उत्तर प्रदेश के बागपत में सूक्ष्म उद्यम योजना के जरिए महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत यह सारा कार्य सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। इस योजना के लिए महिलाओं को सबसे पहले परीक्षा देनी होगी। इसी के आधार पर महिलाओं का चयन लखपति दीदी के लिए किया जाएगा। आइए जानते हैं विस्तार से।
ज्ञात हो कि बागपत जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उद्यम सखी बनाने का कार्य जारी है। आजीविका मिशन के तहत कई तरह के कार्य किए जायेंगे। साथ ही गांव स्तर पर यूनिट की स्थापना करते हुए युवाओं को महिलाएं जागरूक करेंगी। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय बैंकों की मदद भी ली जा रही है, ताकि महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता मिल पाए और उन्हें किसी अन्य तरह की आर्थिक परेशानी उठानी न पड़े। इसलिए महिलाओं को परीक्षा देनी होगी और एक सही तरह की चयन प्रक्रिया के बाद महिलाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की सदस्य होनी चाहिए। साथ ही इस योजना के जरिए सूक्ष्म उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए, तो इस तरह की योजना महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में सबसे अधिक सहायक होगी।
महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए विभिन्न व्यवसायों कौशलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। जैसे कि सिलाई-बुनाई, ड्रोन संचालन,मरम्मत आदि। इसके साथ ही महिलाओं को वित्तीय साक्षरता भी दी जाएगी। महिलाओं को इस योजना के कारण पूरी तरह से ट्रेनिंग दी जाएगी कि कैसे वह छोटे उद्योग के साथ अपना व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू कर बाजार में जाकर अपने सामान को बेंच सकती हैं।