मुंबई जैसे महानगर में, जहां हम हर रोज शहरी शोर, भागदौड़ की जिंदगी जीते हैं, जहां घर के कामकाज से दूर और ऑफिस के टेंशन से दूर सुकून के कुछ पल की तलाश करनाचाहते हैं और वह भी साहित्य के माध्यम से, तो ‘बुक गार्डन’ से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती। जी हां, तन्मयी ठाकुर से, जो मुंबई के विले पार्ले ईस्ट इलाके में एक ऐसा बुक स्टोर संचालितकरती हैं, जहाँ लोग साहित्य के माध्यम से सुकून ढूंढ सकते हैं। कैसे। देखिए इस वीडियो में।