मिलिए बसंती निंगवाल से, जो बड़वानी जिले की हैं और उन्होंने अपने गांव में एक सफल कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) शुरू किया है, जो 100 से ज्यादा लोगों को जरूरी फाइनेंशियल और डॉक्यूमेंट सर्विस दे रहा है। आइए जानें विस्तार से।
बसंती निंगवाल मध्य-प्रदेश से हैं और उन्होंने एक शानदार काम अपने इलाके में किया है। जी हां, उन्होंने ऐसे सर्विस सेंटर की शुरुआत की है, जो 100 से ज्यादा लोगों को जरूरी फाइनेंशियल और डॉक्यूमेंट सर्विस दे रहा है। जी हां, ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (TRI) के सपोर्ट से यानी कि सहयोग से और साथ ही 80 हजार के लोन से, उन्होंने अपने इलाके में बैंकिंग सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोला है और वर्ष 2025 के आखिर तक, वह अपने गांव के 50 परिवारों के 100 से ज्यादा लोगों को सर्विस दे रही हैं और हर महीने लगभग 8 हजार कमा रही हैं। उनके काम ने स्थानीय बदलाव को बढ़ावा दिया है, जिससे यह पता चलता है कि ग्रामीण महिलाएं सीमित औपचारिक शिक्षा के बावजूद कैसे आर्थिक आजादी हासिल कर सकती हैं और कम्युनिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बना सकती हैं। उन्होंने शुरू में नेशनल रूरल लाइवलीहुड्स मिशन (NRLM) के तहत एक सेल्फ-हेल्प ग्रुप के लिए बुककीपर के तौर पर काम किया, जहां उन्होंने फाइनेंशियल रिकॉर्ड रखने और ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट में महारत हासिल की। उनका अगला लक्ष्य ऑपरेशन्स को बढ़ाना और यह पक्का करना है कि उनकी बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो।
*Image used is only for representational purpose