वाकई हम सबके लिए गोल्डी कुमारी एक मिसाल हैं। जी हां, बिहार के नालंदा की रहने वालीं गोल्डी कुमारी महज 17 साल की पैरा-एथलीट हैं, जिन्होंने बचपन में एक दुखद घटना से उबरकर शॉट पुट, डिस्कस और जेवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन करके खुद को हिम्मत की राष्ट्रीय मिसाल बनाया है। आइए जानें विस्तार से।
*Image used is p
गोल्डी कुमारी ने वाकई इस सोच को बदल दिया कि अगर जीवन में आपने कुछ खो दिया तो रास्ते बंद हो जाते हैं, बल्कि अगर मनुष्य चाहे, तो अपनी सोच और कुछ कर दिखाने के जज्बे को भी कामयाब बना देते हैं। जैसा कि गोल्डी ने कर दिखाया। उन्होंने खुद को कमजोर कभी नहीं माना और न ही खुद को कमजोर होने दिया। सिर्फ 10 महीने की उम्र में, गोल्डी ने एक ट्रेन हादसे में अपनी मां और अपना बाएं हाथ खो दिया था। लेकिन फिर भी उन्होंने अपने जीवन की त्रासदी को खुद पर हावी होने नहीं दिया। अपने पिता और दादी की परवरिश में वह पली और बढ़ीं। बता दें कि उनके पिता संतोष कुमार एक किसान हैं। गौरतलब है कि गोल्डी ने 8वीं क्लास में नॉर्मल एथलीटों के साथ मुकाबला करना शुरू किया और एक स्कूल इवेंट में शॉट पुट और भाला फेंक में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता। अगर उनके करियर की सफलता को देखा जाये, तो थाईलैंड में वर्ल्ड एबिलिटीस्पोर्ट यूथ गेम्स (पहले वर्ल्ड पैरा ओलंपिक यूथ गेम्स) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, उन्होंने एक गोल्ड (शॉट पुट) और दो सिल्वर मेडल जीते। साथ ही गुजरात में 12वीं नेशनल जूनियर और सब-जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2023) में शॉट पुट में गोल्ड जीता। वहीं बेंगलुरु में 2024 की नेशनल चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में गोल्ड और शॉट पुट और भाला फेंक दोनों में सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं 2024 में उन्हें खेल में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसलिए वे हमेशा ही कई अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणादायक रहेंगी। गौरतलब है कि वर्ष 2026 की शुरुआत में, गोल्डी अपनी ट्रेनिंग जारी रखे हुए हैं। साथ ही हाल ही में उन्होंने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 18 अंडर 18 अवॉर्ड 2025 जीता है। वह अभी कोच सुष्मिता सिंह राय की देखरेख में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) कोलकाता सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं और उनका लंबा लक्ष्य पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना है।
*Image used is only for representational purpose