार और रंगों की लेयरिंग के साथ सजा सकती हैं। लिनन के थ्रो को एक कोने में फैलने से यह आपके घर और कमरे के लुक को आरामदायक और नेचुरल बनाता है। टेक्सचर वाले लिनन (जैसे हैंडमेड या स्लब फिनिश) सजावट को और भी क्लासिक बनाते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि लिनन की सादगी को बढ़ाने के लिए इसके साथ लकड़ी, जूट, बांस और मिट्टी के आइटम मिलाएं।
लिनन टेबल से घर को कैसे सजाएं

लिनन टेबल से आप नेचुरल और एलिगेंट तरीके से अपने घर की सजावट कर सकती हैं। आप लिनन के टेबल क्लाथ से टेबल को ढंकें। यह क्लीन और क्लासिक लुक देता है। आप टेबल के लिए सफेद, बेज और ग्रे जैसे न्यूट्रल रंग हर तरह के टेबल और थीम के साथ सजा सकती हैं। आप किसी त्योहार या फिर पूजा के मौके पर एम्ब्रॉयडरी या फिर ब्लॉक प्रिंटेड लिनन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। खाना परोसते समय लिनन नैपकिन का आप इस्तेमाल कर सकती हैं। नैपकिन में हल्के रंग और हैंडमेड टेक्सचर का चुनाव सुंदरता बढ़ाता है। कमरे में लकड़ी के फर्नीचर, इंडोर प्लांट्स, बांस या जूट से सजावटी वस्तुओं को हल्के रंगों की वॉल पेंट कर सकती हैं।
लिनन से दीवार की सजावट

आप लिनन के वॉल हैंगिंग से सजावट कर सकती हैं। आप लिनन के कपड़े पर हाथ से कढ़ाई, ब्लॉक प्रिंटिंग या पेंटिंग कराकर हैंडमेड वॉल हैंगिंग बना सकती हैं। आप किसी लकड़ी के सपोर्ट से इसे टांग सकती है। साधारण या टेक्सचर्ड लिनन को सुंदर लकड़ी या मेटल फ्रेम में डालें। आप इसमें सूखे फूल, लेटरिंग, कढ़ाई या स्टेंसिल आर्ट भी जोड़ सकते हैं। यह दीवार पर बहुत एलिगेंट और शांत वातावरण बनाता है। बड़े आकार के प्रिंटेड या हैंडक्राफ्टेड लिनन पीस को दीवार पर सजा सकती हैं। एक साधारण लिनन कपड़े को दीवार पर पिन या क्लिप से टांगें और उस पर ड्राई फ्लावर बुके, छोटे हैंगिंग प्लांट्स या कागजी लाइट्स लगाएं।